Cooling Spray for Skin
Cooling Spray for Skin

Cooling Spray for Skin: स्किन हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक फेस मिस्ट और स्किन टोनर स्किन केयर रूटीन के सबसे अंडररेटेड प्रोडक्ट्स हैं क्योंकि अधिकतर लोग डेली स्किन केयर रूटीन में इनका इस्तेमाल नहीं करते हैं या अक्सर करना भूल जाते हैं। लेकिन आपको बता दें, टोनर और मिस्ट डे और नाइट स्किन केयर रूटीन के सबसे अहम प्रोडक्ट्स में से एक होता है। ऐसे में अगर आप भी अभी तक स्किन केयर रूटीन में टोनर का इस्तेमाल नहीं
करती हैं। तो आज हम आपके लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से तैयार किए जाने वाले कुछ सुपर रिफ्रेशिंग डीआईवाई फेस मिस्ट और होममेड स्प्रे लेकर आए हैं।

डीआईवाई फेस स्प्रे दिनभर स्किन को रिफ्रेश रखने के साथ-साथ सुपर हाइड्रेटिंग और स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज से भरपूर होते हैं। स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो कुछ होममेड फेस मिस्ट और स्प्रे एरोमाथेरेह्रश्वयूटिक क्वालिटीज से भरपूर होते हैं, जो स्किन को मॉइश्चराइज कर कांह्रश्वलेक्शन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते
हैं। ऐसे में मार्केट के महंगे-महंगे अनअफोर्डेबल स्किन केयर प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने के बजाय घर में सेफ और सस्टेनेबल ऑह्रश्वशंस तैयार कर सकते हैं। आज हम आपके घर पर आसानी से तैयार होने वाले डीआईवाई फेस स्प्रे लेकर आए हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स से छुटकारा पा सकती हैं। स्किन को सुपर रिफ्रेशिंग बनाए रखने के लिए डीआईवाई फेस स्प्रे के फायदे और
घर पर बनाने की आसान विधि-

स्प्रे के फायदे: कई साइंटिफिक रिपोर्ट्स के अनुसार लैवेंडर स्ट्रेस को रिलीव करने के लिए बेहतरीन साबित होता है। लेकिन आपको बता दें, इसके अलावा लैवेंडर फ्लोरल ऑयल एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है। जो ड्राई और सेंसिटिव स्किन से इरीटेशन को दूर कर पोर्स को क्लीन रखने में मदद करता है।

तैयार करने की विधि: स्किन के लिए सुपर हेल्दी और नेचुरल लैवेंडर स्प्रे तैयार करने के लिए आपको केवल नेचुरल लैवंडर एसेंशियल ऑयल को आधा कप पानी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है। इसके बाद आप इसे एक स्प्रे बॉटल में डालकर एक हफ्ते तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्प्रे के फायदे: विटामिन सी हेल्दी स्किन के लिए फायदेमंद और बेहद जरूरी इंग्रीडिएंट है क्योंकि ये कॉलेजन को बूस्ट कर यूवी डैमेज और फ्री रेडिकल्स से स्किन को प्रोटेक्ट कर स्किन टोन को इवेन बनाने में मदद करता है।

तैयार करने की विधि: ऐसे में ब्राइटनिंग विटामिन सी स्प्रे बनाने के लिए केवल एक कप गर्म पानी में तीन से चार हिबिस्कस टी बैग्स को डालकर 20 मिनट छोड़ दें और इसी हिबिस्कस वॉटर में आधा टेबल स्पून
विटामिन सी पाउडर या कैह्रश्वसूल मिलाकर अच्छे से मिक्स करके एक स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लें और डेली स्किन केयर रूटीन में इस्तेमाल करें।

स्प्रे के फायदे: कोकोनट फैटी एसिड्स से भरपूर होता है, जो स्किन को हेल्दी और हाइड्रेटिंग बनाए रखने के साथ स्किन को रिपेयर करने और बैक्टीरिया को दूर करने के लिए फायदेमंद है। ऐसे में कोकोनट ऑयल और एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन के लिए बेहतरीन साबित होता है।
तैयार करने की विधि: डीआईवाई हाइड्रेटिंग स्प्रे तैयार करने के लिए एक टेबल स्पून एलोवेरा जेल में लगभग एक टेबल स्पून मेल्टेड कोकोनट ऑयल मिलाकर एक मिक्सचर तैयार कर लें और इस मिक्सचर में 60 मिलीलीटर पानी मिलाकर अच्छे से शेक कर लें और स्प्रे बॉटल की मदद से इस्तेमाल करें।

स्प्रे के फायदे: एप्पल साइडर विनेगर में मैलिक एसिड मौजूद होता है, जो स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए बेहतरीन साबित होता है। ऐसे में अगर आप भी स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए नेचुरल प्रोडक्ट की तलाश में हैं, तो इस नेचुरल एक्सफोलिएटिंग स्प्रे को इस्तेमाल कर सकते हैं।
तैयार करने की विधि: डीआईवाई एक्सफोलिएटिंग फेस स्प्रे तैयार करने के लिए आपको केवल एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर में चार चौथाई पानी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लेना है। इस मिक्सचर को एक स्प्रे बोतल में डालकर एक हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्प्रे के फायदे: हम सभी जानते हैं, कुकुंबर यानी खीरे का इस्तेमाल स्किन को रिफ्रेशिंग और कूल बनाए रखने के लिए किया जाता है, जो स्किन इरिटेशन और सन बर्न जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद है।
तैयार करने की विधि: रिफ्रेशिंग कुकुंबर फेस स्प्रे तैयार करने के लिए सबसे पहले एक खीरे को पीसकर फ्रेश पुदीने की चार से पांच पत्तियों के साथ अच्छे से पेस्ट बना लें। पुदीने और खीरे के पेस्ट को छानकर पानी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। और एक स्प्रे बॉटल में डालकर एक हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर कर इस्तेमाल सकते हैं।

स्प्रे के फायदे: आजकल राइस वॉटर हर कोरियन ब्यूटी स्किन केयर में इस्तेमाल किया जा रहा है। क्योंकि
फर्मंेटेड राइस वॉटर एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के साथ-साथ हेल्दी एंजाइम्स युक्त होता है जिसका
इस्तेमाल स्किन को सॉफ्ट ग्लोइंग और इलास्टिक बनाने में मददगार है।
तैयार करने की विधि: फर्मंेटेड राइस वॉटर तैयार करने के लिए सबसे पहले कच्चे चावल को अच्छे से साफ करके लगभग एक गिलास डिस्टिल्ड वॉटर में भिगोकर छोड़ दें और स्किन के लिए बेहतरीन और सबसे हाइजीनिक स्टार्च वॉटर को बॉटल में डालकर डेली इस्तेमाल करें।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...