Comedy Web Series on MX Player
Comedy Web Series on MX Player

Comedy Web Series on MX Player: घर में बोर बैठने से अच्छा है क्यों न काॅमेडी वेब सीरीज को देखा जाए। परिवार के साथ आप इन वेब सीरीज को देखते है तो आपका मजा दोगुना हो जाता है। क्योंकि बोरिंग की बजाए काॅमेडी वेब सीरीज हमें मन में और भी अधिक उत्साह भर देती है। और यदि आपको ओटीटी पर देखना है कि कहां आप इन काॅमेडी वेब सीरीज को देखें तो हम यहां आपको बता रहे है कि mx player पर आप इन काॅमेडी सीरीज को देख सकते है।

YouTube video

रजत, एक देहाती लड़का, गांव के स्कूल से पढ़कर लखनऊ शहर में यूपीएससी परीक्षा पास करने के सपने के साथ आता है। शहर का माहौल, कॉलेज का जीवन, और नए दोस्त, ये सब उसके लिए एक नया अनुभव है। वह आजादी का अनुभव करता है, नए दोस्त बनाता है, और एक लड़की प्रेरणा के साथ प्यार में पड़ता है. कहानी में, रजत को पारिवारिक अपेक्षाओं और अपने सपनों के बीच संतुलन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। साथ ही, उसे शहर के तौर-तरीकों को अपनाने की कोशिश करते हुए भी दिखाया गया है.

निर्देशक –प्रशांत सिंह

अभिनीत – शाइन पांडे, साम्या जैन, आसिफ खान, कुशा कपिला

कहाँ देखें –एम एक्स प्लेयर

YouTube video

यह एक ऐसी वेब सीरीज जिसे आपको परिवार के साथ देखने में काफी मजा आएगा। साथ ही खूब काॅमेडी से भरपूर है। यह एक लोकप्रिय हिंदी वेब सीरीज है जो 90 के दशक के एक परिवार की कहानी है। यह कहानी 10-12 साल के बच्चे ऋषि और उसकी बहन रितिका के नजरिए से दिखाई गई है।

निर्देशक –समीर सक्सेना

अभिनीत –मेहुल सोलंकी, मोना सिंह, आकर्ष खुराना, अहान निरबन

कहाँ देखें –एम एक्स प्लेयर

YouTube video

वेब सीरीज की कहानी मोहन और सुरभि से शुरू होती है। सुरभि की मौत के बाद, मोहन को दूसरी शादी करने के लिए प्रेरित किया जाता है। मोहन, बिना लड़की को देखे, सुरभि की तेरहवीं के दिन शादी कर लेता है। सुहागरात पर, उसे पता चलता है कि उसकी पत्नी बहुत खूबसूरत है। सुरभि का भूत, जो अब भी मौजूद है, मोहन को अपनी नई पत्नी को भगाने के लिए कहता है। मोहन, जो अपनी खूबसूरत पत्नी को छोड़ने में झिझक रहा है, एक अजीब दुविधा में फंस जाता है।

निर्देशक –निशित नीरव नीलकांत 

अभिनीत –अनंत विधा‍त शर्मा, रिया सेन, विन्नी अरोड़ा, सक्षम शुक्ला, जसपाल शर्मा और सिद्धार्थ चतुर्वेदी

कहाँ देखें एम एक्स प्लेयर

YouTube video

एक लोकप्रिय वेब सीरीज है जिसमें जाकिर खान रॉनी भैया का किरदार निभाते हैं। कहानी रॉनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दोस्तों के बीच खुद को एक विधायक का भतीजा बताकर रौब झाड़ता है, जबकि असल में उसका विधायक से कोई संबंध नहीं है।

निर्देशक –ज़ाकिर खान

अभिनीत –ज़ाकिर खान, अलका अमीन, ज़ाकिर हुसैन

कहाँ देखें –एम एक्स प्लेयर

YouTube video

इस वेब सीरीज के कुल 10 एपिसोड जारी किए गए हैं। रजनीकांत अपनी पसंद से बुलबुल से शादी करता है लेकिन शादी के तुरंत बाद ही रजनीकांत और उसके परिवार को जबरदस्त झटका लगता है। बुलबुल एक दिन घर से अचानक गायब हो जाती है और फिर शुरू होता है बुलबुल को ढूंढने का सिलसिला।

निर्देशक –अविनाश दास

अभिनीत –नवीन कस्तूरिया, संजय मिश्रा, पंकज झा, रवि किशन, विनय जी राय, अली कबीर

कहाँ देखें –एम एक्स प्लेयर

YouTube video

एक वेब सीरीज है जो अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है, यह एक कॉमेडी-ड्रामा है जो गेमिंग और स्पोर्ट्स की दुनिया पर आधारित है. कहानी सूरत के एक गेमर रघु की है, जिसे दर्शील सफारी ने निभाया है, जिसे मुंबई में एक पेशेवर स्पोर्ट्स टीम में शामिल होने और एक टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलता है. यह कहानी दोस्ती, दुश्मनी, जीत और हार के बारे में है.

निर्देशक –आर्य देव

अभिनीत –दर्शील सफारी अंजलि शिवरामन तेजस्वी शर्मा

कहाँ देखें एम एक्स प्लेयर

YouTube video

एक हिंदी वेब सीरीज है, जिसमें रिश्तों में भरोसे की कमी और उससे जुड़ी समस्याओं को दिखाया गया है। यह कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे पर भरोसा करने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और उनके रिश्ते में दरार आ रही है।

निर्देशक –राजीव भारद्वाज

अभिनीत –राहुल देव, विकास वर्मा, नेहा पेंडसे

कहाँ देखें –एम एक्स प्लेयर

YouTube video

एक वेब सीरीज है जिसमें वैभव चक, एक ष्लव गुरु है जो लड़कों को लड़कियों को इम्प्रेस करना सिखाता है. कहानी में एक मोड़ तब आता है जब एक नेता, महेश बलराज, वैभव से ट्रेनिंग लेने आता है. फिर, नेता की पत्नी मल्लिका, वैभव के प्यार में पड़ जाती है, जिससे कहानी में मजेदार ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं

निर्देशक –अक्षय चौबे

अभिनीत –प्रणव सचदेवा, संदीपा धर

कहाँ देखें –एम एक्स प्लेयर

YouTube video
  • इस वेब सीरीज की कहानी तीन दोस्तों कमलेश, रोहन और चैतन्य के इर्द-गिर्द घूमती है। हर कोई अपनी-अपनी परेशानियों से जूझ रहा है। कमलेश एक अभिनेता बनना चाहता है, लेकिन उसके पिता उसे परिवार की दुकान संभालने के लिए कहते हैं। रोहन को शहर से बाहर एक अच्छी नौकरी मिलती है, लेकिन वह अपनी प्रेमिका पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उसे छोड़ देता है। चैतन्य का परिवार कर्ज में डूबा हुआ है, उसे नौकरी नहीं मिल रही है, और वह गलत रास्ते पर चला जाता है। यह सीरीज उनके संघर्षों, असफलताओं और सपनों को पूरा करने की कोशिशों को दर्शाती है।
  • निर्देशक –नीरज सूद

अभिनीत –अनुद सिंह ढाका, गगन अरोड़ा, हर्ष बेनीवाल

कहाँ देखें –एम एक्स प्लेयर

YouTube video

इस वेब सीरीज में आकाश दाहिया और विनीत कुमार शो की कहानी में रोमांच और दिलचस्पी बनाए रखते हैं. कॉमेडी से भरपूर इस सीरीज में आकाश दाहिया जैसे फेमस चेहरे भी देखने को मिलेगें. एम एक्स प्लेअर पर बिंदिया के बाहुबली के सभी एपिसोड्स ऑनलाइन फ्री में उपलब्ध हैं.

निर्देशक –राज अमित कुमार

अभिनीत –सौरभ शुक्ला, रणवीर शौरी, सीमा बिस्वास, विनीत कुमार, सई ताम्हणकर

कहाँ देखें –एम एक्स प्लेयर

रिलीज़ डेटटाइटलप्लेटफार्मजेनर
15 दिसंबर 2023देहाती लड़काmx playerड्रामा
12 जुलाई 2018ये मेरी फैमिलीmx playerड्रामा
10 जून, 2020पति, पत्नी और वोmx playerड्रामा
18 मई 2018चाचा विधायक हैं हमारेmx playerड्रामा
18 मई 2023रनवे लुगाईmx playerड्रामा
12 जून, 2025गेमर लॉगmx playerड्रामा
8 अगस्त,2023ट्रस्ट इश्यूजmx playerड्रामा
14 फरवरी 2025प्यार का प्रोफेसरmx playerड्रामा
6 जून 2025लफंगे वेब सीरीजmx playerड्रामा
8 अगस्त 2025बिंदिया के बाहुबली शोmx playerड्रामा

FAQ | क्या आप जानते हैं

देहाती लड़के सीजन 2 कब रिलीज होगी?

देहाती लड़के सीजन 2 को 12 जनवरी 2024 में रिलीज किया गया है। पहले सीजन में कुल 10 एपिसोड रिलीज किए गए हैं और यह सभी एपिसोड आपके लिए एमएक्स प्लेयर पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

यह मेरी फैमिली सीजन 4 का निर्देशन किसने किया?

ये मेरी फ़ैमिली (अनुवाद: यह मेरा परिवार है) एक भारतीय कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज़ है, जिसका निर्माण और निर्देशन समीर सक्सेना ने द वायरल फीवर के लिए किया है। इसकी पटकथा सौरभ खन्ना ने लिखी है, जो उनकी पहली लेखन परियोजना थी।

क्या यह मेरी फैमिली एमएक्स प्लेयर पर है?

ये मेरी फैमिली सीजन 4 एपिसोड ऑनलाइन अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में देखें ।

क्या निकोटेक्स का प्रभाव खाने पीने की आदतों पर पड़ सकता है? 

“प्यार का प्रोफेसर” (Pyar Ka Professor) एक रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज है जिसमें प्रणव सचदेवा और संदीपा धर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अतिरिक्त, महेश बलराज, अलीशा चोपड़ा, बबला कोचर, और हानिफ मेमन जैसे कलाकार भी इस सीरीज में शामिल हैं। यह सीरीज 14 फरवरी 2025 को Amazon MX Player पर रिलीज होगी।

प्यार का प्रोफेसर में मल्लिका के किरदार में कौन सी अभिनेत्री है?

संदीपा धर को फिल्म प्यार का प्रोफेसर और हीरोपंती के लिए जाना जाता है।