ये शो कलर्स पर सुबह 11 बजे से 17 जनवरी से शुरू हो रहा है. विद्या बालन के साथ इस शो का सीजन 2 शुरू होगा। पिछला सीजन भी काफी लोकप्रिय रहा था और इस बार शुरुआत जब विद्या बालन से हो रही है तो ये सीजन भी लोकप्रिय होगा ही । ये शो एक जरिया है जिसमे लोगो की मदद करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया गया है.रियलिटी शोज की कड़ी में ये एक नयी पहल है। इसके लिए शो मेकर्स को बधाई। बस हम ये ही दुआ करेंगे कि इस शो के कॉन्सेप्ट में कोई ड्रामा न जोड़ दिया जाए। ऑल द बेस्ट दर्शको।  

सुपरफास्ट खबरें –

 
 
 
 
 
1- सी आई डी में अपनी नयी फिल्म ”घायल रिटर्न” को प्रमोट करने पहुंचे सनी देओल। सही है सनी आपके लिए रियलिटी शोज में जाना ऐसे होता मानो किसी बड़े को बच्चों की लॉलीपॉप खाने बोल दिया हो। अब जिसका ढाई किलो का हाथ हो वो दरवाजा तोड़ने वाले दया के साथ ही तो अच्छा लगेगा।वैसे आपकी नयी फिल्म भी सी आई डी की तरह नए रिकॉर्ड बनाये। 
 
2 – बिग बॉस के ख़त्म होते ही शुरू होने वाला है ”खतरों के खिलाडी ” का नया सीजन। जिसे इस बार होस्ट करने वाले हैं ‘अर्जुन कपूर’। फिलहाल इसकी शूटिंग ब्राज़ील में चल रही है और प्रोमोज देखकर तो लग रहा है कि इस बार कुछ नया ही ड्रामा देखने मिलेगा। वैसे भी ‘सेन्सुई स्टारडस्ट अवार्ड्स’ में अर्जुन ने अपनी खिलाडी वाली परफॉरमेंस से खतरों के खिलाडी का क्रेज बढ़ा दिया है