Homemade Face Mask For Navratri
Homemade Face Mask For Navratri

Homemade Face Mask For Navratri Fast: नवरात्रि के दिनों हर लड़की और महिलाएं चाहती हैं कि वह नौ दिनों तक बहुत खूबसूरत नजर आए और उनकी स्किन हमेशा ग्लोइंग और हाइड्रेटेड दिखे। ‌अगर आप चाहती हैं कि जब आप डांडिया और गरबा नाइट के लिए तैयार होकर जाएं तो आप पर ही सबकी निगाहें टिकी रहें तो हम आपके लिए लेकर आए हैं नवरात्रि स्पेशल फेस पैक की स्टेप बाय स्टेप गाइड, जिससे आपकी स्किन में नेचुरल ग्लो आएगा और आपको मेकअप करने की भी जरूरत महसूस नहीं होगी। नवरात्रि के नौ दिनों तक ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप हमारे द्वारा बताई गई फेशियल रेमेडी को एक बार जरूर ट्राई करें। यह आपकी स्किन को साफ करके इंस्टेंट ग्लो देने में मदद करेगी और आपके पार्लर जाने के पैसे भी बच जाएंगे। यह नेचुरल फेशियल स्किन की टैनिंग हटाने और स्किन को स्मूथ बनाने में मदद करता है।

Homemade Face Mask-Get flawless glow with papaya and honey
Get flawless glow with papaya and honey

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आप घर पर ही शहद और पपीता को मिक्स करके एक फेस पैक बना सकती हैं, जो आपकी स्किन को अंदर से पोषण दे सकता है। यह फेस पैक डेड स्किन को रिमूव करने में मदद करता है और चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाता है। पपीते में पैपेन नाम का एंजाइम होता है, जो स्किन को क्लीन करता है वहीं शहद स्किन को डीप मॉइश्चराइज करता है और इसे सॉफ्ट बनाता है। अगर आप स्पेशल पैक को नवरात्रि के एक-दो दिन पहले ट्राई करती हैं तो आपके चेहरे का तेज दोगुना बढ़ जाएगा। आइए हम जानते हैं इसकी स्टेप बाय स्टेप गाइड के बारे में। 

सबसे पहले कच्चे दूध और गुलाब जल को एक कॉटन बॉल की मदद से अपने चेहरे पर अप्लाई करके चेहरे की सफाई कर ले और हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करते हुए साफ पानी से धो लें। ‌

benefits of facial massage
benefits of facial massage

अब थोड़े से मैश किए हुए पके पपीते और शहद को मिलाकर इससे अपने चेहरे पर 3 से 5 मिनट तक मसाज करें और हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें। इससे डेड सेल्स हट जाएगी और आपको निखार मिलने में मदद होगी।

इस मैजिकल फेसपैक को बनाने के लिए आपको दो चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच बेसन, एक चम्मच शहद, एक चुटकी हल्दी और कच्चे दूध को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिक्स करना है।

इस स्मूद पेस्ट को तैयार करने के बाद आपको इससे अपने चेहरे पर एक पतली सी लेयर अप्लाई करनी है और इसे 10 से 15 मिनट तक लगाकर ऐसे ही छोड़ दें। फिर बाद में कॉटन बॉल या गीले कपड़े की सहायता से इसे अच्छे से साफ कर लें। ध्यान रहे इसे आप गुनगुने पानी से ही साफ करें। फेशियल के बाद आपको अपनी त्वचा को नमी देने की जरूरत है तो एक अच्छी हाइड्रेटिंग क्रीम से अपने चेहरे को मॉइश्चराइज करें। इसके अलावा चेहरे पर हल्का सा एलोवेरा जेल या नारियल तेल भी लगा सकती हैं। इससे आपकी स्किन खिली-खिली और हाइड्रेटेड नजर आएगी। इसे हफ्ते में 1-2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि आपकी त्वचा प्राकृतिक रूप से चमकती और दमकती रहे।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...