फेस्टिव सीजन में दिखना है पंजाबी कुड़ी तो इस तरह स्टाइल करें सूट: Suit for Festival
Suit for Festival

Suit for Festival: जब बात किसी ट्रेडिशनल ड्रेस की आती है तो लड़कियों के पास ढेर सारे ऑप्शन होते हैं। ऐसे में वे मौकों पर ड्रेस का चुनाव करने को लेकर थोड़ा कंफ्यूज हो जाती हैं कि क्या पहनें और क्या नहीं। लेकिन सूट एक ऐसी ट्रेडिशनल ड्रेस है जिसका फैशन न कभी पुराना होता है और न ही इसका क्रेज़ लड़कियों के बीच कम होता है। हालांकि इसको स्टाइल करने के तरीके जरूर बदलते रहते हैं। यदि आप आप उन्हें फैशन के हिसाब से पहनें तो आप ट्रेंडी नजर आती है। यहां हम आपको पंजाबी सूट के स्टाइल बता रहा हैं जिन्हे आप अपने बजट के हिसाब से मार्किट से खरीद या बनवा सकती हैं।

Also read: कुछ ट्रेडिशनल पहनने का मन है तो ट्राई करें ये पटियाला सूट: Patiala Suit Style

पटियाला सूट्स

अगर आपको पंजाबी कुड़ी दिखना है तो पटियाला सूट को बिलकुल भी न भूलें। ये काफी समय से ट्रेंड में है। इसमें सूट की लम्बाई घुटनों तक और खूब घेरे वाली सलवार बनाई जाती है। जिससे पटियाला सूट की रौनक ही बढ़ जाती है। वैसे तो इस पर छोटे कुर्ते अच्छे लगते है। पर आप इनमें लोंग कुर्ते भी पहन सकती है जो आजकल काफी ट्रेंड में है। ये सलवार सभी पर अच्छी लगती है। इन सूट में आप कुर्ता और सलवार दोनों ही प्रिंटेड पहन सकती है साथ में प्लेन दुपट्टा। और अगर आपको इन्हे किसी पार्टी में पहनना है तो इनमें आप कुर्ता हैवी लुक का ले सकती है। जिसमें हैवी एम्ब्रॉयडरी हो।

अट्रैक्टिव सलवार

पंजाबी महिलाओं को पहनावा सूटस ही होता है। और वह अपने सूटस में कुछ न कुछ चेंजेस लाती रहती है। इसी तरह आपको भी अपने सूट को कुछ डिफरेंट बनाना है तो आप सूट में सलवार को अट्रैक्टिव बनाएं। जिसके लिए सलवार की मोरी पर कुछ अलग सा वर्क करवाएं जैसे कोई बॉर्डर या सुंदर सी लेस लगाएं इससे आपकी सलवार बेहद सुंदर लग उठेगी। और सलवार से ही आपका सूट सुंदर और अलग सा नजर आएगा।

डिजाइनर स्लीव्स

जब आपके सूट में सलवार और भी सुंदर सी बन गई है तो क्यों न स्लीव्स को भी सुंदर सा बनाया जाए।इसके लिए आप स्लीव्स में कुछ अलग से डिजाइन बनवा सकती है। जैसे कि आप स्लीव्स को अम्ब्रेला स्टाइल में बनवा सकती है। या फिर स्लीव्स में कुछ बटन या फिर मोती का इस्तेमाल करवा सकती है। इससे स्लीव्स का लुक ही चेंज हो जाएगा। और स्लीव्स में आप गोटा या लेस का भी इस्तेमाल कर सकती है। इससे भी स्लीव्स अट्रैक्टिव नजर आती है।

नेक लाइन हो डिफरेंट

जब भी आप कोई सूट डिजाइन करवाएं तो उसकी हर चीज पर आपको ध्यान देना आवश्यक होता है। जैसे के नेक लाइन पर ध्यान देना। नेक लाइन में या तो आप डिफरेंट टाइप की नेक लाइन जैसे पान शेप, वी शेप या राउंड शेप बनवाएं। साथ ही नेकलाइन को हाईलाइट करने के लिए उस पर लेस या फिर पाइपिंग लगवाएं जिससे आप नेक अट्रैक्टिव नजर आएगा। आप चाहे तो नेक में एम्ब्रायडरी भी करवा सकती है। जिससे आपका सूट और भी सुंदर और अट्रैक्टिव नजर आएगा। नेक में आजकल पोटली बटन और मड़े हुए बटन लगाने का भी काफी फैशन है।