Overview: मीरा राजपूत ने बताया शादी का सच
मीरा राजपूत ने हाल ही में खुलासा किया है कि जब उन्होंने 21 साल की उम्र में शाहिद कपूर से शादी की, तो उन्हें बहुत अकेलापन महसूस हुआ। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त अपनी कॉलेज लाइफ और करियर का मज़ा ले रहे थे, जबकि उनकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गई थी। मीरा ने कहा कि वह भी अपने दोस्तों की तरह रहना चाहती थीं, लेकिन शादी के कारण यह संभव नहीं हो पाया और यह उनके लिए एक तरह से 'अकेला कर देने वाला' अनुभव
Mira Rajput after Marriage Struggle: मीरा राजपूत ने हाल ही में खुलासा किया है कि जब उनकी शादी शाहिद कपूर से हुई, तब वह सिर्फ 21 साल की थीं। इस कम उम्र में शादी करने की वजह से उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह काफी अकेला महसूस करती थीं, क्योंकि उनके दोस्त अपनी कॉलेज लाइफ और करियर को एन्जॉय कर रहे थे, जबकि उनकी दुनिया बिल्कुल अलग थी।
‘दोस्तों की तरह लाइफ नहीं जी पाई’
एक हालिया इंटरव्यू में मीरा राजपूत ने बताया कि जब उन्होंने शादी की, तब उनके दोस्त अपनी यूनिवर्सिटी लाइफ, करियर, और नौकरी के बारे में सोच रहे थे। वे एक तरह से कॉलेज के बाद की आज़ादी को जी रहे थे। लेकिन, मीरा के लिए चीज़ें बिलकुल अलग थीं। उन्हें घर बसाना था और एक बिल्कुल नई दुनिया में कदम रखना था। उन्होंने कहा, “जब मैं 21 साल की थी और मैंने शादी की, तो मेरे बहुत से दोस्त थे जो या तो इंटर्नशिप कर रहे थे, या अपनी पहली नौकरी कर रहे थे, या फिर अपनी कॉलेज लाइफ के बाद की आज़ादी को एन्जॉय कर रहे थे।”
अकेलापन महसूस होता था
मीरा ने यह भी बताया कि इस बदलाव के कारण उन्हें अकेलापन महसूस होता था। उन्होंने कहा, “मैं भी चाहती थी कि मैं वो सब कर पाऊँ जो मेरे दोस्त कर रहे थे। एक तरह से यह काफी अकेलापन भरा था।” उन्होंने महसूस किया कि उनके जीवन का रास्ता उनके दोस्तों से बिल्कुल अलग हो गया था, और यह एक ऐसा अनुभव था जिसने उन्हें अंदर से काफी प्रभावित किया।
शाहिद और बच्चों ने संभाला

मीरा ने यह भी कहा कि इस मुश्किल समय में शाहिद कपूर और उनके बच्चों ने उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने बताया कि शाहिद हमेशा उनके साथ खड़े रहे। आज, मीरा राजपूत दो बच्चों, मीशा और ज़ैन की माँ हैं। उन्होंने अपने परिवार के साथ एक खूबसूरत दुनिया बनाई है और अब वह अपनी शर्तों पर अपनी ज़िंदगी जी रही हैं।
दिल्ली से मुंबई का बड़ा बदलाव
मीरा राजपूत मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं और उनकी परवरिश एक सामान्य माहौल में हुई है, जहाँ ग्लैमर से ज़्यादा सादगी को महत्व दिया गया। उनकी शादी के बाद उन्हें अचानक दिल्ली के शांत माहौल को छोड़कर मुंबई की चकाचौंध भरी दुनिया में आना पड़ा। यह उनके लिए एक बड़ा सांस्कृतिक और सामाजिक बदलाव था। उन्होंने बताया कि इस नए शहर में किसी को न जानने और अचानक एक पब्लिक फिगर बनने का अनुभव उनके लिए बहुत अलग था।
बच्चों और करियर का संतुलन
मीरा ने शादी के तुरंत बाद मीशा और ज़ैन को जन्म दिया। इस वजह से उन्हें अपनी माँ की भूमिका पर ज़्यादा ध्यान देना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बच्चों ने उन्हें सही मायने में ‘दुनिया में अपनी जगह’ ढूँढने में मदद की। बच्चों के बड़े होने के बाद, अब वह धीरे-धीरे अपने लिए भी समय निकाल रही हैं और अपने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना रही हैं, जो उनकी रचनात्मकता को दिखाता है।
शाहिद कपूर का समर्थन
मीरा ने अपने इंटरव्यू में कई बार बताया है कि शाहिद कपूर ने हमेशा उनका समर्थन किया। शाहिद खुद भी इस बात का ध्यान रखते थे कि मीरा को कभी भी बॉलीवुड की चकाचौंध में खोया हुआ महसूस न हो। उन्होंने मीरा को अपनी शर्तों पर जीवन जीने और अपनी पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। मीरा ने यह भी कहा कि शाहिद ने उन्हें एक सामान्य जीवन जीने का अवसर दिया, जो उनके लिए बहुत ज़रूरी था।
