हर लड़की के लिए उसकी शादी, उसकी जिन्दगी का बहुत अहम दिन होता है। इस एक दिन के लिए वो कई दिन पहले तैयारियां शुरू कर देती है। तो अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं या फिर आपकी फ्रेंड, बेटी, बहन में से कोई शादी करने जा रही हैं तो हमारी बताई इस फैशन टिप पर एक नजर डाल लें।  
आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं मशहूर फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे के वो यूनिक ब्राइडल लहंगे को जोकि औरों से काफी यूनिक और खूबसूरत है।
दरअसल अनिता ने वेलवेट ब्राइडल लहंगा डिजाइन किया है, जिसमें सिल्वर एम्ब्रायडरी की गई है। यह लहंगा किसी भी स्किन टोन की ब्राइड पर बेहद खूबसूरत लगेगा।
हालांकि यूं तो आपने खूब वेलवेट ब्राइडल लहंगे देखे होंगे। लेकिन यह ऑल ओवर वेलवेट लहंगा पहली बार देख रहे होंगे। क्योंकि इसे काफी बारीकी के साथ डिजाइन किया गया है।
इस लहंगे की खास बात यह भी है कि यह मैरून रंग का है जो कि लहंगे को और अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। तो अगर आप भी अपने लिए यूनिक लहंगा ढूंढ रही हैं तो ऐसा कुछ ट्राई कर सकती हैं।