अपने हाथों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए और हाथों को कोमल बनाने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। पार्लर जाकर मैनीक्योर भी करवाते हैं। लेकिन आजकल जब हम सभी घर पर ही हैं और लॉकडाउन की वजह से पार्लर भी बंद हैं ऐसे में अपने हाथों की देखभाल के लिए और हाथों को साबुन के प्रभाव से रूखा होने से बचने के लिए ये टिप्स अपना सकते हैं –

ऑलिव ऑयल से मसाज 

अपने हाथों की रोज़ रात में ऑलिव ऑयल से लगभग 5 मिनट तक मसाज करें। ऐसा करने से हाथों की डॉयनेस दूर होती है साथ ही ब्लड सर्क्युलेशन अच्छा होने मकई वजह से हाथ खूबसूरत दिखने लगते हैं। 

मॉइस्चराइज़ करें

हाथ धोने के बाद हर बार उन्हे मॉइस्चराइज़ करें। यदि संभव न हो तो रात में सोने से पहले हाथों में लोशन लगाना न भूलें।  ऐसे लोशन को चुनें जिसमे विटामिन बीऔर रेटिनोल हो। इन सामग्रियों के होने से लोशन लगाने के काफी लंबे समय बाद भी हाथों पर इसका असर बना रहता है और उन्हे ज्यादा समय तक कोमल बनाए रखने में मदद करती है।

बेसन व दही का पेस्ट 

बेसन में थोड़ा सा दही तथा हल्दी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए हाथों में लगाएं  बाद में हल्का सा रगड़ें और फिर सादे पानी से धो लें। इससे हाथों को कोमल बनाने में मदद मिलेगी। 

ग्लिसरीन और गुलाबजल का मिश्रण 

हाथ-पैर की त्वचा ज्यादा खुश्क है तो 1 चम्मच ग्लिसरीन को 100 मि.ली गुलाब जल में मिलाएं। इस मिश्रण  को लगाने से त्वचा में नमी आएगी और हाथों की स्किन शाइन भी करेगी। रात में ये मिश्रण जरूर लगाएं। 

नारियल तेल से मालिश 

नारियल तेल के बहुत से फायदे होते हैं उनमें से एक है हाथों का रूखापन दूर करना और हाथों को खूबसूरती प्रदान करना।  रोज जब भी आपको समय मिले अपने हाथों की नारियल तेल से मालिश जरूर करें। इससे डेड स्किन निकल जाएगी और हाथ मुलयमन हो जाएंगे। 

ये भी पढ़ें-

खूबसूरती को है निखारना तो लगाएं बेबी ऑयल

पार्लर नहीं जा पा रही हैं तो घर पर ऐसे बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती

स्किन से जुड़ी हर समस्या का समाधान है किचन के इन मसालों में

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।