Silent Treatment in Relationship
Silent Treatment in Relationship

Relationship Advice: कई बार लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद जब रिश्ता टूटता है तो इससे बाहर निकलने में काफी परेशानी होती है। हर वक्त एक्स पार्टनर की याद आती है। ऐसे में अगर शादी हो जाती है तो शादी के बाद भी अपने पति के साथ सामंजस्य बिठाने में परेशानी होती है। कुछ लड़कियां तो शादी के बाद भी अपने एक्स को याद करके दुखी रहती हैं। पति उन्हें कितना भी खुश करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे उदास ही बैठे रहती हैं।

मन ही मन पति की तुलना अपने एक्स से करते रहती हैं, जो शादीशुदा जीवन के लिए बिलकुल भी सही नहीं होता है, इसका रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आपको अब अपने एक्स को याद करने के बजाए अपना सारा ध्यान अपने पति के ऊपर लगाना चाहिए और यह कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने पति के साथ कैसे खुश रह सकती हैं।

Focus on the goodness of your husband
Focus on the goodness of your husband

आप अपने एक्स के बारे में सोच के अपना समय बिलकुल भी बर्बाद ना करें, बल्कि अपने पति की अच्छाइयों पर ध्यान दें। उनकी अच्छी-अच्छी बातों के बारे में सोचें कि वे कैसे आपका ध्यान रखते हैं। आप यह बात अपने मन को समझाएं कि अब आपको उन्हीं के साथ रहना है और वे आपके लिए बेहतर हैं, आप उनके साथ खुश रहेंगी। जब आप इस तरह से सोचना शुरू करती हैं तो आपको पति के साथ खुश रहने में आसानी होती है।

Stay away from ex's social media account
Stay away from ex’s social media account

शादी के बाद कभी भी अपने एक्स के सोशल मीडिया अकाउंट को चेक ना करें और यह जानने की कोशिश भी ना करें कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा है। अगर आप ऐसा करती हैं तो आप उन्हें खुश देखकर और भी ज्यादा उदास होंगी और इसका सीधा असर आपके रिश्ते पर पड़ेगा। ऐसा करने के बजाए आप अपनी लाइफ को कैसे खुशनुमा बना सकती हैं, अपना सारा ध्यान इस बात पर फोकस करें।

Never compare your ex with your husband
Never compare your ex with your husband

शादी के बाद आप कभी भी अपने पति की तुलना अपने एक्स के साथ ना करें। आप ऐसा बिलकुल ना सोचें कि आपके पति तो आपके लिए कुछ भी स्पेशल नहीं करते हैं। आपका एक्स कितना अच्छा था, आपको खुश रखने के लिए कितनी चीजें करता था। अगर आप इस तरह की बातें अपने मन में लाती हैं तो आप खुद से अपना रिश्ता खराब करती हैं और खुश रहने की कोशिश नहीं करती हैं। आप इस बात को अच्छे से समझ लें कि एक्स पार्टनर के बारे में सोच कर अब कोई फायदा नहीं है। अगर वह आपके प्रति वफादार होता तो आपको छोड़ के कभी नहीं जाता।

Make a special plan for your husband
Make a special plan for your husband

जब आप अपना ध्यान अपने पति को खुश करने के लिए लगाना शुरू करती हैं तो आपका ध्यान अपने एक्स पर से भटकने लगता है और आप जीवन में आगे बढ़ना सीख जाती हैं।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...