Aamir Khan named Vishnu Vishal daughter mother Jwala Gutta became emotional on namkaran
Aamir Khan named Vishnu Vishal daughter mother Jwala Gutta became emotional on namkaran

Overview: आमिर खान ने विष्‍णु विशाल की बेटी का किया नामकरण

तमिल अभिनेता विष्णु विशाल और बैडमिंटन चैंपियन ज्वाला गुट्टा के जीवन में खुशियों का अंबार आया है। अपनी शादी के चार साल पूरे होने के ठीक बाद, 22 अप्रैल को इस जोड़े ने अपनी प्यारी बेटी का दुनिया में स्वागत किया।

Aamir Khan Named Vishnu Vishal Daughter: तमिल अभिनेता विष्णु विशाल और बैडमिंटन चैंपियन ज्वाला गुट्टा के जीवन में खुशियों का अंबार आया है। अपनी शादी के चार साल पूरे होने के ठीक बाद, 22 अप्रैल को इस जोड़े ने अपनी प्यारी बेटी का दुनिया में स्वागत किया। अब, उन्होंने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा कर दिया है, एक ऐसा नाम जो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान ने सुझाया है।

आमिर खान ने दिया बेटी को प्यारा नाम

ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल ने अपनी बेटी के नामकरण समारोह का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान बच्ची का नाम रखने के लिए खास तौर पर हैदराबाद पहुंचे। हैदराबाद में आयोजित इस समारोह में बेहद भावुक क्षण देखने को मिले, जब आमिर खान ने प्यार से बच्ची को ‘मीरा’ नाम दिया। अप्रैल 2021 से वैवाहिक बंधन में बंधे इस जोड़े ने आमिर खान की उपस्थिति और उनके द्वारा चुने गए इस नाम की दिल से सराहना की।

आमिर खान ने लूटी लाइमलाइट

आमिर खान का नामकरण समारोह में शामिल होना इस इवेंट का मुख्य आकर्षण रहा। उन्होंने जब प्यार से बच्ची का नाम मीरा रखा, तो पूरा माहौल भावनाओं से भर उठा। ज्वाला और विष्णु दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस समारोह की मनमोहक तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने आमिर खान को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। साथ ही बेटी का ऐसा खास नाम रखने के लिए भी धन्यवाद किया। 

ज्वाला ने शेयर की फोटोज

ज्वाला गुट्टा ने इमोशनल तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “हमारी ‘मीरा’! इससे ज्यादा कुछ नहीं मांगा जा सकता!! यह यात्रा आपके बिना असंभव होती आमिर! हम आपसे प्यार करते हैं। पी.एस. सुंदर और विचारशील नाम के लिए धन्यवाद!” 

विष्णु विशाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

विष्णु विशाल ने भी अपनी खुशी साझा करते हुए लिखा, “हमारी मीरा का परिचय… हमारे बच्चे का नाम रखने के लिए हैदराबाद आने के लिए आमिर खान सर को बहुत-बहुत बधाई। मीरा प्यार और शांति का समर्थन करती है। आमिर सर के साथ इस मुकाम तक का सफर कमाल का रहा है…।” 

शादी से पहले कर चुके हैं डेट

विष्णु और ज्वाला ने अप्रैल 2021 में हैदराबाद में एक छोटे और निजी समारोह में शादी की थी। शादी से पहले वे लगभग दो साल तक रिलेशनशिप में थे, और इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी की झलकियां फैंस के साथ साझा की थीं। विष्णु अपने एक्टिंग करियर के लिए जाने जाते हैं, जबकि ज्वाला को उनकी बैडमिंटन उपलब्धियों के लिए पहचाना जाता है। ये कपल सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़े रहते हैं।

आमिर खान और विष्णु विशाल का खास रिश्ता

आमिर खान और विष्णु विशाल के बीच एक खास रिश्ता है। 2023 की चेन्नई बाढ़ के दौरान, दोनों को एक ही इलाके में फंसा हुआ पाया गया था और उन्हें नाव के जरिए बचाया गया था। इस दौरान उनकी दोस्ती गहरी हो गई। जनवरी 2024 में, विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा को आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी में भी इनवाइट किया गया था, जिससे उनके मजबूत रिश्ते का पता चलता है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...