Dharmendra fired a real bullet at Amitabh Bachchan on the set of Sholay
Dharmendra fired a real bullet at Amitabh Bachchan on the set of Sholay

Summary: धर्मेन्द्र ने अमिताभ बच्चन पर चला दी थी असली गोली

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की फिल्म शोले के दौरान घटा वह खतरनाक वाकया आज भी लोगों के रोंगटे खड़े कर देता है, जब झुंझलाहट में धर्मेंद्र ने असली गोली चला दी थी, जो अमिताभ के कान के पास से गुजर गई। सालों बाद अमिताभ ने इस घटना को कौन बनेगा करोड़पति पर याद किया।

Dharmendra Real Bullet Incident on Amitabh: धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के वह स्टार थे, जिनकी स्माइल में अपनापन और एक्टिंग में सच्चाई हमेशा झलकती रही। अब जब धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं हैं, तो उनका जाना उनके लाखों फैंस को अंदर से खाली कर गया है। ऐसे में  लोग उनकी फिल्मों, उनकी कहानियों और उनकी पर्सनालिटी को लगातार याद कर रहे हैं। ऐसे समय में उनकी सुपरहिट फिल्म “शोले” से जुड़ा एक किस्सा फिर चर्चा में है, जब धर्मेन्द्र ने अमिताभ बच्चन पर असली गोली चल दी थी। इस बात को अमिताभ बच्चन ने खुद सबको बताया था।

फिल्म “शोले” के सेट पर अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने कई शानदार एक्शन सीन साथ निभाए थे। सलीम और जावेद की लेखनी और दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री ने इस फिल्म को अमर बना दिया। लेकिन कई बार दर्शकों को पर्दे पर जो जादू दिखता है, उसके पीछे बड़े जोखिम और मुश्किलें छिपी होती हैं। ऐसा ही एक मौका फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग के दौरान सामने आया। 2020 में “कौन बनेगा करोड़पति” के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि उस दिन धर्मेंद्र काफी थक चुके थे और बार-बार एक ही शॉट दोहराने से उनके अंदर झुंझलाहट बढ़ने लगी थी।

अमिताभ उस समय एक ऊंची पहाड़ी पर खड़े थे, जबकि धर्मेंद्र नीचे की ओर थे। सीन के अनुसार धर्मेंद्र को बार-बार एक ट्रंक खोलकर उसमें से गोली और बारूद निकालना था, लेकिन कई टेक होने के बावजूद वह सीन ठीक से नहीं हो पा रहा था। बढ़ती बेचैनी और गुस्से में उन्होंने अचानक एक असली गोली बंदूक में भरकर ट्रिगर दबा दिया। अमिताभ बच्चन ने बताया कि जैसे ही गोली चली, एक तेज “वूश” की आवाज उनके कान के बिल्कुल पास से होकर गुजरी। लेकिन किस्मत ने उन्हें उस दिन सुरक्षित रखा। 

Dharmendra actually fired a real bullet at Amitabh Bachchan on the set of Sholay
Dharmendra actually fired a real bullet at Amitabh Bachchan on the set of Sholay

अमिताभ ने यह भी कहा कि शोले के सेट पर ऐसे कई खतरनाक पल आए, जिन्हें याद कर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं, और फिर भी यह अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा। यह किस्सा उन्होंने तब शेयर किया था, जब शो पर आए CRPF DIG प्रीत मोहन सिंह ने फिल्म “शोले” के उस सीन की तारीफ करते हुए कहा कि अगर वीरू के पास कुछ और गोलियां होतीं, तो वह जी यानी अमिताभ को बचा लेते। इसी बात ने अमिताभ को उस दिन की असल घटना की याद दिला दी थी।

अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र के निधन से हुए गहरे आघात को अपने हालिया सोशल मीडिया संदेश में जाहिर किया। X पर उन्होंने लिखा कि एक और “बहादुर और विशाल व्यक्तित्व” दुनिया से चला गया, एक ऐसी चुप्पी छोड़कर, जिसमें दर्द लगातार सुनाई देता है। उन्होंने धरम जी को उस पर्सनालिटी के रूप में याद किया, जिसकी महानता सिर्फ उनके शानदार व्यक्तित्व में नहीं, बल्कि उनके बड़े दिल और सादगी में भी बसती थी। बच्चन साहब ने आगे लिखा कि धर्मेंद्र अपने साथ पंजाब के गांव की मिट्टी की खुशबू और सादापन लेकर आए थे और अपने शानदार करियर के उतार-चढ़ाव में भी अपने इस मूल स्वभाव को कभी नहीं छोड़ा। फिल्म जगत में दशक दर दशक बदलाव आते रहे, परंतु धरम जी अपनी प्यारी सी मुस्कुराहट और अपनापन के साथ हमेशा वैसा ही बने रहे।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...