Summary: क्या सच में गोविंदा को मराठी एक्ट्रेस से है प्यार, पत्नी का खुलासा
पारस छाबड़ा आबरा का डाबरा शो पॉडकास्ट में सुनीता आहूजा ने अपने बारे में खुलकर बात की। उन्होंने गोविंदा के अफेयर के बारे में भी कहा कि उन्होंने अब तक गोविंदा को रंगे हाथ नहीं पकड़ा है।
पिछले कुछ समय से एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं। हाल ही में सुनीता ने पारस छाबड़ा आबरा का डाबरा शो पॉडकास्ट के दौरान अपने दिल की बातें खुलकर शेयर कीं और इसमें गोविंदा के अफेयर की खबरों पर बातचीत पर भी शामिल थी। यही नहीं, सुनीता आहूजा ने कृष्ण अभिषेक के साथ हुए विवाद पर भी खुलकर बोला।
क्या मराठी एक्ट्रेस से है गोविंदा को प्यार?
बीते कुछ महीनों से गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में दरार की खबरें बार-बार सुर्खियों में रही हैं। कई बार दोनों ने इन खबरों को नकारा, लेकिन अफवाहों का दौर थमा नहीं। इसी बीच सुनीता ने साफ कहा कि उन्होंने भी गोविंदा के एक मराठी एक्ट्रेस से अफेयर की बातें सुनी हैं, लेकिन बिना सबूत कुछ कहना सही नहीं होगा।
उनके शब्दों में, “मैंने सुना है, पर जब तक अपनी आंखों से नहीं देखती, मैं कुछ नहीं कह सकती। अफवाहें बहुत होती हैं, लेकिन मैं जब तक रंगे हाथ नहीं पकड़ लेती, सच देखे बिना किसी नतीजे पर नहीं पहुंचती। अब गोविंदा को बेटी और बेटे के करियर के बारे में सोचना चाहिए। अगर मुझे सच पता चला तो मैं खुद मीडिया को आमंत्रित करके उन्हें बताऊंगी।”
हर औरत को होना चाहिए आत्मनिर्भर
सुनीता ने बातचीत में अपनी आर्थिक आजादी और खुद पर भरोसे की बात बड़े आत्मविश्वास से रखी। उन्होंने बताया कि वह अब व्लॉगिंग करती हैं और सिर्फ चार महीनों में उन्हें यूट्यूब का सिल्वर बटन भी मिल चुका है। उन्होंने कहा, “औरत को खुद पर खड़ा होना चाहिए। अपनी कमाई से मिलने वाली खुशी अलग होती है। पति पैसे देता है, पर दस बार पूछने के बाद। अपनी कमाई की मिठास अलग ही होती है।”
सुनीता की बड़े घर की फरमाइश
अपने घरेलू जीवन की झलक दिखाते हुए सुनीता ने बताया कि वह फिलहाल अपनी बेटी टीना और बेटे यश के साथ चार बेडरूम वाले घर में रहती हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, “यह घर हमारे लिए छोटा है। मैं पॉडकास्ट के जरिए चिची से कहना चाहती हूं, एक पांच बेडरूम वाला बड़ा घर दिलाओ, नहीं तो फिर देख लेना!”
कृष्णा अभिषेक से हुई सुलह
सबसे दिल छू लेने वाला पल तब आया जब सुनीता ने अपने भतीजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह से पुराने मतभेद खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा, “अब किसी बच्चे से कोई झगड़ा नहीं है। कृष्णा मेरा ही बच्चा है, उसका बचपन मेरे साथ बीता है। अब मैं बस चाहती हूं कि सारे बच्चे खुश रहें, मुस्कुराते रहें। आरती जल्दी मां बने, वही मेरी दुआ है।”
गोविंदा और सुनीता का रिश्ता
1987 में गोविंदा और सुनीता ने शादी की थी लेकिन इस शादी को सबसे छिपा कर रखा था। 1989 में बेटी टीना के जन्म के बाद उन्होंने अपनी शादी का राज खोला/ शादी के बाद से गोविंदा और सुनीता ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन हर बार यह जोड़ी साबित करती है कि प्यार सिर्फ रोमांस नहीं, बल्कि धैर्य, समझ और साथ निभाने का नाम है।

