Overview: Bigg Boss 18: Digvijay Rathee के फैन का इमोशनल वॉयस नोट हुआ वायरल
बिग-बॉस 18 इन दिनों खूब चर्चाओं में है। शो में रोज एक नया ट्विस्ट नजर आ रहा है। हाल ही में घर वालों के नॉमिनेशन के चलते दिग्विजय राठी को घर से बेघर कर दिया गया। इस इविक्शन से दिग्विजय राठी के फैंस बहुत ही नाराज हैं। वहीं, उनके कुछ फैंस बहुत ही इमोशनल हैं।
Digvijay Rathee News: बिग-बॉस 18 इन दिनों खूब चर्चाओं में है। शो में रोज एक नया ट्विस्ट नजर आ रहा है। हाल ही में घर वालों के नॉमिनेशन के चलते दिग्विजय राठी को घर से बेघर कर दिया गया। इस इविक्शन से दिग्विजय राठी के फैंस बहुत ही नाराज हैं। वहीं, उनके कुछ फैंस बहुत ही इमोशनल हैं।
इन दिनों दिग्विजय के एक फैन की वॉइस रिकॉर्डिंग इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वॉइस रिकॉर्डिंग ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। ऑनलाइन लीक हुए इस दिल को छू लेने वाले ऑडियो में एक फैन दिग्विजय की तारीफ करते हुए नजर आ रहा है, क्योंकि वह घर में “सबसे रियल” कंटेस्टेंट था।
रोते हुए रिकॉर्डिंग हुई वायरल
दिग्विजय राठी के एक फैन का ऑडियो रिकॉर्ड वायरल हो रहा है, जिसमें वो रो रहे हैं। रोते हुए फैन दिग्विजय राठी की खूब तारीफें भी कर रहा है। फैन कहता है, “मैं बिग बॉस नहीं देखता था, मैंने दिग्विजय के लिए शो देखना शुरू किया और वह बाहर हो गया।”
दिग्विजय के फैंस में हुआ इजाफा
दिग्विजय राठी अपने सिंपल और स्ट्रेट फॉरवर्ड व्यवहार के लिए फेमस हैं। दिग्विजय के फैन की ये रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद उनके फैंस की संख्या में तेजी से ग्रोथ देखी जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिग्विजय और फैन की ईमानदारी की सराहना करने वाले पोस्ट की बाढ़ आ गई है, जिसमें #SupportDigvijay और #BiggBossReal जैसे हैशटैग काफी तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं।
कैसे लीक हुई रिकॉर्डिंग
हालांकि, कई लोगों को ये भी कहना है कि इस रिकॉर्डिंग को ऐसे लीक नहीं होना चाहिए था। कुछ लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या रिकॉर्डिंग लीक होनी चाहिए थी? इसके बावजूद, भी ये क्लीयर है कि बिग बॉस में दिग्विजय की जर्नी ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। जैसे-जैसे फिनाले पास आ रहा है, फैंस भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं।
दिग्विजय ने कही ये बात
दिग्विजय राठी ने माना कि बिग बॉस के घर में उनकी सबसे बड़ी गलती खुद के साथ बहुत ज्यादा ईमानदार होना था। यही वजह थी कि उन्हें घर से बाहर होना पड़ा। पूरे लाइव सेशन में दिग्विजय ने अपने समर्थकों को बार-बार भरोसा दिलाया कि वे जहां भी हैं, खुश हैं। दिग्विजय राठी ने बातों-बातों में ये भी संकेत दिया कि वे अपने आकर्षक कार्यों के लिए पहले से कहीं बेहतर तरीके से तैयार हैं।
हालांकि, उन्होंने अभी चीजों का खुलकर खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने बड़े हिंट देते हुए कहा, “मैं अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हूं और बहुत कुछ है जो मैं आप सभी के साथ शेयर करना चाहता हूं, जिसे मैं जल्द ही शेयर भी करूंगा।” उनके बयानों ने उनके फैंस की रुचि जगा दी, जो अब उत्सुकता से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि दिग्विजय आगे क्या करने वाले हैं?
