Allu Arjun and Atlee
Allu Arjun and Atlee

Summary: सेट से लीक हुआ एटली निर्देशित फिल्म AA22xA6 से अल्लू अर्जुन का लुक

अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म AA22xA6 की एक कथित लीक फोटो इंटरनेट पर वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गई। उनके सुपरहीरो लुक और नए हेयरस्टाइल ने फैंस को उत्साहित कर दिया है।

Allu Arjun Superhero Look: दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार और आइकन स्टार कहे जाने वाले अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “AA22xA6” को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि इसका निर्देशन दक्षिण के पॉपुलर डायरेक्टर एटली कर रहे हैं, वहीं दीपिका पादुकोण इसमें फीमेल लीड के रूप में नजर आने वाली हैं। यह एक साइ-फाई एक्शन फिल्म है, जो अपने ग्रैन्ड स्केल और यूनिक कॉन्सेप्ट के कारण पहले से ही दर्शकों के बीच रुचि जगा चुकी है।

Allu Arjun, Atlee and leaked photo from AA22xA6 set
Allu Arjun, Atlee and leaked photo from AA22xA6 set

हाल ही में इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हुई, जिसे देखकर फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है। इस फोटो में अल्लू अर्जुन सुपरहीरो जैसी ड्रेस पहने और मैन बन हेयरस्टाइल में दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में बड़ा नीला पर्दा भी नजर आ रहा है, जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि यह फिल्म की शूटिंग का हिस्सा यानी बैकग्राउन्ड हो सकता है। लेकिन कुछ फैन्स का मानना है कि यह फोटो अल्लू अर्जुन की नहीं भी हो सकती, क्योंकि फिलहाल उनकी हेयरस्टाइल ऐसी नहीं है। बावजूद इसके, यह फोटो सोशल मीडिया पर तहलका मचाकर वायरल हो चुकी है।

इस फोटो के सामने आते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #AA22xA6 ट्रेंड करने लगा। कई यूजर्स ने लिखा, “क्या यह सचमुच अल्लू अर्जुन का लुक है या कोई और?” कुछ ने इसे लेकर मीम्स बनाए तो कुछ ने इस अंदाज में उन्हें पहले से ही “साउथ का सुपरहीरो” करार दे दिया। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि यह फोटो फेक है क्योंकि अल्लू अर्जुन सर कुछ दिन पहले तक क्लीन शेव थे। दिलचस्प बात यह है कि अब तक अल्लू अर्जुन और फिल्म निर्माताओं की ओर से इस लीक तस्वीर पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में अल्लू अर्जुन पहली बार एक साथ चार अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे। इनमें दादा, पिता और दो बेटों का रोल शामिल है। यानी पूरी एक पीढ़ी की कहानी को वह पर्दे पर दिखाने वाले हैं। यह एक्सपेरिमेंट न सिर्फ उनके लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी बेहद खास साबित होगा, क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी इतने विविध किरदार एक ही फिल्म में नहीं निभाए।

फिल्म “AA22xA6” की कास्टिंग भी बेहद दमदार है। दीपिका पादुकोण के अलावा, इसमें रश्मिका मंदाना और जान्हवी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। हाल ही में यह खबर भी सामने आई कि तमिल कॉमेडियन और अभिनेता योगी बाबू भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। बताया जा रहा है कि मुंबई में अल्लू अर्जुन, मृणाल ठाकुर और योगी बाबू के साथ एक अहम सीन को भी शूट किया गया है। इस तरह “AA22xA6” सिर्फ एक एक्शन एडवेंचर ही नहीं, बल्कि मल्टी स्टारर फिल्म होने वाली है, जो हर दर्शक वर्ग को आकर्षित करेगी।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...