Summary: हिना खान-रॉकी जायसवाल: शोहरत नहीं, सच्चे प्यार पर टिका है रिश्ता
हिना खान और रॉकी जायसवाल अक्सर अपनी खूबसूरत बॉन्डिंग को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन कई बार यह भी कहा जाता है कि रॉकी हिना की शोहरत और कमाई का फायदा उठाते हैं।
Hina Khan and Rocky Jaiswal: टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में से एक हैं हिना खान और रॉकी जायसवाल। अक्सर इन दोनों को लेकर चर्चा होती रहती है। कभी उनकी खूबसूरत बॉन्डिंग को लेकर, तो कभी इस बात को लेकर कि रॉकी हिना की शोहरत और दौलत का फायदा उठाते हैं। हाल ही में रॉकी जायसवाल ने खुद इन अफवाहों पर खुलकर बात की और लोगों को करारा जवाब दिया।
रॉकी जायसवाल का बेबाक कबूलनामा
एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में रॉकी ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता अगर लोग यह कहते हैं कि वह हिना की पोज़िशन या रुतबे का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा, “सच यह है कि मैं जितना भी कमा रहा हूं, हिना उससे ज्यादा कमाती हैं। वह खुद में ही एक स्टार हैं। क्या मुझे उनके स्टार होने के फायदे मिलते हैं? हां, बिल्कुल। लेकिन क्या हम सिर्फ इसी वजह से साथ हैं? बिल्कुल नहीं।”
इनसिक्योरिटी से दूर, सिर्फ प्यार पर भरोसा
रॉकी जायसवाल ने साफ कहा कि हिना खान के साथ रहने पर उन्हें हमेशा ज्यादा ध्यान और प्यार मिलता है। उन्होंने माना, “जब मैं हिना के साथ बाहर जाता हूं, तो लोग उन्हें ज्यादा नोटिस करते हैं और ज्यादा दुलार देते हैं। इसमें जलन या इनसिक्योरिटी वाली कोई बात ही नहीं है। आखिर मैं उन्हें उनकी शोहरत के लिए नहीं, बल्कि उनके असली रूप से प्यार करता हूं। मेरे लिए उनकी कंपनी और साथ में बिताए पल सबसे खास हैं।” इस बयान ने साफ कर दिया कि रॉकी के लिए उनका रिश्ता शोहरत पर नहीं, बल्कि सच्चे प्यार और भरोसे पर टिका है।
नेट वर्थ और कमाई का अंतर
अगर बात करें दोनों की कमाई की, तो यहां भी फर्क साफ नजर आता है।
रॉकी जायसवाल: एक फिल्ममेकर और बिजनेसमैन हैं, उनकी नेट वर्थ करीब 6-10 करोड़ रुपये बताई जाती है।
हिना खान: टीवी इंडस्ट्री की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी नेट वर्थ लगभग 50 करोड़ रुपये है।
दोनों इस समय टीवी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं और इसके लिए उन्हें अच्छी-खासी फीस मिल रही है।
हिना और रॉकी की लव स्टोरी
हिना खान और रॉकी जायसवाल की प्रेम कहानी बिल्कुल फिल्मी लगती है। दोनों की पहली मुलाकात टीवी के मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी। उस समय हिना शो की लीड एक्ट्रेस थीं, जबकि रॉकी वहां सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। धीरे-धीरे दोस्ती हुई और फिर यही दोस्ती प्यार में बदल गई।
कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, 4 जून 2025 को दोनों ने शादी कर ली। शादी बेहद सिंपल और इंटीमेट सेरेमनी में हुई। सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी वेडिंग फोटोज ने फैन्स का दिल जीत लिया।
मुश्किल वक्त में भी मजबूत रिश्ता
शादी के तुरंत बाद हिना को ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ, जो उनके और उनके परिवार के लिए सबसे कठिन समय था। लेकिन इस दौरान रॉकी ने हर पल उनका साथ दिया। उन्होंने दिन-रात हिना की देखभाल की और उनका हौसला बढ़ाया। यही वजह है कि फैन्स आज इन्हें सिर्फ एक कपल नहीं, बल्कि रिश्ते की मिसाल मानते हैं।
रॉकी का जवाब आलोचकों को
रॉकी ने उन लोगों को भी जवाब दिया जो यह कहते हैं कि वह हिना की शोहरत से फायदा उठाते हैं। उन्होंने कहा, “यह सोच कहां से आती है? यह उन लोगों की ख्वाहिश है, जो खुद वो हासिल करना चाहते हैं, जो मैंने किया है। मैंने अपनी लाइफ अपनी मेहनत से बनाई है और हिना के साथ रहना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
