A small basket of fresh green amla berries beside a glass of light yellow amla juice on a wooden surface, with green leaves for decoration.
Amla Recipe for Skin and Hair

Summary: आंवला से करें प्राकृतिक सौंदर्य की शुरुआत: बालों और त्वचा के लिए 5 असरदार DIY नुस्खे

आंवला विटामिन C से भरपूर एक आयुर्वेदिक सुपरफूड है जो त्वचा को निखारे और बालों को मजबूत बनाए। इन आसान DIY नुस्खों से पाएं प्राकृतिक चमक, वो भी बिना साइड इफेक्ट्स।

Amla Recipe: आंवला आयुर्वेद में “रसायन” के रूप में जाना जाता है। विटामिन C से भरपूर आंवला न सिर्फ इम्यूनिटी को बढ़ाता है, बल्कि बालों और त्वचा को प्राकृतिक रूप से सुंदर और स्वस्थ बनाने में भी बेहद असरदार है। बाजार के महंगे केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की बजाय, क्यों न घर पर ही कुछ आसान और असरदार DIY रेसिपीज़ आज़माई जाएं?

आजकल बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल्स और प्रिज़र्वेटिव्स की भरमार होती है, जो लंबे समय में त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आंवला जैसे आयुर्वेदिक और पारंपरिक सामग्री से तैयार किए गए DIY नुस्खे न सिर्फ सुरक्षित होते हैं, बल्कि इनके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते। यह आपके सौंदर्य रुटीन में प्राकृतिक चमक जोड़ते हैं और अंदर से शरीर को संतुलित रखते हैं।

आंवला केवल पारंपरिक ज्ञान में ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक शोधों में भी प्रभावी पाया गया है। इसमें मौजूद विटामिन C, एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करते हैं और कोलेजन निर्माण में मदद करते हैं। बालों के लिहाज से आंवला स्कैल्प को पोषण देकर रक्त संचार बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है और डैंड्रफ जैसी समस्याएं दूर रहती हैं। यही कारण है कि आयुर्वेद से लेकर मॉडर्न स्किनकेयर ब्रांड्स तक, सभी आंवला को एक “पावर इनग्रेडिएंट” मानते हैं।

यहाँ हम आपके लिए लाए हैं 5 आंवला आधारित घरेलू नुस्खे, जो त्वचा को निखारने और बालों को मजबूत बनाने में मदद करेंगे।

सामग्री:

Amla Recipe-A bowl filled with thick, dark amla paste used for natural hair and skincare treatments.
amla paste

    2 टेबलस्पून आंवला पाउडर

    1 टेबलस्पून दही

    1 टेबलस्पून नारियल तेल

विधि:

सभी सामग्रियों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। जड़ों से सिरों तक बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद हल्के शैम्पू से धो लें।

सामग्री:

    1 टीस्पून आंवला पाउडर

    1 टीस्पून शहद

    1 टीस्पून गुलाब जल

विधि:

सभी को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। चेहरे को निखारता है, दाग-धब्बों को कम करता है और त्वचा को फ्रेश बनाता है।

सामग्री:

    2 टेबलस्पून आंवला जूस

    1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल

    1 टीस्पून नींबू रस

विधि:

स्कैल्प पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ें, फिर धो लें। स्कैल्प को ठंडक देता है, डैंड्रफ को कम करता है।

सामग्री:

    1 टीस्पून आंवला पाउडर

    2 टीस्पून दही

    हल्दी का एक चुटकी

विधि:

चेहरे पर लगाकर 10 मिनट रखें, फिर हल्के हाथ से मसाज कर धो लें। त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाता है और मुहांसों को रोकता है।

A pan of simmering oil with amla, methi, and green leaves being stirred on a stovetop to make herbal hair oil.
amla methi hair oil

सामग्री:

    1/4 कप नारियल तेल

    1 टेबलस्पून सूखा आंवला या पाउडर

    1 टीस्पून मेथी दाना

विधि:

तीनों को धीमी आंच पर गर्म करें। ठंडा करके छान लें और बोतल में रखें। बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है, समय से पहले सफेद होने से रोकता है।

आंवला एक सुपरफूड है, जो आपकी त्वचा को ग्लोइंग और बालों को घना व मजबूत बना सकता है वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के। इन घरेलू रेसिपीज़ को हफ्ते में 1–2 बार अपनाएं और फर्क महसूस करें।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...