kavita Kaushik rescuing Her Dog Raka
kavita Kaushik rescuing Her Dog Raka

Summary: एडवेंचर ट्रिप पर गई कविता कौशिक ने बचाई अपने पालतू कुत्ते की जान, दूसरे कुत्ते को लेकर उठे सवाल

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक अपने पति रोनित बिस्वास और पालतू कुत्ते राका के साथ एडवेंचर ट्रिप पर गई थीं। राका पानी में दूसरे कुत्ते के पीछे चला गया और तेज बहाव में फंस गया। कविता ने अपने कुत्ते को बचाया लेकिन दूसरे को नही। इस वीडियो को देख लोगों का गुस्सा कविता पर फूट पड़ा है।

 Kavita Kaushik Video: टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने हाल ही में अपने पति रोनित बिस्वास और पालतू कुत्ते राका के साथ एडवेंचर ट्रिप पर गई थीं। यह एडवेंचरस यात्रा अचानक एक डरावने मोड़ में बदल गई। इस ट्रिप के दौरान उनका प्यारा डॉगी राका एक दूसरे कुत्ते के पीछे भागते हुए तेज बहाव वाले पानी में उतर गया। कविता ने न सिर्फ हिम्मत दिखाई, बल्कि पानी में उतरकर अपने पालतू की जान बचाकर एक मिसाल भी कायम की। कविता ने इसकी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की है, जिसे देख लोगों ने उनसे सवाल करने शुरू कर दिए कि क्या उन्होंने दूसरे कुत्ते की जान नहीं बचाई। 

कविता ने अपने पति रोनित बिस्वास को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए इस पूरी घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह और रोनित झरने के किनारे सुकून के पल बिता रहे हैं और फ़ोटोज़ क्लिक कर रहे हैं। तभी राका एक दूसरे कुत्ते का पीछा करते हुए अचानक पानी में चला जाता है और दोनों ही कुत्ते तेज बहाव में फंस जाते हैं। 

कविता की घबराहट साफ नजर आती है जब वह चिल्लाकर राका को वापस बुलाती हैं, लेकिन जब स्थिति हाथ से निकलने लगती है, तो वह खुद पानी में कूद जाती हैं। वह हिम्मत नहीं हारती हैं और वीडियो के अंत में देखा जाता है कि वह अपने पालतू कुत्ते राका को बचा कर ले आती हैं।  गौरतलब है कि कविता अक्सर अपने पालतू कुत्ते राका के साथ अपने वीडियोज़ पोस्ट करती रहती हैं।

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कविता कौशिक ने कैप्शन में लिखा है, “हैप्पी बर्थडे @justronnit, ये याद दिलाने के लिए कि हमारी जिंदगी में हमेशा एडवेंचर रहेगा। शुक्रिया इस दुनिया में आने और हमारे साथ होने के लिए।” आगे उन्होंने फिर लिखा, “वह मैं नहीं थी जो चिल्ला रही थी वीडियो बना लो शायद मेरा आखिरी हो उस नाजुक हालत में।” कविता के इस साहसिक कदम ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरी।

हालांकि कुछ लोगों ने इस वीडियो को फिल्मी अंदाज में “ड्रामा, एक्शन, ग्लैमर और डॉग सेंटिमेंट वाली शॉर्ट फिल्म” कहकर सराहा, वहीं कुछ ने सवाल भी उठाए। खासकर बारिश के मौसम में पालतू जानवर को झरने पर ले जाने के फैसले को लेकर कई लोगों ने आलोचना की। सिर्फ यही नहीं, कई लोगों ने यह सवाल भी किया कि दूसरा कुत्ता कहां गया। वीडियो के कमेंट्स में लोगों ने उस दूसरे कुत्ते के बारे में भी सवाल पूछे जो राका के साथ पानी में गया था। एक यूजर ने लिखा, “मैम, दूसरा कुत्ता कहां है? क्या वह सुरक्षित है?” जबकि दूसरे ने कहा, “मैं खुद डॉग लवर हूं, इसलिए जानना चाहता हूं कि क्या दूसरा कुत्ता बच गया?” कविता ने वीडियो में भगवान महादेव का आभार जताते हुए बताया कि दुर्भाग्यवश दूसरा कुत्ता नहीं मिला।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...