दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच नजर आएंगी सबसे अलग, जब स्टाइल करेंगी ये पेप्लम कुर्ती और प्लाजो : Peplum kurti and palazzo designs

हम आपको कुछ लेटेस्ट डिज़ाइंस की पेप्लम कुर्ती और प्लाजो दिखा रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप न सिर्फ एक नया और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं

Peplum Kurti and Palazzo Designs: फैमिली फंक्शन या शादी जैसे खास मौकों पर महिलाएं आमतौर पर ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप अपने लुक में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो पेप्लम कुर्ती और प्लाजो को चूज कर सकते हैं, यह एक बेहतरीन आप्शन हो सकता है।

यहां हम आपको कुछ लेटेस्ट डिज़ाइंस की पेप्लम कुर्ती और प्लाजो दिखा रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप न सिर्फ एक नया और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं, बल्कि दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच सबसे अलग भी नजर आएंगी।

Also read: वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं, कीर्ति सुरेश के खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स

वी-नेक पफ स्लीव्स पेप्लम टॉप और प्लाजो

Peplum Kurti and Palazzo Designs
picture credit – myntra

नए लुक के लिए आप वी-नेक और पफ स्लीव्स वाली पेप्लम टॉप और प्लाजो को ट्राई कर सकती हैं। इस आउटफिट में पफ स्लीव्स के साथ खूबसूरत प्रिंट का अट्रैक्टिव डिज़ाइन है, जो इसे और भी खास बनाता है। यह आउटफिट आपको कई डिज़ाइन्स और रंगों में उपलब्ध होगा, और इसे आप 2,000 रुपये से कम कीमत में आसानी से खरीद सकती हैं। स्टाइलिश लुक के लिए इस आउटफिट को मोजरी फुटवियर के साथ पहनें।

साथ ही सिंपल नेकलेस का चुनाव करें और बालों को खुला रखते हुए हल्के मेकअप के साथ अपना लुक पूरा करें। प्रिंटेड डिज़ाइन्स में आप इस तरह के पेप्लम टॉप और प्लाजो पहन सकती हैं, जो आपको एक नया और स्टाइलिश लुक देने के लिए परफेक्ट हैं।

एम्ब्रॉयडरी वर्क पेप्लम टॉप और प्लाजो

Embroidered Work Peplum Top and Palazzo
picture credit – kalki fashion

अगर आप रॉयल लुक में कुछ खास पहनने की सोच रही हैं, तो एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले इस पेप्लम टॉप और प्लाजो सेट को चूज कर सकती हैं। यह आउटफिट आपको एक फ्रेश और ट्रेंडी लुक देगा। इसे आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगहों से 1,500 से 3,000 रुपये की रेंज में खरीद सकती हैं।

स्टाइल को और निखारने के लिए इस आउटफिट के साथ मिरर वर्क झुमके पहनें। फुटवियर में हील्स को कैरी कर सकते हैं और बालों को बन हेयरस्टाइल में स्टाइल करें।यह आपके लुक को एलीगेंट और ग्रेसफुल बनाएगा।

अगर आप शादी जैसे खास मौके पर रेड कलर का आउटफिट पहनने की सोच रही हैं, तो इस तरह का आउटफिट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। यह न केवल आपको एक फ्रेश और स्टाइलिश लुक देगा बल्कि खास मौकों के लिए बेस्ट चॉइस भी है।

सिंपल फ्लेयर्ड पेप्लम कुर्ती और प्लाजो

Simple Flared Peplum Kurti and Palazzo
picture credit – house of indya

सिंपल फ्लेयर्ड पेप्लम कुर्ती एक ऐसा स्टाइल है जो हर महिला को अट्रैक्टिव और ग्रेसफुल लुक देता है। इसकी खास बात ये है इसका कमर पर हल्का फ्लेयर, जो इसे खूबसूरती से पहनने वाले की बॉडी को निखारने में मदद करता है। आप भी कैरी कर सकते हैं इससे आपका लुक बहुत ही सुन्दर लगेगा।

जॉर्जेट और लेस पेप्लम कुर्ती और प्लाजो

Georgette and Lace Peplum Kurti and Palazzo
picture credit – kalki fashion

जॉर्जेट और लेस का कॉम्बिनेशन एक स्टाइलिश और फेमिनिन लुक देता है, जो हर खास मौके पर आपकी खूबसूरती को बढ़ाता है। यह आउटफिट हल्का, अट्रैक्टिव और बेहद कम्फर्टेबल है, जो पार्टी, फेस्टिवल या किसी खास इवेंट के लिए एक शानदार आप्शन बनता है। जॉर्जेट का फ्लोई टेक्सचर और लेस की डिटेलिंग इसे ग्लैमरस बनाती है।

तो ये हैं कुछ खास पेप्लम कुर्ती और प्लाजो जो आपके लुक को खुबसुरत बनाते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...