Overview: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हानिया आमिर के लिए इंडियन फैन ने भेजा ऐसा गिफ्ट
ऐसा माना जा रहा है कि इससे पाकिस्तान को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हानिया के इंडियन फैंस ने उनके लिए एक ऐसा तोहफा भेजा है, जो हर किसी को हैरान कर रहा है। फैंस की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Hania Aamir News: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी उनके कई फैंस हैं। इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। इसी बीच भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द करने का फैसला लिया है।
ऐसा माना जा रहा है कि इससे पाकिस्तान को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हानिया के इंडियन फैंस ने उनके लिए एक ऐसा तोहफा भेजा है, जो हर किसी को हैरान कर रहा है। फैंस की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच हानिया के लिए गिफ्ट
पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, भारत सरकार ने 1960 की सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया है। इस पर हानिया के एक भारतीय शुभचिंतक ने उनके लिए पानी की पूरी पेटी ही गिफ्ट में भेज ही है। एक्ट्रेस इन दिनों मीम बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय फैंस के एक ग्रुप को पाकिस्तान के रावलपिंडी में हानिया आमिर के नाम पर पानी की बोतलों का एक डिब्बा पैक करते और लेबल करते हुए देखा जा सकता है।
हानिया आमिर पर बना मीम
बता दें कि यह वीडियो एक मीम है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इसकी तीखी आलोचना हो रही है। बहुत से यूजर्स इस वीडियो से काफी नाराज हैं। कुछ लोगों को इस बात से नाराजगी है कि इतने सीरियस मुद्दे को लेकर कोई मजाक कैसे बना सकता है।
नाराज हुए इंटरनेट यूजर्स
सोशल मीडिया पर हानिया के लिए पानी पैक करने वाले इस वीडियो के वायरल होते ही लोग इस पर जमकर रिएक्ट करने लगे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “तुम लोग ऐसी मुश्किल घड़ी में मजाक कैसे कर सकते हो।” एक यूजर ने लिखा, “ये सब क्या बकवास है।”
हनिया आमिर ने आतंकी हमले पर कही ये बात
हाल ही में हनिया आमिर ने पहले पहलगाम आतंकी हमले के बारे में अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की थी। एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है। हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदना है। दर्द, दुख और उम्मीद में – हम एक हैं।” एक्ट्रेस ने कहा, “जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता। हम सभी का होता है। चाहे हम कहीं से भी हों, दुख एक ही भाषा बोलता है। हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए।”
हनिया आमिर का वर्क फ्रंट
काफी लंबे वक्त से ये खबरें सामने आ रही थीं कि हानिया सरदार जी 3 में दिलजीत दोसांझ के साथ काम करेंगी। हालांकि, सरदार जी 3 के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि एक्ट्रेस को इसके लिए कास्ट किया गया है।
