हाल ही में बच्चन फेमिली द्वारा की गई दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारें शामिल हुए थे। इसमें बॉलीवुड की न्यू कमर एक्ट्रेस और ओपेरा सिंगर ‘तारा सुतरिया’ भी शामिल हुई थीं। तारा को बॉलीवुड में आए अभी कुछ ही समय हुआ है लेकिन उनकी फैन फोलोइंग खूब है। उनकी एक्टिंग से लेकर फैशन सेंस तक पर फैंस फिदा है। लेकिन अभी हाल ही में हुई दिवाली पार्टि में तारा अपने ड्रेसअप और मेकअप से अपने फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाईं।
बल्कि सोशल मडिया पर वह जम कर ट्रोल हो रही हैं। पार्टि में तारा ने बोल्ड लुक रखा था। उनके बोल्ड लुक की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है या आलोचना कुछ भी कह ले, लोगों को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आ रहा है ।
View this post on Instagram#tarasutaria #bachchankidiwali #bigbdiwali #diwali2019 #diwalibash #viralbhayani @viralbhayani
तारा ने सिल्वर शिमरी साड़ी वियर की थी। इस साड़ी का डीप-क्लीवेज ब्लाउज कुछ ज्यादा ही रिविलिंग था। यूजर तो यह भी कह रहे है कि ऐसा लग रहा था मानों एक छोटी-सी बच्ची पर बोल्डनेस का तड़का लगा दिया हो। मेकअप की बात करें तो तारा का कंसीलर अच्छे से शो हो रहा था। ब्लशर और कंसीलर का कोई प्रोपोरशन ही नहीं था। यह बात किसी मेकअप डिजास्टर से कम नहीं है। फैंस को उनका यह लुक इतना पसंद नहीं आया। तभी तो वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल की जा रही हैं।
तो अगर आप भी बोल्ड लुक किसी पार्टी में चाह रही हैं तो तारा कि तरह गल्ती न करें। अपने मेकअप और हेयर स्टाइल पर खास ध्यान रखें।
