Hrithik Roshan dancing with his son at a wedding
Hrithik Roshan dancing with his son at a wedding

Summary: कजिन की शादी में ऋतिक रोशन का डांस बना शोस्टॉपर, वीडियो वायरल

ऋतिक रोशन ने चचेरे भाई ईशान रोशन की शादी में अपने धमाकेदार डांस से सभी का दिल जीत लिया। बेटों और गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Hrithik Roshan Dance Video: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपने डांस मूव्स के चलते हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। वह इतना शानदार डांस करते हैं कि लोगों का दिल जीत लेते हैं। अब हाल ही में उन्हें अपने चचेरे भाई ईशान रोशन की शादी में शामिल होते हुए देखा गया। ईशान ने ऐश्वर्या सिंह के साथ 23 दिसंबर को सात फेरे लिए है। यहां भी उन्होंने अपने डांस से लोगों का दिल जीत लिया।

सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इसमें ऋतिक को अपने पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। एक्टर के पिता राकेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है। इसमें सबा आजाद, पिंकी रोशन और सुनैना रोशन नजर नहीं आ रहे हैं। शादी से एक्टर का डांस भी जमकर वायरल हो रहा है।

ऋतिक रोशन को अपने कजिन की शादी में बेटे रेहान रोशन और हृदान रोशन के साथ जमकर डांस करते हुए देखा गया। उनके साथ गर्लफ्रेंड सब आजाद भी मौजूद हैं। यह सभी डांस फ्लोर पर धूम मचाते दिखाई दे रहे हैं। यहां एक्टर के साथ उनकी भतीजी सुरानिका सोनी और पश्मीना रोशन भी मौजूद थी।

एक्टर अपने बेटों के साथ 1999 के फेमस गाने इश्क तेरा तड़पावे पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी। रेहान व्हाइट एथेनिक आउटलेट में दिखाई दिए और हृदान ने अपने पिता की तरह ब्लैक ड्रेस पहनी थी।

जैसे ही एक्टर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस ने इस पर जमकर कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा ऋतिक रोशन के बच्चों को अच्छी चीजें विरासत में मिली है। एक ने कहा रोशन भाई सिर्फ डांस नहीं करते स्टेज पर आग लगा देते हैं, ईशान की शादी में एकदम शो स्टॉपर। एक ने कहा वाह बहुत बढ़िया। एक यूजर ये कहता दिखा कि हमें और चाहिए प्लीज। एक ने बोला ऋतिक का डांस देखकर बहुत अच्छा लगता है। एक ने कहा वो बहुत सिंपल लेकिन एनर्जेटिक हैं।

ऋतिक रोशन ने शादी में स्टाइलिश एंट्री की और वेन्यू के बाहर इंतजार कर रहे फोटोग्राफर्स का ध्यान अपनी और खींच लिया। वो अपने बेटों के साथ पहुंचे और अंदर जाने से पहले फोटोग्राफर्स का अभिवादन किया। राकेश रोशन को भी वेन्यू पर देखा गया। सभी मुस्कुराकर पोज देते दिखाई दिए।

ऋतिक रोशन ने करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में सबा के साथ हाथों में हाथ डाले एंट्री लेकर अपने रिश्ते पर पहली बार खुलकर मुहर लगा दी। इस खास मौके पर दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींच लिया। इससे पहले ऋतिक की शादी सुज़ैन खान से हुई थी, जिनसे उन्हें दो बेटे रेहान और हृदान हैं। हालांकि, दोनों ने आपसी सहमति से साल 2014 में अलग होने का फैसला किया था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन हाल ही में अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए थे। इस एक्शन एंटरटेनर में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...