वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का चलन काफी बढ़ गया है। हालांकि, अब सिनेमा घरों को वापस से खोलने की इजाजत दे दी गई है, लेकिन अब ज्यादातर लोग अपने घर को ही मिनी थियेटर बनाना चाहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Hindi OTT Shows लेकर आए हैं जो आप आराम से घर में बैठकर ही देख सकते हैं। हालांकि, इनमें से कुछ फिल्में पहले थिएटर में रिलीज हो चुकी हैं पर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी धमाल मचा रही हैं।
चेहरे

कब: 27 अगस्त 2021
कहां: अमेजॉन प्राइम वीडियो
कास्ट: अमिताभ बच्चन, रिया चक्रवर्ती, इमरान हाशमी, रघुवीर यादव, अनु कपूर
डायरेक्टर: रूमी जाफरी
भाषा: हिंदी
गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद रिया चक्रवर्ती को जेल की हवा खानी पड़ी थी, जिसके बाद अब रिया ने ‘चेहरे’ फिल्म के साथ वापसी की है. अगर आपको सस्पेंस वाली फिल्में दिलचस्प लगती हैं तो आप यह फिल्म जरुर देखें। पूरी फिल्म एक घर के अंदर ही बुनी गई है जिसे 4 लोग अदालत बना देते हैं और यहां खेल खेलते हैं। खेल-खेल में ही दुर्घटनाएं हो जाती हैं जिसके बाद सब तहस-नहस हो जाता है। इस मूवी में सभी किरदार की भूमिका काफी दिलचस्प है और उनका अभिनय भी शानदार है।
होम

कब: 29 अगस्त 2018
कहां: एएलटी बालाजी
कास्ट: अमोल पराशर, अनु कपूर, चेतना पांडे, सुप्रिया पिलगाओंकर, हिमानी शिवपुरी, अंकित शाह
डायरेक्टर: हबीब फैजल
भाषा: हिंदी
सीरीज के टाइटल से ही साफ समझ आता है कि इसकी कहानी एक फैमिली और घर के आसपास बुनी गई है। वेब सीरीज होम एक मिडिल क्लास फैमिली के ऊपर आधारित है। एक ऐसी फैमिली जो काफी खुशहाल है लेकिन एक नोटिस आने के बाद परिवार की पूरी खुशियों पर पानी फिर जाता है। सीरीज में इस समस्या से कैसे निकला जाए इस बारे में बताया गया है। पूरी कोशिश की गई है कि एक मिडिल क्लास फैमिली की सारी समस्याएं और गंभीर परिस्थितियों को इस कहानी में उतारा जाए।
गंस ऑफ बनारस

कब: 28 फरवरी 2020
कहां: अमेजॉन प्राइम वीडियो
कास्ट: करण नाथ, नतालिया कौर, तनवीर राव, अनिरुद्ध सिंह, विनोद खन्ना, रंजीत
डायरेक्टर: शेखर सूरी
भाषा: हिंदी
अगर आपको तमिल फिल्में देखना पसंद है और ऐक्शन प्रेमी हैं तो आपके लिए यह फिल्म अच्छी साबित हो सकती है। इसमें आपको भरपूर ऐक्शन देखने को मिलेगा। साथ ही, आपको बता दें कि यह तमिल फिल्म की रीमेक है जिसे हिंदी भाषा में बनाया गया है।
नकाब

कब: 15 सितंबर
कहां: एम एक्स प्लेयर
कास्ट: ईशा गुप्ता, मल्लिका शहरावत, गौतम रोडे
डायरेक्टर: सौमिक सेन
भाषा: हिंदी
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मल्लिका शहरावत ने लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कदम रखा है। वहीं, यह सीरीज मल्लिका की पहली वेब सीरीज है। यह सीरीज एक क्राईम थ्रिलर सीरीज है जिसका सस्पेंस अंत तक बना रहता है। यह कहानी इंस्पेक्टर की जिंदगी के आसपास बुनी गई है। अगर आपको सस्पेंस वाली फिल्में पसंद हैं तो आप यह मूवी जरुर देखिए।
हिज स्टोरी

कब: 25 अप्रैल 2021
कहां: एलटी बालाजी और zee5 ओरिजिनल
कास्ट: प्रिय मणि, सत्यदीप मिश्रा, मृणाल दत्त, चारू शंकर, रियेन तेजानी, नितिन भाटिया
डायरेक्टर: प्रशांत भागीया
भाषा: हिंदी
हिज स्टोरी सीरीज के टाइटल से ही साफ समझ आ रहा है कि यह है किसी लड़के की कहानी है। ये सीरीज ऐसी है जो आपके नजरिए को एक अलग दिशा में ले कर जाएगी। इस सीरीज की स्टोरी दो समलैंगिक लड़को की जिंदगी के आसपास बुनी गई है। वहीं, कहानी में ट्विस्ट शुरू में ही आ जाता है। दरअसल, दोनों मुख्य कलाकारों में से एक की शादी पहले ही हो चुकी होती है। शादी के बाद दूसरा लड़का उसकी जिंदगी में तूफान बन कर आता है। ये तूफान कैसे शांत होता है इस पर पूरी कहानी लिखी गई है।
