Summery- आर्यन की गर्लफ्रेंड का ग्लैमरस अंदाज
Bads Of Bollywood प्रीमियर पर लारिसा बोनेसी का ब्लैक जालीदार लुक छाया, आर्यन खान संग अफेयर की चर्चा फिर तेज हुई।
Who is Larissa Bonesi: आर्यन खान ने अपने पिता शाह रुख खान की छवि से हटकर बॉलीवुड में अपनी खुद की राह चुन ली है। जहां फैंस उन्हें ऑन-स्क्रीन देखना चाहते थे, वहीं उन्होंने कैमरे के पीछे रहकर डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा। उनकी पहली वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड‘ अब नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रही है और इसके लॉन्च इवेंट ने पूरे बॉलीवुड को अपनी ओर खींच लिया। मुंबई में हुए इस भव्य प्रीमियर में इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे जुटे। रेड कारपेट पर चमक बिखेरने वालों में से एक थीं आर्यन की कथित गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
ब्लैक जालीदार ड्रेस में छा गईं लारिसा बोनेसी
प्रीमियर नाइट पर जब लारिसा बोनेसी रेड कारपेट पर उतरीं तो कैमरों की फ्लैश लगातार उन पर ही थम गईं। ऑफ-शोल्डर ब्लैक जालीदार ड्रेस, हाथों में ग्लव्ज़ और चमकती बैंगल्स पहने उन्होंने पूरे लुक को एक रॉयल टच दिया। उनकी स्माइल और कॉन्फि़ेंट वॉक ने वहां मौजूद हर किसी को पल भर के लिए थाम दिया। सोशल मीडिया पर जैसे ही उनकी तस्वीरें वायरल हुईं, फैंस के बीच आर्यन और लारिसा के रिश्ते को लेकर अटकलें फिर से तेज हो गईं। दिलचस्प बात यह रही कि दोनों ने इस मौके पर एक-दूसरे के साथ कोई पोज़ नहीं दिया, जिससे रहस्य और भी गहरा गया।
इंडस्ट्री के दिग्गज भी बने गवाह
इस प्रीमियर को खास बनाने पहुंचे कई बड़े नामों में आकाश अंबानी अपनी पत्नी आकाश अंबानी और भाई अनंत अंबानी की पत्नी राधिका के साथ नजर आए। उनकी मौजूदगी ने इस इवेंट की चमक को और बढ़ा दिया। वहीं इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर, एक्टर्स और फिल्ममेकर्स ने भी आर्यन की पहली क्रिएटिव कोशिश की सराहना की। आर्यन का यह कदम बॉलीवुड में नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरा है, जो पारंपरिक रास्तों से हटकर अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं।
लारिसा बोनेसी का फिल्मी सफर
ब्राज़ील में जन्मी लारिसा बोनेसी की जिंदगी कभी आसान नहीं रही। कम उम्र में पिता को खोने के बाद उन्होंने सिर्फ 13 साल की उम्र में चाइना में मॉडलिंग और एक्टिंग से करियर की शुरुआत की। साल 2011 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘देसी ब्वॉयज’ से डेब्यू किया था, जिसमें जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार जैसे सितारे थे। इसके बाद वह गो गोवा गोन और पेंटहाउस एंड घाटी जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। उनके ग्लैमरस अंदाज़ और डांस मूव्स ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई है। उनकी मेहनत और संघर्ष ने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया, जहां वह रेड कारपेट पर आत्मविश्वास से अपना जलवा बिखेर रही हैं।
कब शुरू हुई थी रिलेशनशिप की चर्चा
आर्यन खान और लारिसा बोनेसी के अफेयर की चर्चाएं पहली बार 2023 में सामने आई थीं, जब दोनों को एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में साथ देखा गया था। इसके बाद भी वे कई पार्टियों और इवेंट्स में साथ दिखे, लेकिन दोनों ने कभी भी इस रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं दिया। बावजूद इसके, फैंस और मीडिया की नजरें अक्सर इस जोड़ी पर टिकी रहती हैं। लारिसा ने हाल ही में आर्यन की सीरीज़ के पहले लुक पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में उनकी तारीफ करते हुए लिखा था कि उन्हें उन पर गर्व है। यही पोस्ट अब उनके रिश्ते की अफवाहों को और हवा दे रहा है।
