Malavika's reaction on trolling
Malavika's reaction on trolling

Summary: हनलाल और मालविका मोहनन की 'हृदयपूर्वम' हुई रिलीज, जानिए दर्शकों की पहली प्रतिक्रिया

मोहनलाल और मालविका मोहनन की फिल्म 'हृदयपूर्वम' रिलीज हो चुकी है, जिसमें दोनों की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हो रही है।मालविका ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि बिना फिल्म देखे कोई भी राय बनाना ठीक नहीं है।

Malavika Mohanan Trolling: इन दिनों मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार मोहनलाल अपनी नई अपकमिंग फिल्म ‘हृदयपूर्वम‘ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। आज सिनेमाघरों में ‘हृदयपूर्वम’रिलीज हो गई है। फिल्म में 65 साल के मोहनलाल के साथ 32 साल की अभिनेत्री मालविका मोहनन नजर आईं। फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले ही यानी मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर सामने आया था। मोहनलाल के साथ फिल्म में नजर आने पर अभिनेत्री मालविका मोहनन लोगों के निशाने पर आ गई हैं। अब अभिनेत्री ने ट्रोल्स को जवाब दिया है।

दरअसल, अब एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि लोगों को फिल्म देखने के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। जिंजर मीडिया एंटरटेनमेंट्स से बात करते हुए मालविका ने कहा कि सिर्फ ट्रेलर देखकर ही ऐसा कहना ठीक नहीं है।

Malavika reaction on trolling
Malavika reaction on trolling

अभिनेत्री का कहना है कि किसी फिल्म की कहानी या स्क्रिप्ट जाने बिना उस पर टिप्पणी करना बचकाना है। पहले फिल्म को देखिए। अगर देखने के बाद आपको लगता है कि यह कोई असामान्य विषय है, तो उस पर टिप्पणी कीजिए। यह सही भी है। हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन बिना कुछ जाने टिप्पणी करना सही नहीं है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि यह फिल्म एक आम रोमांटिक फिल्मों की तरह नहीं है। इसकी कहानी काफी अलग है। फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि दो बिल्कुल अजनबी लोग अपनी जिंदगी के एक पड़ाव पर अचानक मिलते हैं और कहानी वहीं से आगे बढ़ती है। यह कोई आम प्रेम कहानी नहीं है।

बता दें हाल ही में हृदयपूर्वम’ का ट्रेलर ओनम के खास मौके पर रिलीज़ कर दिया गया था। फिल्म में मोहनलाल एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं जो किसी मुश्किल परिस्थिति में फंस जाता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि वह अपनी परेशानी दूसरों के सामने कैसे समझाने की कोशिश करता है। ट्रेलर की शुरुआत मोहनलाल के डायलॉग से होती है।

वह कहते हैं, “जब हम किसी चीज़ को छुपाने की कोशिश करते हैं और वह किसी तरह अनजाने में सामने आ जाती है, जैसे आधी बंद खिड़की से हवा का झोंका आना। फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई थी और इसकी चर्चा होने लगी थी, लेकिन ट्रेलर सामने आते ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस मालविका मोहनन नेटिजंस के निशाने पर भी आ गईं। मालविका मोहनन अभी 32 साल की हैं, जबकि अभिनेता मोहनलाल 65 साल के हो चुके हैं। ऐसे में दोनों कलाकारों के बीच 33 साल का फासला है। अब इसी को लेकर नेटिजंस ने मालविका को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

फिल्म में मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ मलाविका मोहनन और संगीथ प्रतीप मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये कलाकार फिल्म में अपने किरदारों के जटिल भावों को बेहद सहज तरीके से पेश करते दिख रहे हैं। फिल्म की कहानी अखिल सत्यन ने लिखी है, जबकि निर्देशन सत्यन अंतिकाड कर रहे हैं। अब यह फिल्म सिनेमाघरों में
रिलीज हो चुकी है।

हृदयपूर्वम आज रिलीज हो चुकी है, तो दर्शक इसे देखने भी पहुंच रहे हैं। फिल्म देखने के बाद लोग एक्स पर क्या प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक्स पर अधिकांश लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद कहा कि अच्छी तरह से लिखी गई कहानी। नाटकीय और घिसी-पिटी नहीं लगती है। ड्रामा ऐसे ही बनाना चाहिए। यूजर ने एक्टिंग से लेकर फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमैटोग्राफी की भी तारीफ की।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...