Sunita Ahuja
Sunita Ahuja

Summary: गोविंदा की पत्नी सुनीता बोलीं — “आरती-कृष्णा दोनों मेरे बच्चे हैं, अब बस खुश रहो

सुनीता आहूजा ने हालिया बातचीत में साफ कहा कि आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक दोनों उनके बच्चे हैं और अब वह परिवार में प्यार और एकजुटता चाहती हैं। उन्होंने आरती की शादी पर खुशी जताई, नानी बनने की इच्छा व्यक्त की।

Sunita Ahuja Emotional Message: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में वह कई जगह इंटरव्यूज़ देती नज़र आ रही हैं और उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू कर दिया है। हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में सुनीता ने पहली बार खुलकर आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक के साथ अपने रिश्तों पर बात की। साथ ही उन्होंने नानी बनने की इच्छा जताई और आरती के पति की भी तारीफ की।

आरती-कृष्णा मेरे बच्चे हैं

आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक के साथ हुए विवाद पर सुनीता आहूजा से बेहद भावुक अंदाज़ में कहा, “मेरा किसी बच्चे से कोई झगड़ा नहीं है। आरती और कृष्णा दोनों मेरे बच्चे हैं। अब उम्र नहीं रह गई है लड़ाई-झगड़े करने की। बहुत हो चुका, अब सब खुश रहें।”

कृष्णा मेरे पास पले-बढ़े हैं

बातचीत के दौरान सुनीता ने बताया कि उन्होंने भले ही आरती को नहीं पाला, लेकिन कृष्णा उनके पास ही बड़े हुए। उन्होंने कहा, “आरती को मैंने नहीं पाला था। जब वो पैदा हुई थीं, मैंने सासू मां से कहा कि मैं उसे पाल लेती हूं, पर उन्होंने कहा कि आगे तुम्हारे अपने बच्चे होंगे। फिर आरती को गीता भाभी ने पाला। लेकिन कृष्णा मेरे पास ही पला-बढ़ा है। मेरे लिए सभी बच्चे बराबर हैं। अब मैं पुरानी बातें भूल चुकी हूं। बस चाहती हूं कि सब बच्चे मिल-जुलकर रहें, खुश रहें।

Sunita Ahuja talks about Krishna Abhishek and Arti
Sunita Ahuja talks about Krishna Abhishek and Arti

आरती जल्दी माँ बने, यही दुआ है

सुनीता आहूजा ने आरती सिंह के लिए अपनी दुआएं देते हुए कहा, “मैं चाहती हूं कि आरती जल्द मां बने और उसके बच्चे को मैं गोद में उठाऊं। उसकी शादी देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। वो बहुत अच्छी बच्ची है, हर किसी के साथ खड़ी रहती है। उसे एक अच्छा जीवनसाथी मिला है, और वो उसे डिजर्व भी करती है।”

उन्होंने आगे कहा, “आरती और कृष्णा, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। मैं हमेशा तुम्हारी मां जैसी ही रहूंगी। अब जो होना था, हो गया। अब आगे बढ़ो। मैं भी बूढ़ी हो रही हूँ और तुम्हारी भी उम्र बढ़ रही है। अब समय है खुश रहने का।” बस अब हंसी-खुशी रहो।” उन्होंने कहा, “आई लव यू आरती, आई लव यू कृष्णा”।

सुनीता की यह बातचीत साफ दिखाती है कि वो पुरानी कड़वाहट को पीछे छोड़कर परिवार में प्यार और एकता चाहती हैं। उनकी बातों में मां का वो स्नेह झलकता है जो रिश्तों को जोड़कर रखने की कोशिश करता है, ना कि तोड़ने की। गोविन्दा और उनकी पत्नी के भांजे कृष्णा के साथ विवाद पिछले कुछ समय से चल रहा था। हालाँकि, थोड़े समय पहले कृष्णा ने भी कहा था , “अगर मेरी मामी मुझसे नाराज हैं, तो मैं उसे गुस्सा नहीं, बल्कि प्यार मानता हूं। उनके गुस्से में भी मेरे लिए ढेर सारा स्नेह है। और अगर कभी मैं कुछ कह देता हूं या नाराज हो जाता हूं, तो वो भी हमारे रिश्ते का हिस्सा है — ये सब हमारे परिवार का प्यार ही है।”

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...