Overview: हप्पू सीख रहे हैं डांस, क्या होगा इसका अंजाम
Happu Ki Ultan Paltan Update: दारोगा हप्पू सिंह और उनका परिवार रोज एक नए ड्रामे के साथ एंड टीवी के शो Happu Ki Ultan Paltan लेकर आता है। इन दिनों शो काफी शानदार मोड़ पर है। हाल ही में मेकर्स ने शो के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। शो में इन दिनों एक डांस टीचर की एंट्री होने वाली है, जो किसी मकसद के साथ हप्पू सिंह के करीब आ रही है। ऐसे में लेटेस्ट एपिसोड में दारोगा साहब डांस सीखते नजर आ रहे हैं। आइए देखें Happu Ki Ultan Paltan के लेटेस्ट एपिसोड में क्या होने वाला है?
Happu Ki Ultan Paltan Update: दारोगा हप्पू सिंह और उनका परिवार रोज एक नए ड्रामे के साथ एंड टीवी के शो Happu Ki Ultan Paltan लेकर आता है। इन दिनों शो काफी शानदार मोड़ पर है। हाल ही में मेकर्स ने शो के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। शो में इन दिनों एक डांस टीचर की एंट्री होने वाली है, जो किसी मकसद के साथ हप्पू सिंह के करीब आ रही है। ऐसे में लेटेस्ट एपिसोड में दारोगा साहब डांस सीखते नजर आ रहे हैं। आइए देखें Happu Ki Ultan Paltan के लेटेस्ट एपिसोड में क्या होने वाला है?
हप्पू सिंह सीख रहे हैं डांस
लेटेस्ट क्लिप में हप्पू सिंह एक डांस टीचर से डांस सीखते नजर आ रहे हैं। डांस टीचर डांस सिखाने के बहाने हप्पू सिंह के करीब आने की कोशिश करती है। इसे देखकर थाने में मौजूद हवलदार कहता है, “लगता है अब मुझे भी डांस सीख लेना चाहिए।” जैसे ही डांस टीजर हप्पू को एक स्टेप सिखाती हैं, वैसे ही उसे दोहराते हुए दारोगा जी की कमर में जोरदार मोच आ जाती है।
हप्पू ने फैमिली के साथ किया क्रिसमस सेलिब्रेशन
वहीं, एक दूसरे प्रोमो में हप्पू और उनकी वाइफ राजेश क्रिसमस सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। उनका पूरा परिवार सजा हुआ है और एक तरफ हप्पू अपनी वाइफ के साथ कपल डांस करते दिख रहे हैं। क्या इनका क्रिसमस सेलिब्रेशन इतना अच्छा साबित होगा या आएगी कोई नई मुसीबत।
हीरों की हुई हेरा-फेरी
गलती से एक गुंडे के हीरे हप्पू सिंह के घर पहुंच जाते हैं। इन हीरों को वापस पाने के लिए गुंडे की गैंग एक डांस टीचर को मोहरा बनाकर दारोगा के घर भेजती है, जो डांस सिखाने के बहाने हप्पू को अपनी साजिश का हिस्सा बनाना चाहती है। डांस करते हुए हप्पू और डांस टीचर करीब आ जाते हैं और तभी कोई छुपकर उन दोनों की फोटो ले लेता है।
दारोगा हप्पू की दूसरी पत्नी
एक अगले सीन में वहीं डांस टीचर एक पॉर्लर में राजेश से मिलती है और बताती है कि उसके पति भी पुलिस में हैं और उनका नाम दारोगा हप्पू सिंह है। ये सुनकर राजेश का मुंह खुला का खुला रह जाता है। तभी घर आते ही सभी बच्चे हप्पू की डांस टीचर के साथ फोटोज उन्हें दिखाते हुए कहते हैं आपने हमारी मम्मी को धोखा दिया है।
फोटोज देखकर हप्पू हैरान रह जाते हैं और इसी सस्पेंस के साथ टीजर खत्म हो जाता है। शो में अब आगे क्या होने वाला है, ये देखने के लिए आपको पूरा एपिसोड देखना होगा। इसे आप एंड टीवी और जी 5 पर देख सकते हैं।
