Home Hacks for Better Energy Flow
Home Hacks for Better Energy Flow

Overview: छोटे-छोटे बदलाव से आपके घर में फैलेगी खुशहाली और शांति

बेहतर ऊर्जा प्रवाह के लिए बड़े बदलाव करने की ज़रूरत नहीं है। बस छोटे-छोटे घरेलू हैक्स जैसे दरवाज़े को साफ रखना, पौधे लगाना, खिड़कियां खोलना, सुगंध का प्रयोग और सही रंगों का चुनाव करने से घर में शांति और समृद्धि आती है।

Positive Energy for Home: हमारा घर सिर्फ ईंट-पत्थर से बनी इमारत नहीं होता, बल्कि यह हमारी भावनाओं और ऊर्जा का केंद्र होता है। अगर घर में ऊर्जा का प्रवाह सही हो, तो मन शांत रहता है, रिश्तों में मिठास बनी रहती है और काम में तरक्की भी मिलती है। वास्तु, फेंगशुई और घरेलू अनुभवों से जुड़े कुछ आसान हैक्स अपनाकर आप अपने घर को और भी ज्यादा पॉज़िटिव और एनर्जेटिक बना सकते हैं।

मुख्य दरवाज़े को साफ और रोशन रखें

Keep the main entrance clean
Keep the main entrance clean

घर का मुख्य दरवाज़ा सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का रास्ता होता है। इसे साफ-सुथरा रखें, दरवाज़े के पास रोशनी जलाएं और टूटे-फूटे सामान को वहां से हटा दें।

खिड़कियां खोलकर लाएं ताज़ी हवा

बंद कमरे नकारात्मकता पैदा करते हैं। रोज़ाना कुछ समय के लिए खिड़कियां खोलें, ताकि ताज़ी हवा और धूप घर में आ सके। यह वातावरण को जीवंत बना देता है।

घर में पौधे लगाएं

ट्यूलसी, मनी प्लांट, बांस या पीस लिली जैसे पौधे घर की ऊर्जा बढ़ाते हैं। ये ऑक्सीजन देते हैं और माहौल को शांत और सुकूनभरा बनाते हैं।

अव्यवस्था से दूरी बनाएँ

क्लटर यानी बिखराव ऊर्जा के प्रवाह को रोकता है। अनावश्यक सामान को हटा दें और घर को व्यवस्थित रखें। इससे मन भी हल्का महसूस होता है।

घर में जल तत्व का संतुलन

पानी शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक है। घर में छोटे वाटर फाउंटेन, मछलीघर या साफ पानी से भरा कलश रखने से पॉज़िटिव एनर्जी बढ़ती है।

सुगंध और ध्वनि का प्रयोग

अगरबत्ती, धूप, अरोमा ऑयल या घंटी की आवाज़ से वातावरण पवित्र होता है। इससे नकारात्मकता दूर भागती है और मन में सकारात्मक भाव आते हैं।

सही रंगों का चुनाव

घर की दीवारों और सजावट में हल्के व शांत रंगों का प्रयोग करें। सफेद, हल्का हरा, नीला और पेस्टल शेड्स शांति और सकारात्मकता का एहसास कराते हैं।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...