एक्सपायर्ड दवाओं का भी हो सकता है ऐसा कमल का इस्तेमाल, जाने कैसे
कई बार बीमार पड़ने पर हम दवाइयों का सेवन करते हैं और उसके बाद कुछ दवाइयां बच जाती हैं जिनका कोई इस्तेमाल नहीं होता
Expiry Medicine Hacks: घर में इस्तेमाल होने वाले बहुत से सामान ऐसे होते हैं, जिनके इस्तेमाल की एक तारीख होती है जिसे हम एक्सपायरी डेट बोलते हैं। एक्सपायरी डेट के बाद उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ठीक ऐसे ही दवाइयों के साथ है,अब वो चाहे कैप्सूल हो गोली या किसी तरह का सिरप। कई बार बीमार पड़ने पर हम दवाइयों का सेवन करते हैं और उसके बाद कुछ दवाइयां बच जाती हैं जिनका कोई इस्तेमाल नहीं होता, कोशिश करें समय रहते अगर किसी जगह ये दवाइयां दी जा सकती हैं, जहां किसी के इस्तेमाल में आ सके वहां दें, ऐसा नहीं कर पाते हैं और इनकी एक्सपायरी डेट निकल जाती है, तो इन्हें फेंकना ही ठीक समझा जाता है ,
लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कमाल के हैक्स ले कर आये हैं जिनकी मदद से ये एक्सपायरी हो चुकी दवाएं भी हमारे घर पर ही शानदार तरीके से इस्तेमाल हो सकती हैं।
Also read: जानिए क्या है Expiry Date, बेस्ट बिफोर और यूज़-बाय डेट में फर्क
पानी में मिलाएं

सभी के घर में कुछ अलग अलग तरह के पेड़ पौधे होते हैं जिनकी देख रेख में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती। कभी कभी इनमे कीड़े लग जाते हैं और साथ में फंगस भी, पत्ते पीले पड़ कर ख़राब हो जाना भी आम सी बात है। इस परेशानी से बचने के लिए पौधे में दिए जाने वाले पानी में ये एक्सपायरी दवाएं पाउडर बना कर घोल दें और तब इस पानी का इस्तेमाल करें, धीरे धीरे आपको फर्क नज़र आने लगेगा।
प्रेस पर करें इस्तेमाल

घर में कपड़ों पर प्रेस करते वक़्त कई बार प्रेस जल जाती है और इस पर कपडे चिपक जाते हैं जिसकी वजह से अगली बार हम प्रेस का इस्तेमाल ही नहीं कर पाते हैं। अब इन सब दिक्कतों से बचना है बहुत आसान और मिनटों में आपकी प्रेस ऐसी चमक जाएगी, आपको यकीन ही नहीं होगा ये वही बेकार जले हुए निशान वाली प्रेस है। इसके लिए बस आपको एक्सपायरी पेरासिटामोल टेबलेट को गरम प्रेस पर सावधानी से हलके हाथों से रगड़ना है और साथ साथ में किसी सूती कपडे से इसे साफ़ करते जाना है इस तरह आप देखेंगे धीरे धीरे प्रेस बिलकुल चमक गयी है।
कपडे धोना हुआ आसान

कपडे धोते वक़्त सबसे मुश्किल होता है सफ़ेद कपड़ों की धुलाई करना। इन पर लगे दाग आसानी से नहीं निकलते हैं। कई बार तो इन्हें ड्राइक्लीन कराना पड़ता है। लेकिन अब आपको इतनी मेहनत करने की जरुरत नहीं है। गरम पानी में वाशिंग पाउडर मिला कर अच्छी तरह झाग बना लें और इसके बाद एक्सपायरी दवा का पाउडर बना कर इसमें मिला दें, गंदे और दाग लगे सफ़ेद कपडे को इस पानी में लगभग 15 मिनट भिगोने के बाद बाहर निकालें, सफ़ेद कपडा शान से चमचमा रहा होगा।
किचन, वाशरूम में भी करें उपयोग

एक्सपायरी डेट वाली कफ सिरप और दवाइयां मिला कर एक पतला घोल तैयार करें। अब इस घोल को किचन के सिंक या वाशबेसिन में डाल दें साथ में थोड़ा गरम पानी भी डालें। इस तरह किचन सिंक का पाइप भी चिकनाई रहित हो जाएगा और उसमें पनपे हुए बैक्टीरिया आदि भी जड़ से ख़तम हो जाएंगे। इसके बाद इसकी महक हटाने के लिए नीबू के छिलकों का स्प्रे बना कर पूरे स्प्रे कर दें सफाई के साथ साथ घर भी भीनी भीनी खुशबु से महक उठेगा।
