तलाक से गुजर रही सहेली की इन तरीकों से करें मदद: Deal with Divorce
Support a Friend Going Through a Divorce

सहेली का हो रहा है तलाक, ऐसे करें उसकी मदद

अगर आपकी कोई सहेली तलाक से गुजर रही है तो आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप उसके इस निर्णय में उसके साथ रहें और इससे बाहर निकलने में सहेली की मदद करेंI

Deal with Divorce: किसी भी लड़की के लिए तलाक लेने का निर्णय आसान नहीं होता हैI यह निर्णय जितना संघर्ष भरा होता है, उतना ही ज्यादा अंदर से तोड़ देने वाला भी होता हैI ऐसी स्थिति में हर लड़की चाहती है कि उसके पास कोई ऐसा अपना हो, जो ना तो उसे जज करे और ना ही उसे यह एहसास दिलाए कि उसका यह निर्णय गलत है और ऐसा इंसान सहेली से अच्छा कोई नहीं हो सकता हैI इसलिए अगर आपकी कोई सहेली तलाक से गुजर रही है तो आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप उसके इस निर्णय में उसके साथ रहें और इससे बाहर निकलने में सहेली की मदद करेंI

Also read: तलाक के बारे में अपने बच्‍चों से कैसे बात करें, जानें: Divorce Discussion

Deal with Divorce
listen to your friend

जब आपको पता चलता है कि आपकी सहेली तलाक से गुजर रही है तो आप अपनी सहेली की बात सुनने की कोशिश करेंI ऐसा बिलकुल भी ना करें कि आप सहेली पर दबाव डालें कि वह अपनी बात आपको बताएI आप अपनी सहेली को अपनी तरफ से सिर्फ सहज महसूस करवाने की कोशिश करें ताकि आपकी सहेली आप से अपने दिल की बात शेयर कर सकेI

encourage
encourage to move forward

जब कोई लड़की तलाक के कठिन दौर से गुजर रही होती है तो उसके अन्दर आत्मविश्वास की काफी ज्यादा कमी हो जाती हैI उसे ऐसा लगने लगता है कि अब वह जीवन में फिर से कभी भी वैसी नहीं बन पाएगीI इसलिए आप अपनी तरफ से अपनी सहेली को प्रोत्साहित करने की कोशिश करें और सहेली के अन्दर यह विश्वास पैदा करें कि वह बिलकुल सही कर रही है और अपने इस निर्णय से वह फिर से जीवन में आगे बढ़ सकती हैI

negative things
keep your friend away from negative things

जब किसी लड़की का तलाक होता है तो लोग बिना जाने-समझे उसके बारे में तरह-तरह के विचार व्यक्त करते हैंI उसके बारे में कई तरह की नकारात्मक बातें करते हैंI कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो बता भी देते हैं कि लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैंI आप अपनी तरफ से यह कोशिश करें कि आपकी सहेली तक इस तरह की नकारात्मक बातें ना पहुंचें और इन बातों का सहेली पर कोई असर ना होI

spend time
spend time with friend

तलाक मानसिक रूप से भी काफी कमजोर बना देता हैI ऐसे में इस दौरान आपकी सहेली को अकेलापन महसूस होना लाजमी हैI आप समय निकाल कर अपनी सहेली के साथ कुछ प्यारे पल बिताएं और सहेली को अच्छी-अच्छी चीजों में व्यस्त रखें ताकि वह खुश रहे और अपनी ज़िन्दगी से प्यार करेI

तलाक लेने का निर्णय आपकी सहेली का है, इसलिए आप कभी गलती से भी इस बारे में अपने खुद के विचार अपनी सहेली पर थोपने की कोशिश ना करें या बताने का प्रयास ना करेंI बल्कि आप खुद को यह बात समझाएं कि आपकी सहेली ने जो भी निर्णय लिया है, उसमें आपको अपनी सहेली का साथ निभाना है और उसे इस मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालना हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...