बेशक माधुरी दिक्षित आज फिल्मों से दूर हों, लकिन एक समय था जब वो हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में सर्वाधिक फीस लेने वाली एक्टर थी। ना कोई उन्हें डांस में टक्कर दे पाता था, न ही लुक्स में। वैसे ये वही दौर था जब माधुरी दिक्षित और संजय दत्त एक दूसरे को लेकर संजीदा हो रहे थे। प्यार ज्यादा परवान चढ़ता उसके पहले ही संजय दत्त को गैरजमानती वारंट के साथ पकड़ लिया गया और ये रिश्ता भी टूट गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

दरअसल माधुरी दिक्षित खुद को किसी भी तरह के कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रखने की कोशिश करती हैं और उनके फैन्स ये भली-भांती जानते हैं कि जब-जब माधुरी किसी कॉन्ट्रोवर्सी में पड़ी हैं, वो उस वाक्या से दूरी बना ही लेती हैं। संजय दत्त के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
कहा जाता है कि माधुरी ने संजय दत्त से सारे रिश्ते ऐसे तोड़े कि न सिर्फ उन्होंने प्रेस कॉन्फरेंस में ये कहा कि संजय से उनका कोई रिश्ता नहीं, बल्कि वो उनसे जेल में कभी मिलने भी कभी नहीं गई। आज जब संजय दत्त की बायोपिक पर जोर शोर से काम चल रहा है तो, ऐसी चर्चाएं हैं कि माधुरी दीक्षित नहीं चाहती कि इस फिल्म में उनसे जुड़ा कुछ भी दिखाया जाए।
लेकिन इस बात को माधुरी ने गलत बताते हुए एक एंटरव्यू में कहा है कि मुझे नहीं पता ऐसी अफवाहें कहां से उड़ रही हैं। किसी भी स्‍थिति में मुझे अब ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। इन बातों का अब कोई मतलब नहीं है। 
वैसे माधुरी की इस बात से हम भी पूरा इत्तेफाक रखते हैं कि बीती बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। 
 
 
ये भी पढ़े-