घर में पड़ी इन 5 चीजों से करें डायमंड फेशियल, पॉर्लर वाली दीदी भी पूछेगी राज, Step By Step जानें तरीका: Diamond Facial At Home
how to do diamond facial at home at free of cost step by step

Besan Facial At Home: बढ़ती उम्र के साथ स्किन पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं और चेहरे का ग्लो भी कम हो जाता है। अगर कम उम्र में भी सही स्किन केयर न चुना जाए, तो इससे भी चेहरे का नूर कम होने लगता है। गर्मियों के इस तपते मौसम में स्किन का खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है।

अगर आप ब्यूटी पार्लर में जाकर हजारों रुपए खर्च नहीं करना चाहती हैं, तो सिर्फ 10 रुपए में ही आप घर बैठे चेहरे को चमका सकती हैं। किचन में आसानी से मिलने वाला बेसन आपकी स्किन को फिर से चमकाने में मदद कर सकता है। आइए जानें 10 रूपए के बेसन से फेशियल कैसे करें?

Also read:सूती साड़ी पहनकर हो चुकी हैं बोर तो इस समर सीजन में ट्राई करें ये ट्रेंडी और कंफर्टेबल साड़ियां, लगेंगी सबसे स्टाइलिश: Summer Saree Collection

बेसन का क्लींजर

फेस क्लींजिंग के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन और 2 चम्मच दही को मिक्स कर लें। इन दोनों को मिलाकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे पेस्ट को साफ चेहरे पर लगाकर 4-5 मिनट सर्कुलर मोशन में मसाज करें। मसाज करने के बाद इसे 20 मिनट चेहरे पर लगा ही रहने दें। इसके सूख जाने पर इसे सर्कुलर मोशन में ही मसाज करते हुए पानी की मदद से साफ कर लें।

बेसन का टोनर

Besan Facial at Home
gram flour toner

अब एक दूसरे बर्तन में 1 चम्मच बेसन लें और उसमें 1 चुटकी हल्दी मिला लें। इसके अंदर अब आपको गुलाब जल डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लेना है। इसका एक अच्छा सा मिश्रण तैयार होने पर इसे अपनी गर्दन और चेहरे पर हल्के हाथों में लगाएं। इसे 20 मिनट तक फेस पर लगा रहने दें। सूखने पर इसे रूई और सादे पानी से साफ कर लें।

बेसन का स्क्रबर

तीसरे स्टेप में स्किन को एक्सफोलिएट करना जरूरी है। इसके लिए बेसन 1 चम्मच ओट्स को पीसकर मिला लें। अब इसमें कॉर्न फ्लोर और थोड़ा का कच्चा दूध मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 4-5 मिनट तक फेस को स्क्रब करें। अब इसे 10 मिनट लगा रहने दें और बाद में पानी से साफ कर लें।

बेसन का फेस पैक

Gram flour face pack
gram flour face pack

आखिरी स्टेप में आपको बेसन का फेस पैक बनाना होगा। इसके लिए बेसन में एलोवेरा जेल, मलाई और कच्चा दूध मिला लें। इसके अलावा आप चाहें, तो इसमें गुलाब जल भी मिला सकते हैं। अब इस फेस पैक को ब्रश की मदद से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर सूखने दें। इसके सूख जाने पर इसे सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए पानी से साफ कर लें।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका फेशियल कंप्लीट हो जाएगा। लास्ट में स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए मॉइश्चराइजर लगाना बिल्कुल न भूलें। इससे स्किन हाइड्रेट बनी रहेगी। इस फेशियल को आप महीने में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन से जुड़ी कई प्रॉबलम्स दूर हो सकती हैं। इसके साथ ही इससे चेहरे का खोया हुआ ग्लो भी आपको वापिस मिल सकता है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...

Leave a comment