कपड़े से बने बेबी कैरियर व स्लिंग तो हमेशा से ही चले आए हैं। अब ये जरा आधुनिक किस्म के बनने लगे हैं, जो माता-पिता के लिए एक अच्छा उपाय है। इसमें बच्चा आपके शरीर की गरमाहट को महसूस करते हुए छाती से लगा रहता है और स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस करता है। इसकी वजह से आप आसानी से अपने काम कर सकती हैं। अगर आप कहीं घर से बाहर हैं तो बच्चे को आस-पास की दुनिया देखने का मौका भी मिल जाता है और वह खुश रहता है। कैरियर का प्रयोग करते समय निम्नलिखित बातों का
ध्यान रखें-
आवश्यकता से अधिक गर्मी
यदि गर्म मौसम में उसे बेबी कैरियर में ले जाना हो तो बार-बार देखती रहें कि उसे पसीना तो नहीं आ रहा या वह बेचैनी तो महसूस नहीं कर रहा है? अगर उसे गर्मी लग रही हो तो उसे कुछ देर कैरियर से निकाल दें।
कैरियर बदलें
छोटे शिशु के लिए कोई भी कैरियर चलेगा क्योंकि उसे आसपास की दुनिया का अहसास नहीं है, पर थोड़े बड़े होने पर शिशु के लिए ऐसा कैरियर चाहिए कि वह आगे-पीछे व आसपास आसानी से देख सके। इसके अलावा उसे प्रैम या बग्घी में भी घुमाने की आदत डालें।
अधिक नींद लेना
अक्सर कैरियर में रहने वाले बच्चे आम बच्चों की तुलना में अधिक नींद लेते हैं। ये बच्चे भरपूर नींद नहीं ले पाते, क्योंकि कैरियर से उतारते ही उनकी नींद टूट जाती है। वे दिन में इतना आराम कर लेते हैं कि रात को नहीं सोते व सबको जगाते हैं। कैरियर में शिशु को नींद आ जाती हो तो उसे बाकी दिन में अधिक झपकी न लेने दें।
चोट लगने का डर
शिशु की गरदन बहुत नाजुक होती है। झटका लगने से उसे चोट आ सकती है। यदि जॉग करना हो तो उसे पुश चेयर में ले जाएं।
