Relationship Advice: कई बार लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद जब रिश्ता टूटता है तो इससे बाहर निकलने में काफी परेशानी होती है। हर वक्त एक्स पार्टनर की याद आती है। ऐसे में अगर शादी हो जाती है तो शादी के बाद भी अपने पति के साथ सामंजस्य बिठाने में परेशानी होती है। कुछ लड़कियां तो शादी के बाद भी अपने एक्स को याद करके दुखी रहती हैं। पति उन्हें कितना भी खुश करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे उदास ही बैठे रहती हैं।
मन ही मन पति की तुलना अपने एक्स से करते रहती हैं, जो शादीशुदा जीवन के लिए बिलकुल भी सही नहीं होता है, इसका रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आपको अब अपने एक्स को याद करने के बजाए अपना सारा ध्यान अपने पति के ऊपर लगाना चाहिए और यह कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने पति के साथ कैसे खुश रह सकती हैं।
पति की अच्छाइयों पर ध्यान दें

आप अपने एक्स के बारे में सोच के अपना समय बिलकुल भी बर्बाद ना करें, बल्कि अपने पति की अच्छाइयों पर ध्यान दें। उनकी अच्छी-अच्छी बातों के बारे में सोचें कि वे कैसे आपका ध्यान रखते हैं। आप यह बात अपने मन को समझाएं कि अब आपको उन्हीं के साथ रहना है और वे आपके लिए बेहतर हैं, आप उनके साथ खुश रहेंगी। जब आप इस तरह से सोचना शुरू करती हैं तो आपको पति के साथ खुश रहने में आसानी होती है।
एक्स के सोशल मीडिया अकाउंट से दूर रहें

शादी के बाद कभी भी अपने एक्स के सोशल मीडिया अकाउंट को चेक ना करें और यह जानने की कोशिश भी ना करें कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा है। अगर आप ऐसा करती हैं तो आप उन्हें खुश देखकर और भी ज्यादा उदास होंगी और इसका सीधा असर आपके रिश्ते पर पड़ेगा। ऐसा करने के बजाए आप अपनी लाइफ को कैसे खुशनुमा बना सकती हैं, अपना सारा ध्यान इस बात पर फोकस करें।
एक्स की तुलना पति से हरगिज ना करें

शादी के बाद आप कभी भी अपने पति की तुलना अपने एक्स के साथ ना करें। आप ऐसा बिलकुल ना सोचें कि आपके पति तो आपके लिए कुछ भी स्पेशल नहीं करते हैं। आपका एक्स कितना अच्छा था, आपको खुश रखने के लिए कितनी चीजें करता था। अगर आप इस तरह की बातें अपने मन में लाती हैं तो आप खुद से अपना रिश्ता खराब करती हैं और खुश रहने की कोशिश नहीं करती हैं। आप इस बात को अच्छे से समझ लें कि एक्स पार्टनर के बारे में सोच कर अब कोई फायदा नहीं है। अगर वह आपके प्रति वफादार होता तो आपको छोड़ के कभी नहीं जाता।
पति के लिए स्पेशल प्लान करें

जब आप अपना ध्यान अपने पति को खुश करने के लिए लगाना शुरू करती हैं तो आपका ध्यान अपने एक्स पर से भटकने लगता है और आप जीवन में आगे बढ़ना सीख जाती हैं।
