पार्टी में दिखना है फैशनेबल, तो ट्राई करें ये स्कर्ट डिज़ाइन

FASHION

स्वाति कुमारी

आप हाई वेस्ट वाली पेंसिल स्कर्ट के साथ वी- नेक लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज को टक- इन करके पहन सकती हैं।

हाई वेस्ट स्कर्ट 

किसी भी फंक्शन के लिए बॉल गाउन स्कर्ट बेस्ट ऑप्शन है। आप क्रॉप टॉप के साथ इसे स्टाइल कर सकती है।

बॉल गाउन स्कर्ट

यह क्रॉप टॉप के साथ काफी सेक्सी लुक देता है। आप पार्टी में जा रही है, तो इस स्कर्ट को ट्राई करें।

स्केटर स्कर्ट

आप पार्टी के लिए प्लीटेड स्कर्ट किसी लूज़ टैंक टॉप के साथ पेयर अप करके पहन सकती हैं।

प्लीटेड स्कर्ट

आप ऑफ शोल्डर या क्रॉप टॉप के साथ ये स्कर्ट स्टाइल करके पार्टी लुक क्रिएट कर सकती हैं।

फ्रिल स्कर्ट डिजाइन

इन दिनों ये स्कर्ट डिज़ाइन लड़कियों के बीच काफी ट्रेंड में है और पहनने के बाद स्टाइलिश भी लगती है।  

फ्रंट जिप स्कर्ट 

ये स्कर्ट आमतौर पर फुल लेंथ स्कर्ट नहीं होती है। आप इसे स्ट्राइप्ड शर्ट के साथ पहन सकती हैं।

टी-लेंथ स्कर्ट

ट्यूल स्कर्ट फूली हुई नजर आती है। इसलिए, इसके साथ आप सिंपल टॉप ही पहनें।

ट्यूल स्कर्ट

हल्दी लुक्स के लिए इन सेलेब्स  से लें आइडिया

FASHION

स्वाति कुमारी