Sticky Hair Remedies: बारिश के बाद उमस बढ़ जाती है जिससे बाल चिपचिपे और बुझे-बुझे से दिखने लगते हैं। आपकी इस समस्या को हल करने के लिए यहां 20 हेयर केयर प्रोडक्ट्स की सूची दी गई है। इन्हें आप अपने हेयर केयर रूटीन शामिल कर सकती हैं।
ड्राई शैंप
चिपचिपे बालों की समस्या सामान्य शैंपू कभी दूर नहीं कर सकता। इसके लिए आपको चाहिए ड्राई शैंपू। आइए नजर डालते हैं टॉप 5 ड्राई शैंपू पर।
केटीन नैचुरल ड्राई शैंपू
अगर आप एक ऐसा ड्राई शैंपू ढूंढ रहे हैं जो न सिर्फ आपके बालों को ताजगी दे बल्कि उन्हें केमिकल्स से दूर भी रखे, तो केटीन नैचुरल ड्राई शैंपू पौधों से बना हुआ है। इसमें मौजूद मुल्तानी
मिट्टी, एलोवेरा और ऐक्टिव चारकोल जैसे प्राकृतिक तत्व बालों से अतिरिक्त तेल, पसीना
और गंदगी को सोख लेते हैं। इसके 25 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 287 रुपये है।
सांफे ड्राई शैंपू
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें रोज बाल धोने का समय नहीं मिलता या फिर बार-बार बाल धोने से बाल रूखे हो जाते हैं, तो सांफे ड्राई शैंपू आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। इसके 200 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 394 रुपये है।
बीब्लन्ट ड्राई शैंपू
इस क्रूअल्टी और बेन्जीन मुक्त ड्राई शैंपू को खास तौर पर भारतीय बालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह ऑयल और गंदगी को तुरंत सोखकर बालों को एकदम साफ, ताजगी भरा और बाउंसी लुक देता है और इसके लिए बालों को धोने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके 150 मिली पैक को डिस्काउंट के बाद 643 रुपये में लिया जा सकता है।
एलीगेंज प्रोफेशनल ड्राई शैंपू
अगर आप बाल धोने के झंझट के बिना भी ताजगी और स्टाइल चाहते हैं, तो एलीगेंज प्रोफेशनल ड्राई
शैंपू स्मार्ट विकल्प हो सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कुछ ही मिनटों में बालों से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को हटा देता है। इसके 200 मिली पैक की कीमत 764 रुपये है।
वेला प्रोफेशनल ड्राई शैंपू
अगर आप ऐसे ड्राई शैंपू की तलाश में हैं जो न सिर्फ आपके बालों को फ्रेश लुक दे, बल्कि उन्हें प्रोफेशनल स्टाइलिंग वाला लुक भी दे, तो वेला प्रोफेशनल ड्राई शैंपू बढ़िया विकल्प है। स्प्रे फॉर्म में हैं, जो इस्तेमाल में आसान है। इसके 180 मिली पैक को 1050 रुपये में ले सकते हैं।
हेयर क्रीम एंड मास्क

बारिश के दिनों में बालों में चमक लाने के लिए बेहतर विकल्प है हेयर क्रीम और मास्क। आइए जानते हैं टॉप 5 हेयर क्रीम और मास्क।
डव हेयर मास्क
बायो प्रोटीन यूजन के साथ आने वाला यह डव 10 इन 1 डीप रिपेयर ट्रीटमेंट हेयर मास्क आपके हेयर केयर रूटीन में एककमाल का जोड़ हो सकता है। इसके 300 मिली पैक की कीमत 487 रुपये है।
लव ब्यूटी एंड प्लैनेट आर्गन ऑयल हेयर मास्क
यह फ्रिज कंट्रोल के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है और इसमें मौजूद मारोकेन आर्गन ऑयल बालों को गहराई से पोषण देता है। इसके 200 मिली पैक की कीमत 540 रुपये है।
लॉरियल प्रोफेशनल रिपेयर मास्क
अगर आपके बाल बार-बार की हीट स्टाइलिंग, कलरिंग या धूप-धूल की वजह से बेजान, कमजोर हो गए हैं, तो लॉरियल प्रोफेशनल रिपेयर मास्क आपके बालों के लिए सही है। इसके 250 ग्राम पैक की कीमत 990 रुपये है।
इलूविया हेयर रिपेयर मास्क
अगर आपके बाल डैमेज हो चुके हैं और आप उन्हें फिर से हेल्दी, मुलायम और चमकदार बनाना चाहती हैं, तो इलूविया हेयर रिपेयर मास्क सही विकल्प हो सकता है। इसमें प्रोटीन बेस्ड रिपेयर फॉमू र्ला और हाइड्र ेटिंग एजेंट्स मौजूद हैं। इसके 200 ग्राम पैक की कीमत 675 रुपये है।
ट्रेसमे हेयर मास्क
अगर आप चाहते हैं कि बाल सिल्की, स्मूद और स्ट्रेट दिखें, तो ट्रेसमे सिल्क प्रेस प्री वॉश ट्रीटमेंट अंप्यूल्स हेयर मास्क आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है। इसके 60 मिली पैक की कीमत 450 रुपये है।
हेयर सीरम

बालों की सेहत के लिए जरूरी है पर्याप्त पोषण और देखभाल। इसके लिए आप इन टॉप 5 हेयर सिरम में से अपने लिए सही विकल्प चुन सकते हैं।
स्ट्रीक्स हेयर सीरम
अगर आप उलझे और फ्रिजी बालों से परेशान हैं, तो स्ट्रीक्स हेयर सीरम एक असरदार प्रोडक्ट है। यह आपके बालों को मिनटों में मैनेजेबल और खूबसूरत बना सकता है। स्ट्रीक्स का यह सीरम ई से भरपूर है, जो बालों को पोषण देने के साथ ही उन्हें मुलायम और चमकदार बनाता है। इसका
टेक्सचर हल्का और गैर चिपचिपा है। इसके 125 मिली पैक की कीमत 319 रुपये है।
पिलग्रिम हेयर ग्रोथ सीरम
यह सीरम खासतौर पर हेयर फॉल को कंट्रोल करने, बालों की ग्रोथ को बढ़ाने और स्कैल्प की सेहत को सुधारने के लिए बनाया गया है। इसमें मौजूद रेडेनसिल बालों की जड़ों को एक्टिव
करता है और नई बालों के विकास को बढ़ावा देता है। वहीं एनागेन बालों के जीवन चक्र को संतुलित करता है। इसके 50 मिली पैक की कीमत 698 रुपये है।
सोललावर हेयर सीरम
अगर आप बालों की नैचुरल ग्रोथ बिना किसी केमिकल के बढ़ाना चाहते हैं, तो सोललावर ऑगै र्निक रोजमेरी हेयर ग्रोथ एंड थिकनिंग एसेंशियल ऑयल बढ़िया विकल्प हो सकता है। यह एक 100त्न प्योर और ऑगे र्निक एसेंशियल ऑयल है, जिसका इस्तेमाल हेयर सीरम की तरह भी
किया जा सकता है। इसके 15 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 396 रुपये है।
मैट्रिक्स हेयर सीरम
अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं या आपने हेयर स्मूदनिंग या स्ट्रेटनिंग करवा रखी है और आपको बालों में
दोमुंहे, ड्रायनेस और फ्रिज की समस्या हो रही है, तो मैट्रिक्स हेयर सीरम एक बहुत ही असरदार और
भरोसेमंद विकल्प हो सकता है। यह सीरम खासतौर पर स्ट्रेट, केमिकल ट्रीटेड और रफ बालों के लिए तैयार किया गया है। इसके 100 मिली पैक की कीमत 590 रुपये है।
मिनिमलिस्ट हेयर ग्रोथ सीरम
यह सीरम बालों की जड़ों को मजबूत बनाने, हेयर फॉल को कंट्रोल करने और नए बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के, लिए बेस्ट है। इसमें रेडेनसिल (3त्न), प्रोकैपिल, कैपिजिल, बैकैपिल और एनागेन जैसे क्लिनिकली प्र ूव्ड एक्टिव्स शामिल हैं। ये सभी घटक मिलकर बालों की ग्रोथ साइकिल को सुधारते हैं। इसके 30 मिली पैक की कीमत 799 रुपये है।
लीव इन कंडीशनर

आपके पास कंडीशनर करने का समय नहीं है तो आप लीव इन कंडीशनर लगा सकती हैं। हम आपके लिए लाए हैं 5 तरह के लीव इन कंडीशनर।
मॉक्सी ब्यूटी लीव इन कंडीशनर
अगर आपके बाल रूखे, उलझे हुए और हर मौसम में उड़े हुए से रहते हैं, तो मॉक्सी ब्यूटी वेट लेस लीव इन कंडीशनर आपके लिए है। यह बालों को नम और मुलायम बनाता है। आप इसे बालों में
लगाकर छोड़ सकते हैं, बिना धोए और यह पूरे दिन बालों को स्मूद और मैनेजेबल बनाए रखता है। इसके नैचुरल एक्सट्रैक्ट्स बालों को हाइड्रेट करते हैं, जिससे बाल रूखे नहीं दिखते। इसके 120 मिली पैक की कीमत 589 रुपये है।
कर्ल अप कर्ल डिफाइनिंग क्रीम
कर्ली बालों के लिए कर्ल अप कर्ल डिफाइनिंग क्रीम किसी वरदान से कम नहीं है। यह लीव इन कंडीशनर और स्टाइलिंग क्रीम दोनों का काम करता है। इसके इस्तेमाल से बाल फूले-फूले या
फ्रिजी नहीं दिखते बल्कि मुलायम, बाउंसी और हेल्दी दिखते हैं। इसके 150 ग्राम पैक को 656 रुपये में लिया जा सकता है।
स्वार्जकॉफ प्रोफेशनल मॉइस्चर किक स्प्रे कंडीशनर
स्वार्जकॉफ प्रोफेशनल बोनाक्योर हायल्यूरॉनिक मॉइस्चर किक स्प्रे कंडीशनर आपके बालों को तुरंत हाइड्रेशन देने वाला एक शानदार प्रोडक्ट है। यह एक लीव इन स्प्रे कंडीशनर है, जिसे ड्राई, वेवी और कर्ली बालों के लिए बनाया गया है। यह स्प्रे फॉर्म में आता है। डिस्काउंट के बाद इसके 200
मिली पैक की कीमत 968 रुपये है।
३TENX हाइड्रेटिंग फ्रिज फिक्सर क्रीम
यह क्रीम बालों में फ्रिज को मैनेज करने के लिए असरकारक है। इस क्रीम को ड्राई, फिज्जी और अनियंत्रित बालों के लिए डिजाइन किया गया है।
इसमें मौजूद हाइड्रेटिंग इंग्रेडिएंट्स और स्मूदनिंग एजेंट्स बालों को तुरंत नरम, चमकदार और कंट्रोल में लाते हैं। इसके 100 मिली पैक की कीमत 1199 रुपये है।
बेयर एनाटॉमी एंटी फ्रिज लीव इन कंडीशनर
रूखे, बेजान और फ्रिज बालों के लिए बेयर एनाटॉमी एंटी फ्रिज लीव इन कंडीशनर बेस्ट चॉइस है। इस लीव इन कंडीशनर में केमिकल्स नहीं हैं। इसमें मौजूद फैटी एसिड, प्लांट बेस्ड एक्टिव्स और कंडीशनिंग एजेंट्स बालों को नमी देते हैं और उन्हें फ्रिज फ्री के साथ मैनेजेबल बनाते हैं। इसके 150
मिली पैक की कीमत 499 रुपये है।
