Sliding Window Cleaning: आजकल हर घर में स्लाइडिंग विंडो और दरवाजों का प्रयोग किया जाने लगा है। ये देखने में तो मॉर्डन लगते हैं साथ ही इसे खोलना और बंद करना हर किसी के लिए आसान हो जाता है। सामान्यतौर पर हम स्लाइडिंग विंडो के ग्लास की सफाई तो कर देते हैं लेकिन इसमें सबसे ज्यादा गंदगी होती है इसके ट्रैक में, जो कि अधिकतर नजरअंदाज कर दिया जाता है। लेकिन लंबे समय तक ट्रैक की सफाई न करने के कारण विंडो पहले की तरह स्लाइड नहीं कर पाती। उसे बंद करने में ताकत का प्रयोग करना पड़ता है। कई बार तो ये स्टक भी हो जाती है। क्या आपका स्लाइडिंग विंडो ट्रैक भी स्टक हो रहा है या गंदगी से भर चुका है तो इन आसान उपायों को अपनाकर आप चुटकियों में विंडो ट्रैक साफ कर सकते हैं।
स्पंज विंडो क्लीनर

स्लाइडिंग विंडो ट्रैक को साफ करना बेहद चुनौतिपूर्ण लगता है। इसे सामान्य कपड़े से साफ करना मुश्किल हो सकता है। कपड़े के बजाये आप बर्तन साफ करने वाले स्पंज का प्रयोग कर सकते है। इसमें गंदगी आसानी से चिपक जाएगी और बेहतर सफाई होगी। सबसे पहले आप एक स्पंज को पतली पट्टी में काट लें। फिर उसमें डिश वॉश लगाकर ट्रैक को साफ करें। आप देखेंगे कि कुछ ही मिनटों में सारी गंदगी स्पंज में चिपक जाएगी।
Also Read: नल पर जमें जिद्दी दाग को हटाने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स: Tap Stain Remover Trick
क्ले या स्लाइम क्लीनर
जिन घरों में छोटे बच्चे हैं वहां क्ले या स्लाइम अवश्य मिल जाएंगे। क्ले सिर्फ कैरेक्टर बनाने के काम में नहीं आता बल्कि इसकी सहायता से स्लाइडिंग विंडो ट्रैक को साफ करना बेहद आसान हो सकता है। इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा क्ले और स्लाइम की आवश्कता होगी। आप पुराने स्लाइम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले आपको ट्रैक पर स्लाइम चिपकाना है और फिर एक ही झटके में उसे उठा लेना है। इससे ट्रैक पर जमी सारी गंदगी स्लाइम में चिपक जाएगी। इसके बाद आप क्ले का प्रयोग कर कोनों पर जमी गंदगी भी साफ कर लें।
टूथब्रश क्लीनर

टूथब्रश हर घर में होते हैं। कई बार हम पुराने टूथब्रश का प्रयोग जूते और वॉसबेसिन साफ करने के लिए करते हैं। इसी प्रकार हम टूथब्रश की सहायता से भी स्लाइडिंग विंडो ट्रैक की क्लीनिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको लंबे हैंडल वाला टूथब्रश चाहिए। सबसे पहले टूटब्रश के ब्रिसल्स पर क्लीनिंग जेल लगाएं और हल्के हाथों से ट्रैक को रगड़ें। इससे ट्रैक पर जमी गंदगी एक ओर जमा हो जाएगी जिसे वैक्यूम क्लीनर की सहायता से खींच लें। इससे मिनटों में आपका विंडो ट्रैक साफ हो जाएगा।
Also Read: पुरानी चीजों से घर को दें नया लुक, हर कोई करेगा तारीफ: Recycling Home Decor
सोडा और विनेगर क्लीनर
स्लाइडिंग विंडो ट्रैक पर जमी ऊपरी गंदगी को तो कपड़े से साफ किया जा सकता है लेकिन गद्दे दाग और धूल को साफ करना मुश्किल होता है। ट्रैक पर जमे गंदे दागों को साफ करने के लिए आप सोडा और विनेगर की मदद लें सकते हैं। एक कटोरी में 50 एमएल विनेगर और लगभग 4 चम्मच सोडा ले लें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करके घोल बना लें। फिर इसे ब्रश की सहायता से ट्रैक पर लगाएं। कुछ मिनट ट्रैक को तेजी से रगड़ें और फिर सूखे कपड़े से साफ कर दें। ऐसा करने से ट्रैक पर जमे दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।
