Overview:
चेतन भगत ने बताया कि 2 स्टेट्स के लिए पहले शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा के नाम पर विचार किया गया था, लेकिन बाद में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट को चुना गया।
SRK and Priyanka were the First Choices for 2 States: पॉपुलर राइटर चेतन भगत ने हाल ही में एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर खुलकर बात करते नजर आए हैं। इस बातचीत में उन्होंने न सिर्फ अपने करियर, मेंटल हेल्थ और पापुलैरिटी के उतार-चढ़ाव पर बातचीत की, बल्कि परिवार और पिता बनने के अनुभव पर भी दिल से बातें साझा कीं। चेतन भगत ने अपने नोवेल्स पर बनी फिल्मों के अनुभवों को याद करते हुए बताया कि कैसे 2 स्टेट्स जैसी फिल्म की शुरुआत में ही शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े सितारों के नाम पर विचार किया गया था। लेकिन बाद में अर्जुन और आलिया को चुना गया, जिसने फिल्म में नई ताजगी भर दी। चेतन ने अपने इंटरव्यू में शाहरुख की विनम्रता और “काई पो चे” की सफलता के किस्से भी साझा किए।
‘2 स्टेट्स’ के लिए पहले चुने गए थे शाहरुख और प्रियंका
चेतन भगत ने खुलासा किया कि शुरुआत में 2 स्टेट्स को फिल्माने की जिम्मेदारी फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज के पास थी। उस समय फिल्म के मुख्य किरदारों के लिए कई बड़े नामों पर चर्चा चल रही थी। उन्होंने बताया, उस वक्त शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रियंका चोपड़ा के नाम सामने आए थे। मुझे याद है उस दौर में हर बड़े सितारे का नाम इस फिल्म से जोड़ा गया था।
उन्होंने ने आगे कहा कि जब आखिरकार फिल्म के लिए अर्जुन और आलिया को साइन किया गया, तब वे थोड़े हैरान थे। उन्होंने कहा, “सच कहूं तो जब उन्होंने कहा कि नया डायरेक्टर है, और हीरो-हीरोइन अर्जुन और आलिया होंगे, तो मुझे लगा ‘अच्छा, ये तो वो कास्ट नहीं है जिसके बारे में पहले बात हुई थी।’” लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह कास्टिंग फिल्म के लिए एकदम सही थी, क्योंकि इन युवा कलाकारों ने कहानी में ताजगी भर दी।
‘काई पो चे’ को बताया अब तक की सबसे बेहतरीन अडैप्टेशन
चेतन भगत ने बातचीत के दौरान बताया कि उनकी एक और किताब ‘द 3 मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफसी’ पर आधारित फिल्म काई पो चे! को भी शुरू में बड़े कलाकारों ने मना कर दिया था। लेकिन जब सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव और अमित साध ने ये भूमिकाएँ निभाईं, तो फिल्म ने इतिहास रच दिया। चेतन ने कहा, “हर एक्टर ने ‘काई पो चे’ को मना कर दिया था, लेकिन आखिरकार जिन लोगों ने इसे किया, उन्होंने इसे अमर बना दिया। यह मेरी किताब पर बनी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है।”
शाहरुख खान की विनम्रता ने जीता दिल
चेतन भगत ने इंटरव्यू में शाहरुख खान से जुड़ी एक प्यारी याद भी साझा की। उन्होंने बताया कि जब वे अपनी मां के साथ ओम शांति ओम के सेट पर पहुंचे थे, तो शाहरुख ने खुद उनके लिए कुर्सी खींची। चेतन ने कहा, वह इतने बड़े स्टार होकर भी काफी विनम्र हैं। जब मैं मोहित सूरी के साथ उनके घर गया था, तब शूट खत्म होने के बाद शाहरुख हमें कार तक छोड़ने आए। उनकी यह सादगी और व्यवहार आज भी मुझे याद है।
