करीब 24 सप्ताह में आपके शिशु के बाहरी, मध्य और भीतरी कान विकसित हो गए हैं।27 से 30 सप्ताह तक वह बाहरी आवाजों को सुनने लायक हो जाएगा। हालांकि तेज शोर उस तक नहीं पहुंच सकता लेकिन फिर भी आपको गर्भावस्था में तेज शोर से बचाव करना चाहिए।
ज्यादा शोर से बच्चे की सुनने की क्षमता पर असर पड़ सकता है यदि शोर की तीव्रता 40 से 60 डेसी बल तक है तो इससे प्रीमैच्योर बेबी या कम वजन वाले शिशु के जन्म का खतरा हो सकता है। 150 से 155 डेसीबल ध्वनि तीव्रता से भी यही समस्या हो सकती है।
तेज संगीत वाले क्लब, शोर-शराबे वाली मशीनों के साथ काम करने वाली गर्भवती महिलाओं को कुछ समय के लिए काम छोड़ कर सुरक्षित स्थान पर तबादला करवा लेना चाहिए। यदि कैसर्ट सुनना हो तो एम्फीथियेटर के बीच में बैठें। गाड़ी में तेज स्वर में संगीत न सुनें। तेज कान फोडू संगीत सुनने की बजाए कानों पर हैड फोन लगा लें।
ये भी पढ़ें-
गर्भावस्था में आपका ऑफिस कितना है आरामदायक
गर्भावस्था और नौकरी के बीच बिठाएं तालमेल
गर्भावस्था के दौरान काम के साथ आराम करना है जरूरी
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
