Salman Khan got emotional over the allegations
Salman Khan got emotional over the allegations

Overview: सलमान खान ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

अभिनेता सलमान खान ने अपने ऊपर लगे करियर बर्बाद करने के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि इन बातों से उन्हें बहुत दुख होता है। सलमान ने 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप के 'गुंडा' कहने वाले बयान पर भी कहा कि अगर वह गुंडा होते तो लोगों को काम नहीं देते।

Salman Khan Got Emotional Over The Allegations : सुपरस्टार सलमान खान ने अपने ऊपर लगे ‘करियर खत्म करने’ के आरोपों पर पहली बार खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने उन सभी लोगों को जवाब दिया, जिन्होंने उन पर आरोप लगाया कि वह दूसरों का करियर बर्बाद करते हैं। इस दौरान वह काफी भावुक नज़र आए। सलमान ने ‘दबंग’ फ़िल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप के ‘गुंडा’ कहने वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

‘मैंने किसका करियर खाया?’

सलमान खान ने बिग बॉस 19′ के ‘वीकेंड का वार में कहा “मुझे यह सुनकर बहुत दुख होता है कि लोग कहते हैं कि मैं उनका करियर खा गया।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने किसी का करियर नहीं खाया, बल्कि उन्हें काम देने में मदद की है। जब किसी को काम नहीं मिल रहा होता है, तो मैं उन्हें अपनी फिल्म में काम देता हूँ।” सलमान ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें इस तरह के आरोपों से बहुत दुख होता है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को भी इन बातों से तकलीफ होती है। उन्होंने कहा, “मैं लोगों को कहता हूँ कि अगर किसी को काम चाहिए तो मेरे पास आओ, मैं उन्हें काम दूँगा। मैंने कभी किसी का काम नहीं छीना है।”

‘गुंडा’ कहने पर दिया जवाब

‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने एक बार सलमान खान और उनके परिवार पर आरोप लगाया था कि वे ‘गुंडे’ हैं और उन्हें धमकी देते हैं। इस पर सलमान ने सीधा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “अगर मैं गुंडा होता, तो मैं किसी को इतना मौका नहीं देता कि वह मेरे ऊपर आरोप लगा सके। “सलमान ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उन्होंने हमेशा लोगों की मदद की है, और अगर उन्हें लगता है कि वे गुंडे हैं तो ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ अपने काम पर ध्यान देते हैं और लोगों की मदद करते हैं।

‘बिग बॉस’ के मंच से दिया जवाब

यह बयान ‘बिग बॉस 19’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में दिया गया था। शो में एक गेस्ट, शहनाज गिल ने सलमान खान से कहा था, “सर, आपने बहुत से लोगों का करियर बनाया है।” इसके जवाब में सलमान ने कहा, “मैंने कहां बनाया है किसी का करियर? करियर बनाने वाला ऊपरवाला होता है।” इसके बाद, उन्होंने अभिनव कश्यप और अन्य लोगों के आरोपों पर अपनी भड़ास निकाली।

Salman Khan got emotional over the allegations
Salman Khan got emotional over the allegations

अभिनव कश्यप के गंभीर आरोप

‘दबंग’ के निर्देशक अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने सलमान को सिर्फ ‘गुंडा’ ही नहीं, बल्कि ‘बदतमीज’ और ‘गंदा इंसान’ भी कहा था। अभिनव ने आरोप लगाया था कि सलमान एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं रखते और सिर्फ ‘सेलिब्रिटी होने की ताकत’ का आनंद लेते हैं।

अभिनव कश्यप ने यह भी आरोप लगाया था कि खान परिवार एक ‘स्टार सिस्टम’ चलाता है और अगर कोई उनकी बात से असहमत होता है, तो वे उसके करियर के पीछे पड़ जाते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके और उनके भाई अनुराग कश्यप के साथ भी ऐसा ही हुआ था।

सलमान का भावुक और दार्शनिक जवाब

सलमान ने अभिनव के आरोपों का सीधा जवाब दिया, लेकिन एक भावुक और दार्शनिक अंदाज़ में। उन्होंने कहा, “लांछन भी डाला है कि कितनों के डुबाए हैं। लेकिन डुबाने वाले तो मेरे हाथ में है ही नहीं।” यह कहकर उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि किसी का करियर बनाना या बर्बाद करना उनके हाथ में नहीं है, बल्कि यह सब ऊपरवाले की मर्जी पर निर्भर करता है।

सलमान का मदद करने वाला स्वभाव

सलमान खान पर आरोप लगते रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ, उन्होंने कई लोगों के करियर को भी मदद की है। इनमें से कुछ नाम हैं:

अतुल अग्निहोत्री: उन्हें ‘बॉडीगार्ड’ जैसी फिल्मों से सफलता मिली।

डेज़ी शाह: उन्हें ‘जय हो’ के साथ लॉन्च किया गया।

सूरज पंचोली: उन्हें ‘हीरो’ के साथ लॉन्च किया गया।

ज़हीर इकबाल: उन्हें ‘नोटबुक’ के साथ लॉन्च किया गया।

सलमान ने इन सभी लोगों को अपनी फिल्मों में काम देकर या लॉन्च करके उनके करियर को आगे बढ़ाया है, जो उनके ऊपर लगे आरोपों के बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने अपने बयान में भी इसी बात पर जोर दिया था कि वह लोगों का करियर बनाने में विश्वास रखते हैं, न कि उसे बर्बाद करने में।

यह सारी जानकारी दिखाती है कि सलमान का जवाब सिर्फ एक सरल प्रतिक्रिया नहीं थी, बल्कि यह उनके दिल के करीब के मुद्दों पर थी, जिस पर उन्होंने सालों बाद बात की।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...