Give a fashionable twist to your dupatta with your saree
Give a fashionable twist to your dupatta with your saree

Saree with Dupatta: दुपट्टा सिर्फ साड़ी का हिस्सा नहीं, बल्कि सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। थोड़े से ड्रेपिंग एक्सपेरिमेंट्स से आप हर मौके पर अपना लुक नया बना सकती हैं।

शादियों का मौसम दस्तक दे चुका है और अगर आप साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो दुपट्टे को यूं ही मत छोड़िए। थोड़ी क्रिएटिविटी और स्टाइल के साथ दुपट्टा कैरी कर आप अपने पूरे लुक को ट्रेंडी और
ग्लैमरस बना सकती हैं। बस जरूरत है सही ड्रेपिंग स्टाइल चुनने की। आइए जानते हैं आठ शानदार तरीके, जिनसे आप अपनी साड़ी को नया ट्विस्ट दे सकती हैं- बस दुपट्टा हो सही अंदाज में।

यह स्टाइल साड़ी पहनने के सबसे पारंपरिक और सदाबहार तरीकों में से एक है। इसमें दुपट्टे को 5-6 बराबर की प्लिट में फैलाकर एक कंधे पर पिन किया जाता है। इस ड्रेपिंग से साड़ी का पूरा डिजाइन दिखता है और लुक बेहद सॉफ्ट व ग्रेसफुल लगता है। बोट नेक, स्लीवलेस या ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ यह स्टाइल बहुत जंचता है। यह लुक न केवल शादियों और रिसेप्शन के लिए परफेक्ट है, बल्कि ऑफिस पार्टियों और पारंपरिक आयोजनों में भी क्लासी दिखता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक सादगी में भी आकर्षक लगे, तो यह स्टाइल जरूर अपनाएं।

अगर आप ऐसी स्टाइल चाहती हैं जिसमें स्टाइलिश टच के साथ आराम भी हो, तो यह ड्रेपिंग तरीका आपके लिए सही रहेगा। इसमें दुपट्टा बिना प्लिट किए एक कंधे पर डाला जाता है और उसका दूसरा सिरा कमर के चारों ओर घुमाकर साइड में पिन किया जाता है। यह स्टाइल आपके हाथों को फ्री
रखता है, जिससे आप आसानी से मूव कर सकती हैं और समारोह का आनंद ले सकती हैं। यह ड्रेपिंग त्यौहारों, हल्के पारिवारिक आयोजनों, संगीत या दोस्तों की शादी में पहनने के लिए परफेक्ट है। इसमें अगर आप हल्के जॉर्जेट या ऑर्गेंजा फैब्रिक का दुपट्टा इस्तेमाल करें, तो लुक और भी
मॉडर्न लगेगा।

यह स्टाइल आज की फैशन-फॉरवर्ड महिलाओं की पहली पसंद बन गया है। इसमें दुपट्टे को प्लिट किया जाता है और एक कंधे पर डालने के बाद कमर पर एक स्टाइलिश बेल्ट से सुरक्षित किया जाता है। यह न केवल आपके फिगर को डिफाइन करता है बल्कि पूरे लुक को स्ट्रक्चर्ड और
ट्रेंडी बनाता है। अगर आप हल्के फैब्रिक जैसे- नेट, ऑर्गेंजा या साटन चुनती हैं, तो यह ड्रेपिंग और भी आकर्षक लगेगी। आप चाहें तो बेल्ट की जगह मेटैलिक चेन, ब्रोच या स्टोन बेल्ट का प्रयोग भी कर सकती हैं। यह स्टाइल रिसेप्शन, कॉकटेल पार्टी या इंडो-वेस्टर्न थीम वाली शादी के लिए
परफेक्ट है।

Cape Style Draping – Royal and Glamorous Look
Cape Style Draping – Royal and Glamorous Look

अगर आप अपने लुक में कुछ नया और अलग चाहती हैं, तो केप स्टाइल ड्रेपिंग अपनाएं। इसमें दुपट्टा दोनों कंधों पर इस तरह फैलाया जाता है कि यह एक केप या श्रग की तरह लगे। इसके सिरों को हल्के से लटकने दें या पिन से सुरक्षित करें। यह स्टाइल खासकर एम्बेलिश्ड, सीक्विन या नेट दुपट्टों के साथ बेहद शानदार दिखता है। यह लुक आपको एक प्रिंसेस जैसा फील देता है और संगीत, रिसेप्शन या डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट चॉइस है। यह स्टाइल न केवल रॉयल दिखता है बल्कि आपको एक एलिगेंट फिनिश भी देता है।

Half Saree Style – A Fusion of Tradition and Trend
Half Saree Style – A Fusion of Tradition and Trend

हाफ साड़ी स्टाइल उन महिलाओं के लिए है जो पारंपरिक लुक को मॉडर्न टच के साथ पेश करना चाहती हैं। इसमें दुपट्टे को बीच से प्लिट करके एक सिरा कमर में टक किया जाता है और दूसरा सिरा विपरीत कंधे पर डाला जाता है। यह ड्रेपिंग देखने में लहंगे जैसी लगती है और साड़ी को एक नया रूप देती है। त्यौहारों, पूजा या पारिवारिक आयोजनों के लिए यह स्टाइल एकदम सही है। अगर आप साउथ इंडियन स्टाइल की साड़ी या कॉन्ट्रास्ट कलर का दुपट्टा इस्तेमाल करें, तो यह लुक और भी
आकर्षक लगेगा। यह स्टाइल आपको ट्रेडिशनल टच के साथ-साथ फैशनेबल वाइब भी देता है।

Over-the-head elegance: The epitome of grace and elegance
Over-the-head elegance: The epitome of grace and elegance

यह ड्रेपिंग उन मौकों के लिए परफेक्ट है जहां आपको सादगी और मर्यादा दिखानी हो। इसमें दुपट्टे को सिर के ऊपर से डाला जाता है और दोनों साइड से हल्की प्लिट बनाकर कंधों पर पिन किया जाता है। इस स्टाइल से चेहरा बहुत ग्रेसफुल दिखता है और यह धार्मिक आयोजनों, पूजा या शादी की रस्मों के लिए सबसे उपयुक्त है। अगर आप चाहती हैं कि सिर पर दुपट्टा डालने के बावजूद आपका लुक स्टाइलिश लगे, तो हल्के एम्ब्रॉयडरी वाले या नेट फैब्रिक के दुपट्टे का चयन करें। यह स्टाइल आपको ट्रेडिशनल और एलिगेंट दोनों बनाता है।

फ्रंट क्रॉस ड्रेप उन महिलाओं के लिए है जो अपने लुक में थोड़ा एक्सपेरिमेंट पसंद करती हैं। इसमें दुपट्टे को एक कंधे से क्रॉस करते हुए सामने लाया जाता है और कमर पर पिन किया जाता है। यह ड्रेप न केवल आपको स्लिम दिखाता है बल्कि लुक में एक कंटेम्परेरी ट्विस्ट भी लाता है। आप चाहें तो बेल्ट या ज्वेल्ड पिन के साथ इसे और स्टाइलिश बना सकती हैं। यह लुक पार्टी, कॉकटेल नाइट या फ्रेंड्स गेट-टूगेदर के लिए शानदार विकल्प है। अगर आप मोनोक्रोम साड़ी पहन रही हैं, तो इसके साथ कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा कैरी करने से लुक और भी निखरेगा।

अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक सहज भी लगे और आकर्षक भी, तो यह स्टाइल आपके लिए परफेक्ट है। इसमें दुपट्टे को बिना प्लिट किए बस एक कंधे पर डालकर पीछे से खुला लटकने दिया
जाता है। यह लुक खासकर भारी एम्बेलिश्ड या सीक्विन दुपट्टों के साथ बहुत सुंदर लगता है। इस ड्रेप से दुपट्टे की पूरी खूबसूरती उभरकर आती है और लुक बेहद ग्लैमरस दिखता है।

सपना झा गृहलक्ष्मी पत्रिका में बतौर सोशल मीडिया मैनेजर और सीनियर सब एडिटर के रूप में साल 2021 से कार्यरत हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता...