Fashion:

ये हैं पाकिस्तानी सलवार कमीज़ के ट्रेंडिंग डिज़ाइन 

प्रियंका शर्मा

पाकिस्तानी सलवार कमीज़ युवाओं में बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं। इनके अलग-अलग खूबसूरत डिज़ाइन देख सकते है। जो काफी ट्रेंडिंग हैं- 

ए-लाइन 

ए-लाइन ये सबसे लोकप्रिय पाकिस्तानी सलवार कमीज़ डिज़ाइन है। ये हर तरह की बॉडी के लिए अनुकूल होते है। 

डिजिटल प्रिंट

वाइब्रेट रंगों के साथ ये आधुनिक डिज़ाइन वाले डिजिटल प्रिंट के सलवार कमीज़ युवाओं को बहुत आकर्षित कर रहे है। 

शरारा स्टाइल  

शादियों या किसी फंक्शन में शरारा स्टाइल के सलवार कमीज़ काफी फैशनेबल और आकर्षित लगते है। 

अंगरखा स्टाइल 

अंगरखा स्टाइल की कमीज़ में वी-आकार या एक अलग तरह की नेकलाइन होती है, जिससे ये एक पारंपरिक लुक देती है। 

बेल स्लीव 

बेल स्लीव्ज़ वाली कमीज़ इसकी लंबी आस्तीन घंटी की तरह कलाई तक फैली होती है। ये बेहद लोकप्रिय ड्रेस है। 

ट्यूलिप पैंट 

ट्यूलिप पैंट आधुनिक तरीके से बनी एक पारंपरिक सलवार है, जो सलवार कमीज़ को एक अलग और आकर्षक लुक देती है। 

सिगरेट पैंट 

सिगरेट पैंट ये स्लिम-फिटेड पैंट होती है, जिसका लुक छोटी लंबाई की कमीज़ के साथ पूरा होता है। 

गाउन स्टाइल 

ये कमीज़ बारीक कढ़ाई के साथ फर्श की लंबाई तक एक सीधी लाइन में या गाउन की तरह होता है। ये ज्यादातर खास मौकों पर ही पहनी जाती हैं 

Fashion:

पार्टी में दिखना है फैशनेबल, तो ट्राई करें ये स्कर्ट डिज़ाइन

स्वाति कुमारी