गृहलक्ष्मी को 8वीं किटी पार्टी में आई महिलाओं को मिले सभी टाइटल्स में से दो मजेदार टाइटल्स को पैनासोनिक ब्यूटी ने स्पॉन्सर किया था। ये टाइटल्स थे बेस्ट सास बहू जोड़ी और मिस चुपचाप। ये टाइटल्स विजेताओं को टीवी अभिनेत्री आरती सिंह ने दिए थे। 

इतना ही नहीं, किटी पार्टी में आयोजित ग्रैंड बाज़ार में भी पैनासोनिक ब्यूटी का स्टॉल लगा था और पार्टी में आई सभी महिलाओं ने बड़े चाव से पैनासोनिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी ली और खरीदारी भी की।  

 

ये भी पढ़े-

तस्वीरों में देखिए गृहलक्ष्मी के 8वें किटी पार्टी की झलकियां

कुछ ऐसी रही किटी पार्टी में एक्टिविटीज़ की धूम

गृहलक्ष्मी किटी पार्टी के रैंप पर उतरा वर्धमान का विंटर कलेक्शन 

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।