वेडिंग सीज़न में इन आसान हेयरस्टाइल से अपने लुक को बनाएं परफेक्ट: Easy Hairstyles
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हेयर स्टाइल लेकर आए हैं, जिसे आप कुछ ही मिनटों में बना सकती हैं और इन्हें कैरी करना भी आसान है।
Wedding Hairstyles: शादी के सीज़न में प्रत्येक महिला सुंदर दिखने की कोशिश करती है। वह खुद को संवारने के लिए नई-नई चीजें ट्राई करना पसंद करती है। लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए ज्वेलरी और आउटफिट के अलावा सही हेयर स्टाइल होना भी काफी जरूरी होता है। क्योंकि, इससे आपका ओवर ऑल लुक एन्हांस होता है। हालांकि, कई महिलाओं को सिंपल हेयर स्टाइल पसंद होते है। जिन्हें वो आसानी से कैरी कर पाती हैं। अगर इस शादी वाले सीज़न में आप ट्रेडिशनल लुक अपना रही हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हेयर स्टाइल लेकर आए हैं, जिसे आप कुछ ही मिनटों में बना सकती हैं और इन्हें कैरी करना भी आसान है।
सेमी कर्ल्ड ब्रेड विद ओपन हेयर

जिन भी महिलाओं के बाल लंबे और मोटे होते है, उनपर सेमी कर्ल्ड ब्रेड विद ओपन हेयर स्टाइल अच्छा लगता है। इसके लिए सबसे पहले खुले बालों में कंघी करें और दाएं और बाएं ओर की तरफ से थोड़े-थोड़े बाल लेकर पतला ब्रेड बनाएं। ब्रेड बनाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि ये सेमी के आकार में ही रहे। जब बालों में ब्रेड बन जाएं, तब इसे किसी फैंसी रबड़ बैंड से ब्रैड को बांधना ना भूलें। आप चाहें तो ऊपर से नीचे की तरफ से ब्रेड बना सकती हैं। ये देखने में अच्छे लगेंगे।
Also read: शादी सीज़न में 10 मिनट में बनाएं ये ब्रेड हेयर स्टाइल्स
मैसी हेयर बन को दें एक नया ट्विस्ट

अगर आप ट्रेडिशनल या कोई गाउन पहन रही हैं, तो मेसी बन हेयरस्टाइल बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। इसे बनाना काफी आसान है। इसके लिए आपके बालों की लंबाई थोड़ी अधिक होनी चाहिए। आप अपने बालों को हेयर रोलर्स की मदद से पहले वेवी लुक दें। या कर्लर्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।फिर उसका बन बना ले। उसके बाद कुछ बालों को आगे से निकालकर कर्ल कर लें। आप चाहें तो बन के साथ कोई डिजाइनर एक्सेसरीज भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
फ्रंट फ्रेंच नॉट हेयर स्टाइल

आप शादी सीज़न में फ्रंट फ्रेंच नॉट से आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने बालों में कंघी करें। फिर आगे से बालों का एक छोटा हिस्सा लेते हुए उसे दो भागों में लेकर चोटी बनाना शुरू करें। साथ ही में साइड में बालों की नॉट बनाती चलें। फिर बालों में रबर लगाकर बाकी के बालों को बांध लें और खुला ही छोड़ दें। ये हेयर स्टाइल सूट के साथ ज्यादा अच्छे लगते है।
ओपन हेयर विद हाई बन

खुले बालों में हाई बन बनाने के लिए आप अपने बालों में कंघी करें। फिर पने आगे के बालों को लें और इसका हाई बन बना लें। इसके बाद इसे हेयर पिन से पिनअप कर लें और बन को सेट होने दें। अब बन पर हेयर स्प्रे कर लें, ताकि बाल सही तरीके से सेट हो जाएं। अगर आप शादी सीज़न में स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो आपके ओपन हेयर विद बन हेयर स्टाइल परफेक्ट है।
