Shehnaaz gill party wear dress
Shehnaaz gill party wear dress

Shehnaaz gill party wear dress: बिग बॉस फेम अभिनेत्री शहनाज गिल आजकल सोशल मीडिया पर जितना ज्यादा एक्टिव रहती हैं उतना ही तेजी से पॉपुलर भी होती जा रही है। वह आए दिन कोई ना कोई अपनी खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें या वीडियो शेयर करती हैं, जो उनके फैंस को उनका दीवाना बना देती हैं। कुछ समय से शहनाज गिल एक अलग ही नए अवतार में उभर कर सबके सामने आ रही है और उनका ड्रेसिंग सेंस पहले से काफी बदल चुका है। उनके नए-नए लुक्स को देखकर फैंस भी काफी चौंक जाते हैं और लोगों को उनका अलग-अलग अवतार बेहद पसंद भी आता है।

उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया का पारा बढ़ा देती हैं। तो अगर आप किसी इवनिंग पार्टी में जाने के लिए आउटफिट को लेकर कन्फ्यूजन में है तो शहनाज गिल के कुछ बेहद एलिगेंट और खूबसूरत लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं, जो आपको सभी से अलग दिखाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

Shehnaaz Gill in Furry style Jacket
Shehnaaz Gill in Furry style Jacket

शहनाज गिल ने फऱ स्टाइल वाले कोट को बड़े ही बोल्ड अंदाज में कैरी किया है और उसके साथ उन्होंने हाई लेंथ बूट पहन कर अपने लुक में चार चांद लगा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने कानों और उंगलियों में गोल्ट प्लेटेड आकर्षक एक्सेसरीज पहनी है। वहीं अगर उनके हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने ड्रेस पर फिट बैठता हुआ ओपन हेयर स्टाइल चुना है, जो उनके लुक को दमदार बनाने का काम कर रहा है।

रिसेप्शन पार्टी, इवनिंग इवेंट या कॉकटेल पार्टी के लिए आप इस आउटफिट को बिना किसी हिचक के चुन सकती हैं। इसमें शहनाज गिल ने ब्लैक शिमर गोल्ड प्री स्टिच्ड साड़ी पहनी है और इसका पल्लू रफल स्टाइल में डिजाइन किया गया है। इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का चौड़े स्टेप वाला ब्लाउज पहना है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने केवल ब्रेसलेट कैरी किया हुआ है। लकिन अगर आप चाहे तो इसके साथ गोल्डन या ब्लैक कलर की इयररिंग्स और नेकलेस भी कैरी कर सकती हैं।

Shehnaaz Gill Flaunts Her Red Corset Top And Beige Pants
Shehnaaz Gill Flaunts Her Red Corset Top And Beige Pants

इस तस्वीर में शहनाज गिल बेज पैंट और ट्यूब टॉप में बेहद खूबसूरत लगने के सथ ही काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए हाई हील्स, सनग्लासेस और लाइट मेकअप कैरी किया है। अगर आप इस तरह के लुक्स को रीक्रिएट करना पसंद करती हैं तो यह लुक आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।

एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में अपनी फोटो शेयर करने वाली शहनाज रेड कलर की इस हाई स्लिट ड्रेस में भी बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं। अगर आप उनके इस लुक को रीक्रिएट करेंगी तो लोगों को आपका यह लुक लोग काफी पसंद आने वाला है। इस तरह की आउटफिट्स को आप बड़े पार्टी या कॉकटेल पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, इस तरह की आउटफिट को आप अपने हिसाब से डिजाइन भी करवा सकती हैं।

Shehnaaz Gill in black and white gown
Shehnaaz Gill in black and white gown

ब्लैक कलर की गाउन में शहनाज गिल काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। फिश टेल स्टाइल वाला यह गाउन किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है। शहनाज ने इसमें व्हाइट और ब्लैक कलर कांबिनेशन को ट्राई किया है। लेकिन जरूरी नहीं कि आप भी इसी कलर को ट्राई करें। आप अपने हिसाब से अलग-अलग कलर के गाउन को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के गाउन सबसे ज्यादा नाइट पार्टी में अच्छे लगते हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...