Dalljiet Kaur with son Jaydon/Shalin Bhanot
Dalljiet Kaur with son Jaydon/Shalin Bhanot

Summary: टीवी एक्ट्रेस दलजीत के पूर्व पति ने किया बेटे से किनारा

टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर ने अपने बेटे जेडन को लेकर एक भावनात्मक खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व पति शालीन भनोट नौ साल तक बेटे के जीवन में मौजूद रहने के बाद अचानक गायब हो गए।

Dalljiet Kaur Son: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ ही परनस्ल जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रही हैं। दलजीत ने हाल ही में अपने बेटे जेडन को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने कई माता-पिता के दिलों को छू लिया। उन्होंने बताया कि उनके पूर्व पति शालीन भनोट अचानक उनके बेटे की जिंदगी से गायब हो गए। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि यह दूरी मासूम जेडन के लिए गहरी चोट बन गई है।

दलजीत ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक पल सबकुछ सामान्य था और अगले ही पल शालीन पूरी तरह से नदारद हो गए। यह बहुत चौंकाने वाला था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह दूरी उनसे नहीं बल्कि उनके बेटे से बनाई गई थी। जेडन ने अपने पिता को तलाशा, पर खालीपन ही मिला। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बच्चे के साथ ऐसा कभी नहीं होना चाहिए।  

दलजीत बताती हैं कि उनके तलाक के बाद भी उन्होंने हमेशा अपने बेटे के जीवन में पिता की जगह बनी रहने दी। शालीन जन्मदिनों में शामिल होते थे, रेस्टोरेंट में मिलते और त्योहारों पर समय बिताते थे। दलजीत ने कभी पहल नहीं की, क्योंकि उनका मानना था कि पिता का रिश्ता बच्चे से नैचुरल होना चाहिए। लेकिन जब नौ साल तक यह सिलसिला चलता रहा और अचानक सब खत्म हो गया, तो यह जेडन के लिए सबसे बड़ा झटका था। दलजीत ने यह भी कहा कि उन्होंने हमेशा शालीन को वह सम्मान दिया। लेकिन नौ साल बाद एक बच्चे के जीवन से गायब हो जाना, यह कुछ ऐसा है जिसे वह समझ नहीं सकती हैं।

मां होने के नाते दलजीत को बार-बार जेडन के सवालों का सामना करना पड़ा – “पापा कहां हैं?”, “क्या मैंने कुछ गलत किया?”। दलजीत ने कहा कि उन्होंने कभी भी जेडन को उसके पिता से दूर नहीं किया, लेकिन शालीन का यह फैसला न तो उन्हें समझ आया और न ही वह अपने बेटे को इसका कोई जवाब दे सकीं।

दलजीत ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी शालीन से आर्थिक मदद की उम्मीद नहीं की। उनकी नाराजगी सिर्फ इस बात से है कि शालीन ने पिता होने की जिम्मेदारी से किनारा कर लिया। दलजीत का मानना है कि शायद उनके दूसरी शादी टूटने के बाद शालीन को लगा होगा कि उनसे मदद मांगी जाएगी। लेकिन दलजीत का कहना है कि वह आज भी अपने दम पर कमाने और बेटे की परवरिश करने में सक्षम हैं।

अपने बेटे की देखभाल को प्राथमिकता देते हुए दलजीत ने टीवी से ब्रेक लिया है। उन्होंने कहा कि टीवी का व्यस्त शेड्यूल उनके लिए संभव नहीं है क्योंकि इस समय जेडन को उनकी जरूरत है। हालांकि, उन्होंने ओटीटी प्रोजेक्ट्स और अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जिसमें वह अपने हिसाब से काम कर सकती हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...