आप भी चाहते हैं कोरियन ग्लास स्किन?, तो घर पर बनाएं ये आसान नाइट क्रीम
दुनियाभर में कोरियन ड्रामा को लोग काफी पसंद हैं। कोरियन ड्रामा के साथ-साथ लोग एक्टर एक्ट्रेस के स्किन के भी दिवाने होते जा रहे हैं। कोरियन लड़कियों जैसी चमकदार त्वचा के लिए हम अक्सर तरह-तरह के उपाय भी करते हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट का असर अधिक दिनों तक नहीं रहता है। वहीं कई बार हम नए ट्रीटमेंट को भी स्किन पर इस्तेमाल करते हैं।
Korean Skin Care: दुनियाभर में कोरियन ड्रामा को लोग काफी पसंद हैं। कोरियन ड्रामा के साथ-साथ लोग एक्टर एक्ट्रेस के स्किन के भी दिवाने होते जा रहे हैं। कोरियन लड़कियों जैसी चमकदार त्वचा के लिए हम अक्सर तरह-तरह के उपाय भी करते हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट का असर अधिक दिनों तक नहीं रहता है। वहीं कई बार हम नए ट्रीटमेंट को भी स्किन पर इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए ताकि हमारी स्किन हेल्दी रहे। अगर ऐसे में आप अपनी स्किन केयर में बदलाव लाएं तो इससे आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो जरूर आएगा। आप भी शीशे जैसी स्किन के लिए घर पर ही कोरियन स्टाइल नाइट क्रीम बनाएं और रात के वक्त स्किन पर रोज अप्लाई करें। तो चलिए आपको ये बताते हैं कि किस तरह के टोनर को आप घर पर बना सकती हैं।
क्या होता है कोरियन स्किन केयर रूटीन?

दरअसल, स्किन केयर रूटीन का मतलब यह होता है कि आपकी त्वचा को स्किन की परेशानियों से बचाना और ये रूटीन आपकी त्वचा का बचाव करने का काम करता है। कोरियन स्किन केयर रूटीन स्किन प्रॉब्लम के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स नहीं बनाता बल्कि स्किन की प्रॉब्लम हो ही न उसके लिए काम करता है। स्किन को प्रॉब्लम के बाद ठीक करना और उसे प्रॉब्लम से बचाने में फर्क है इसलिए इन दिनों भारत में भी कोरियाई स्किन केयर रूटीन ट्रेंडी बना हुआ है।
कोरियन स्किन केयर रूटीन चेहरे को करें साफ
किसी भी स्किन केयर रूटीन की तरह कोरियन स्किन केयर रूटीन में भी आपको चेहरे को पहले अच्छी तरह से क्लीन करना है। स्किन को क्लीन करने से आप अपनी स्किन पर जो भी एप्लाई करेंगे वो अच्छी तरह से स्किन में मिक्स हो जाएगा। आपको स्किन अपनी स्किन को क्लीन करने के लिए अच्छे और माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करना है।
इस तरह बनाएं होममेड नाइट क्रीम
एक कटोरी में सबसे पहले दो चम्मच चावल का पानी लें। इसके बाद इसमें दो चम्मच दूध मिला लें। अब इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।

इसके बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल मिक्स कर लें। इसमें एक चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल मिला लें। अब इन सभी चीजों को अच्छी तरह चम्मच की मदद से मिक्स पर लें।
इसे तब तक मिक्स करें जब तक कि इसमें से झाग जैसा ना निकलने लगे। इस तरह इसका टेक्सचर सफेद हो जाएगा। अब आप इसे एक कांच के छोटे कंटेनर में स्टोर कर लें। आप इसे एक सप्ताह तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।
इस तरह करें अप्लाई
रोज रात के समय आप चेहरे को साफ करके पोछ लें। अब इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे को नीचे से ऊपर की तरफ मसाल करें। आप रोज रात में 7 दिनों तक इसे यूज करें। आपकी स्किन पर ग्लो नजर आने लगेगा।
एलोवेरा नाइट क्रीम

एलोवेरा पिंपल्स के साथ-साथ एक्ने के इलाज में भी मदद करता है। इसमें एंटी-एजिंग और मॉइस्चराइजिंग गुण भी होते हैं। एलोवेरा में शामिल अमीनो एसिड स्किन की कोशिकाओं को सॉफ्ट करते हैं और टेक्सचर को बेहतर बनाते हैं।
