वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते OTT प्लेटफॉर्म्स का चलन और ज्यादा बढ़ गया है। जिसके चलते अब OTT के सभी प्लेटफॉर्म्स अपने दर्शकों को एंटरटेन करने में बिलकुल भी कमी नहीं छोड़ते है। हर हफ्ते हर महीने हमे कई धमाकेदार सीरीज को देखने के लिए मिलती है। आज ज्यादातर लोग घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के जरिये कई तरह की फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो तक कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज, रिलीज चुकी है। आज हम आपको उन सीरीज के बारे में बताएंगे जो हाल ही में रिलीज़ हुई है और OTT पर धमाल मचा रही है।

 

अगर आप बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड सीरीज के भी शौकीन है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है। आज हम इस पोस्ट में आपको उन तमाम सीरीज के बारे में बताएंगे जो OTT पर लेटेस्ट रिलीज़ हुई है। वहीं वेब सीरीज भले ही कितने ही एपिसोड की हो लेकिन जब सीरीज की स्टोरी दमदार हो तो हम इस मामले में बिलकुल भी नहीं सोचते। सीरीज एक ऐसी चीज है जो आपकी रातों की नींद उड़ा देती है हालांकि इसके पीछे की वजह भी सीरीज की स्टोरी ही रहती है। तो चलिए जानते है अभी की लेटेस्ट सीरीज के बारे में :

 

ग्रहण

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की नई वेब सीरीज ग्रहण (Grahan) 24 जून रिलीज हो चुकी है। इस वेब सीरीज की कहानी बोकारो में हुए 1984 के सिख दंगों के इर्दगिर्द बुनी गई है। वहीं जब इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था तभी से दर्शकों में इसके प्रति उत्‍सुकता पैदा हो गई थी। हिंदी भाषी क्षेत्र के लोगों में ग्रहण को लेकर उत्‍सुकता की मुख्‍य वजह थी, इस कहानी का एक चर्चित उपन्‍यास से प्रे‍रित होना। आपको बता दें कि, सीरीज के डायरेक्टर रंजन चंदेल है और यह वेब सीरीज हिंदी लेखक सत्‍य व्‍यास की किताब चौरासी से प्रेरित है। वहीं कास्ट की बात की जाए तो इस सीरीज में जोया हुसैन, पवन मल्होत्रा, अंशुमन पुष्कर, वमिका गब्बी जैसे कलाकार ने भूमिकाएं निभाई है।

 

धूप की दिवार

फिल्म ‘धूप की दीवार’ एक ऐसे प्रेमी जोड़े की कहानी है, जो वीडियो कॉल और सोशल मीडिया के जरिये मिलते हैं। अब इस सीरीज में ट्विस्ट यह है कि, इस कपल में से एक भारत का करने वाला है और दूसरा पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है। यह फिल्म 25 जून को जी 5 पर स्ट्रीम होगी। ट्रैलर के बाद से ही जनता में यह सीरीज का उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत और पाकिस्तान की पुश्तैनी अदावत के जितने सियासी रंग यहां दिखते हैं, वहां उससे कहीं ज्यादा हैं। चर्चे ये भी है कि इस सीरीज को लेकर वहां हंगामा भी मच चुका है। इस सीरीज में अहद रजा मीर, सजल अली, अली खान, समीना अहमद, जारा तरीन जैसे कलाकारों ने भूमिका निभाई है।

 

गुड ऑन पेपर

यह तो हुई हिंदी सीरीज की बात अब हम आते है इंग्लिश सीरीज पर। ‘गुड ऑन पेपर’ जो की 23 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। नेटफिल्क्स की यह सीरीज रोमांटिक कॉमेडी है। इस सीरीज में एक स्टैंड-अप कमेडियन की लव स्टोरी को दिखाया गया है। अगर आप इंग्लिश मूवीज और वेब सीरीज के शौकीन है तो आपको यह मूवी बहुत पसंद आने वाली है। वहीं कॉमेडी हर किसी को अच्छी लगती है और स्टैंड-अप कॉमेडियन की एक ख़ास बात यह होती है कि, वो कॉमेडी के साथ-साथ सर्कास्म भी बहुत अच्छा देते है।

 

द हाउस ऑफ फ्लावर्स

वहीं आज इस लिस्ट में मैक्सिकन फिल्म सीरीज भी शामिल है। इस मैक्सिकन सीरीज का नाम है ‘द हाउस ऑफ फ्लावर्स।’ जो की नेटफिल्क्स पर 23 मई को रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज की कहानी भी काफी दिलचस्प है, जिसमें बच्चे अपने पिता के हत्यारे का पता लगाने के लिए, खोजबीन करते हैं। यह सीरीज थोड़ी थी सस्पेंशल भी है।

 

टू हॉट टू हैंडल सीजन 2

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘टू हॉट टू हैंडल सीजन 2’ के नाम से ही इसके कन्टेंट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। इस सीरीज में अलग-अलग कपल्स के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई गई है। आपको बता दें कि, यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 23 मई को रिलीज हो चुकी है और यह दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही है।

 

गॉडजिला सिंगुलर पॉइंट

अगर आप कोई ऐसी मूवी सर्च कर रहे है जो आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते तो नेटफ्लिक्स ने आपकी यह इक्क्षा भी पूरी कर दी है। दरअसलि नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट फिल्म ‘गॉडजिला सिंगुलर पॉइंट’ में आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, जिसमें टाइटन्स नजर आएंगे। यह फिल्म 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।

 

यह भी पढ़े। 
Celebrity Fashion - बेहद खूबसूरत है ईशा अंबानी का साड़ी कलेक्शन, आप भी ले इंस्पिरेशन 
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें।  हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com