kursi tod doge kya sharm se laal hui
kursi tod doge kya sharm se laal hui

Hindi Funny Story: बात कुछ दिन पहले की है। मेरा छोटा बेटा सारा दिन लैपटॉप पर गेम खेलता रहता था। उसके एग्जाम्स शुरू होने वाले थे तो मैंने लैपटॉप को छुपा दिया ताकि वह गेम के बदले पढ़ाई पर ध्यान दे सके। मैं शाम के समय में कुर्सी पर बैठे अपने मोबाइल पर कुछ मैसेजेस देख रही थी।

तभी मेरा बेटा आया और मुझसे लिपट कर मुझे मनाने लगा ताकि मैं उसे लैपटॉप दे दूं। मैं बार-बार इनकार कर रही थी। वह मुझसे लिपटा रहा और प्यार से मुझे थोड़ा-थोड़ा हिलाने लगा। ऐसा करने से कुर्सी भी थोड़ी इधर-उधर होने लगी, ऐसे में मुझे लगने लगा कि मैं कहीं गिर न जाऊं।

मेरे पतिदेव वहीं बैठे थे तो मैंने उन्हें शिकायत भरे लहजे में कहा, देखिए, यह क्या कर रहा है। पतिदेव बेटे को डांटते हुए बोलते हैं, ‘कुर्सी तोड़ दोगे क्या? उनकी यह बात सुनते ही मेरा बेटा जिद छोड़ हंसने लगता है और कहता है, ‘देखिए मम्मी-पापा को आपके गिरने से अधिक कुर्सी टूटने की चिंता है? यह सुनते हीं कमरे में उपस्थित सभी हंसने लगते हैं।