पुराने छोटे कपड़ों से बनाएं इस तरह लंच बैग : lunch bag making idea
आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पुराने या छोटे कपड़े हो गए हैं तो आप उसे किस तरह से दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं और ऑफिस वाले लंच बैग को आसानी से बना सकते हैं।
Lunch Bag Hacks: जितने भी कपड़े हम इस्तेमाल करते हैं वह कभी भी पुराने नहीं होते हैं। जरूरत है केवल उन्हें अच्छे तरीके से इस्तेमाल करने की। खासकर कि अगर बात की जाए कपड़ों की तो आप इसे पहन कर भले ही बोर हो जाएंगे लेकिन यह कभी भी खराब नहीं होते हैं। चाहे वह किसी भी प्रकार का कपड़ा क्यों ना हो। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी कपड़े से बोर हो जाते हैं और उसे फेंक देते हैं। लेकिन अगर आप उसे फेंकने की बजाए दोबारा इस्तेमाल करते हैं तो आप उसका कुछ नया बना सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पुराने या छोटे कपड़े हो गए हैं तो आप उसे किस तरह से दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं और ऑफिस वाले लंच बैग को आसानी से बना सकते हैं।
Also read : पुराने बैग,पर्स को फेंके नहीं, करें घरेलू इस्तेमाल
घर में पुराने कपड़ों का क्या किया जाए?

- ऑफिस ले जाने वाले लंच बैग को बनाने के लिए बहुत ही आसान तरीका होता है। आप उसके लिए पुराने कपड़े को लेकर उसे स्क्वायर शेप में काट ले।
- इसके बाद आप उसे थैली का आकार देकर उसे फोल्ड कर दे।
- अब इसकी एक किनारे को छोड़कर बाकी के तीन किनारों को अच्छी तरह से मशीन की सहायता से सिल लें।
- अब यह थैला लंच बॉक्स रखने के लायक तैयार हो जाता है। आपको इसमें एक हैंडल भी अटैच करना होता है जिससे पकड़ने में आसानी होती है।
- हैंडल लगाने के लिए आप कपड़े से कंट्रास्ट या फिर से कलर के कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब इस कपड़े को अच्छी तरह सील ले और एक फीता तैयार कर ले।
- जब फीता तैयार हो जाता है तो उसे बैग में मजबूती से अटैच कर दें।
- इसके बाद जो एरिया खुला रह गया है उस एरिया में जिप लगा दे ताकि लंच बॉक्स गिरने से बचा रहे।
- एक्स्ट्रा स्पेस वाला बैग तैयार करने के लिए आप इसमें पॉकेट बनाकर बैग में लगा सकते हैं जिसके जरिए एक पॉकेट तैयार हो जाती है।
- इतना करने से आपका ऑफिस वाला लंच बैग एकदम पूरी तरह से तैयार हो जाता है।
इन बातों का रखें ध्यान

- जब आप पुराने कपड़े का इस्तेमाल करते हैं तब उसे अच्छी तरह से धोकर साफ करना जरूरी होता है। उस पर किसी भी प्रकार का दाग धब्बा नहीं लगा होना चाहिए।
- जब आप पुराने कपड़े का इस्तेमाल करते हैं तो हमेशा यह ध्यान रखें कि वह कपड़ा फटा हुआ नहीं होना चाहिए।
- सिलाई करते समय यह बात ध्यान रखें की सिलाई मजबूती से करें ताकि बैग लंबे समय तक रहे।
- दो से तीन तरह के कपड़े का इस्तेमाल करेंगे तो कंट्रास्ट का ध्यान रख सकते हैं और वह अलग और यूनिक भी दिखाई देता है।
- इस बात को जरूर ध्यान रखें कि चैन बाजार से नया खरीद कर लगाएं नहीं तो पुरानी चैन खराब भी हो सकती है।
- अगर आप लंच बॉक्स बैग में पॉकेट का इस्तेमाल करते हैं उसे भी सही तरीके से सिलाई करनी चाहिए ताकि वह फटे नहीं और आपका सामान गिरे नहीं।
इस तरह से पुराने कपड़े का इस्तेमाल करके आप लंच बॉक्स बैग तैयार कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान तरीका होता है। आप कपड़े को दोबारा से इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान से ट्रिक होते हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
