माता-पिता का प्यार भरा स्पर्श और आलिंगन ही काफी है अपने बच्चों को यह बताने के लिए कि वास्तव में वे आपके लिए कितने मूल्यवान हैं। इस बारे में मनोचिकित्सक डॉ. संजय चुघ कहते हैं कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए माता-पिता का प्यार व स्नेह बेहद जरूरी है। क्योंकि बिना प्यार के जहां बच्चे का विकास रुक जाता है, वहीं वह भावनात्मक रूप से टूट जाता है। इसलिए जरूरी है कि आप चाहे कितना भी व्यस्त क्यों न हों बच्चों को अपना प्यार हर दिन जताएं। वो कैसे? आइए जानें-
1 अलग-अलग जगहों पर नोट्स छोड़ें
अगर बच्चा छोटा है और अभी पढ़ नहीं सकता तो उसके लिए चित्र बनाकर नोट्स रखें। आपका बच्चा यह सरप्राइज पाकर बहुत खुश होगा और साथ ही वह इस बात को जरूर याद रखेगा कि आपने यह खास उनके लिए बनाया है। आप इस तरह के नोट्स उसकी प्लेट के नीचे, कोट की पॉकेट में, गाड़ी की सीट पर, उनके टूथब्रश के पास इत्यादि जगहों पर रख सकते हैं।
2 स्टिकर्स रखें
बच्चों को स्टिकर्स बहुत पसंद होते हैं। इसलिए आप पहले से ही बहुत से स्टिकर्स खरीद लें और स्कूल जाने से पहले अपने बच्चों की पॉकेट में इसे रख दें ताकि जब भी बच्चा आपको मिस करें इसे देखकर आपको याद करें।
3 नोटबुक दिलाएं
बच्चे को एक खास नोटबुक दिलाएं, जो उसे पसंद हो और उसमें उसकी एक्टिविटी आप खुद लिखें जो आपको पसंद आई हो। बड़े हो जाने पर जब आपका बच्चा उसे पढ़ेगा तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।
4 टैटू बनाएं
अपने बच्चे के हाथ पर कोई अच्छा और छोटा सा टैटू बनाएं। अपने बच्चों को यह बताएं कि आपने यह टैटू इसलिए बनाया है ताकि सबको पता चले कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और अगर आपका बच्चा थोड़ा शर्मिला है तो उन्हें बोलें कि यह आपके और उनके बीच का राज है और आप उनसे बहुत प्यार करते हैं। अपने रिश्ते को बच्चे के साथ और भी मजबूत करने के लिए आप भी अपने हाथ पर टैटू बनाएं।
5 किस बॉक्स
एक ऐसा खाली डिब्बा लें, जिसे आप बच्चे की पसंद अनुसार सजाएं। सुबह-सुबह काम पर जाने से पहले अपने बच्चों के लिए इस डिब्बे में कागज पर दी हुई किस को फोल्ड करके डाल दें और उन्हें बोले कि अगर वो आपको मिस करें तो उस डिब्बे में से एक किस निकालकर रख लें।

6 स्पेशल कोड
अपने बच्चे के साथ एक ऐसा कोड तय करके रखें, जिसका अर्थ हो आई लव यू। जब भी आप उनके सामने अपना कोड बोलेंगे या इशारों से दिखाएंगे तो उसका जवाब देने में उसे भी बहुत मजा आएगा। इस प्रकार का कोड पैरेंट्स या भाई-बहन आपस में बना सकते हैं।
7 फेवरेट बुक बनाएं
अपने बच्चे की किसी मनपसन्द किताब को स्पेशल बुक बनाएं ताकि रात को सोने से पहले वह कोई और कहानी सुनें या नहीं, पर उस किताब को वह जरूर पढ़ें। ऐसा करने से बच्चे की पढऩे के प्रति रूचि बढ़ेगी।
8 फॉयल से बने जानवर
फॉयल से बने जानवर देखने में बहुत सुंदर लगते हैं और बच्चों को यह बहुत पसंद भी आता है। आप इस फॉयल से उनके लिए कोई भी टॉयज बनाएं। अगर बच्चा छोटा है तो वह इसे स्कूल भी ले जा सकता हैं।
9 निकनेम रखें
आप चाहे तो अपने बच्चे का कोई नया नाम भी रख सकते हैं। जैसे- गुल्लू, मिमी, टीनू। नाम जितना ज्यादा बचकाना होगा उतना ही अच्छा लगेगा पर यह नाम केवल आप दोनों को पता होने चाहिए, क्योंकि इससे आपके बच्चे को स्पेशल महसूस होगा। अगर आपके बच्चे को यह आइडिया पसंद आता है तो आप दोनों रोज कोई नया नाम रख सकते हैं।
10 स्पेशल गाना
अपने बच्चे के लिए कोई खास गाना या कविता बनाएं, जो उसके नाम से शुरू होकर नाम पर खत्म हो। कोशिश करें कि गाने व कविता में उसके काम की तारीफ भी आए। आपके द्वारा बनाया गया स्पेशल गाना व कविता आपके बच्चे को आपके और करीब लाएगा।
हमें उम्मीद है कि इन सभी टिप्स से आपको कुछ मदद मिली होगी और भविष्य में आप खुद भी ऐसे कोई उपाय अपने बच्चों के लिए खोज सकेंगे। जिससे आप अपने बच्चों को रोज अपना प्यार बखूबी जता पाएं।
ये भी पढ़ें –
स्मार्टफोन पर पॉर्न देखते समय बर्ते ये सावधानियां
तो इसलिए महिलाओं को देखनी चाहिए पोर्न फिल्में
आप हमें ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
