Overview:
आपकी साड़ी काफी अहम रोल अदा कर सकती है। ऐसे में जरूरी है कि महिलाएं ऐसी साड़ियां चुनें जो स्टाइलिश होने के साथ ही ग्रेसफुल भी हों।
Trending Saree for Wedding: शादी-फंक्शन आपके परिवार-रिश्तेदारों में हो या फिर दोस्तों के यहां, हर बहू के लिए यह एक स्पेशल मौका होता है अपना इंप्रेशन जमाने का। इन मौकों पर आपकी साड़ी काफी अहम रोल अदा कर सकती है। ऐसे में जरूरी है कि महिलाएं ऐसी साड़ियां चुनें जो स्टाइलिश होने के साथ ही ग्रेसफुल भी हों। अगर आप भी खास मौकों पर सही साड़ी चुनने में परेशानी महसूस करती हैं तो आइए आज ढूंढ़ लेते हैं इसका हल।
साटन साड़ी में दिखें स्लिम
साटन सिल्क साड़ियां इन दिनों एक बार फिर से ट्रेंड में हैं। इनकी खास बात यह है कि ये लाइट वेट होती हैं और आपको स्लिम दिखाती हैं। इन दिनों हैवी बॉर्डर वर्क भी चलन में हैं। आप एक स्टाइलिश लॉन्ग स्लीव चोली पैटर्न ब्लाउज के साथ इस साड़ी को वियर कर सकती हैं।
सिल्क बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा साड़ियां इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। ये स्टाइलिश और सोबर लुक आपको देती हैं। लेकिन अगर आप इसमें कुछ नया चुनना चाहती हैं तो ऑर्गेंजा और सिल्क का मेल बेस्ट है। इस ऑर्गेंजा साड़ी का सिल्क बॉर्डर और जैक्वार्ड लाइन्स इसे रॉयल टच दे रहे हैं। यही कारण है कि सिंपल होते हुए भी यह आपको ग्रेसफुल लुक देगी।
टिशू सिल्क साड़ी विद हैवी ब्लाउज
ट्रेडिशनल के साथ ही मॉडर्न अंदाज अपनाना चाहती हैं तो आप टिशू सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। ये साड़ियां शिमरी लुक के साथ ही आपको रॉयल लुक देती हैं। ये लाइट वेट साड़ियां किसी भी शादी फंक्शन के लिए एक परफेक्ट च्वाइस हो सकती हैं। इसके हैवी बॉर्डर से आपके लुक में चार चांद लग सकते हैं। साथ में हैवी ब्लाउज चुनें और पाएं स्टाइलिश बहू का लुक।
गोटा बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी
वैसे तो साड़ियों में गोटा वर्क हमेशा से ही ट्रेंड में रहता है। लेकिन अब गोटा बॉर्डर का दौर एक बार फिर से लौट आया है। किसी भी सिंपल साड़ी को गोटा बॉर्डर हैवी बना सकता है। अगर आप भी सिंपल और सोबर साड़ी की तलाश में हैं तो गोटा बॉर्डर साड़ियां चुन सकती हैं। साड़ी का फैब्रिक आप ऑर्गेंजा, शिफॉन, सिल्क या जॉर्जेट चुन सकती हैं। इसके साथ गोटा ब्लाउज काफी अच्छा लगता है।
साड़ी विद लॉन्ग कोट
गुलाबी सर्दियों का दौर शुरू हो चुका है। लेकिन साड़ी पर शॉल और स्वेटर वियर करना काफी बेकार लगता है। ऐसे में आप साड़ी मैचिंग विद लॉन्ग कोट वियर कर सकती हैं। साड़ी की मैचिंग का लॉन्ग मिरर कोट एक शानदार विकल्प हो सकता है। ऐसे लॉन्ग मिरर कोट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं।
पैठणी साड़ी को चुनें
पैठणी साड़ियां काफी ग्रेसफुल लगती हैं। ये सिल्क साड़ियां आपको एक परफेक्ट वेडिंग लुक देती हैं। आजकल कई बॉलीवुड एक्ट्रेस पैठणी साड़ियों में नजर आती हैं। इसके बॉर्डर और पल्लू पर होने वाला बारीक जरी वर्क इनकी खासियत होती है।
कट वर्क बॉर्डर साड़ी
बॉर्डर साड़ियों की जान होती हैं। इन दिनों सिंपल के साथ ही कट वर्क साड़ियां चलन में हैं। इन साड़ियों में बॉर्डर वर्क स्टाइलिश लगता है। हैवी ब्लाउज के साथ ये साड़ियां और भी ग्रेसफुल लगती हैं। ऐसी साड़ियां आपको हर रेंज में आसानी से मिल जाएंगी।
सिल्क साड़ियां हैं एवरग्रीन
अगर आप साड़ियों में कोई एवरग्रीन ऑप्शन चुनना चाहती हैं तो सिल्क साड़ी आपके कलेक्शन में होनी चाहिए। ऐसी साड़ियां हमेशा चलन में रहती हैं। साथ ही ये आपको शानदार लुक देगीं।
